/sootr/media/media_files/cMtTVhMuxYduaCzuv0M6.jpg)
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में लगातार व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर हो रही चोरी की वारदातों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया है। इस बीच चोरों को पकड़ने के लिए राजगढ़ एसपी का एक आदेश सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उनका ये आदेश सुर्खियां बटोर रहा है। आदेश के अनुसार अब टीआई को दिनभर में सिर्फ 4 घंटे आराम मिलेगा। एसडीओपी भी चोरियों की विवेचना करेंगे।
टीआई को दिनभर में सिर्फ 4 घंटे आराम
दरअसल राजगढ़ एसपी ने एक आदेश जारी किया है और उनका ये आदेश चर्चा में है। आदेश में कहा गया है कि जिले के सभी थाना प्रभारी रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट गश्त करेंगे। इसके चार घंटे बाद यानी सुबह 10 बजे फिर अपने रूटीन काम करने के लिए थाने पहुंच जाएंगे। इसके अलावा जिले के सभी एसडीओपी भी अब चोरी और नकबजनी के मामलों की विवेचना करेंगे। नाइट गश्त के दौरान राजगढ़ कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी ये होगी कि वो गश्त में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों की जीपीएस लोकेशन लेकर एसपी को व्हाट्सएप करेंगे।
मकसद सिर्फ व्यवस्था को सुधारना है
एसपी राजगढ़ आदित्य मिश्रा ( SP Rajgarh Aditya Mishra ) ने बताया कि ये आदेश कुछ दिनों के लिए है। ऐसा कदम इसलिए उठाया जा रहा है ताकि चोरी और अन्य घटनाओं के पैटर्न को समझा जा सकें। इससे साफ हो जाएगा कि जिले की किस लोकेशन में
सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए और चोरों के मूवमेंट किन-किन इलाकों में हो रहे हैं। एसपी ने आगे कहा कि अगले आदेश तक मैं खुद भी रात में गश्त करूंगा और सुबह दस बजे अपने दफ्तर भी पहुंचुंगा।