/sootr/media/media_files/2024/12/09/VOwH5nuSIc4OBzcvtoTE.jpg)
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बालाघाट दौरे के पांच दिन बाद, सरकार ने स्पेशल डीजी एसटीएफ पंकज कुमार श्रीवास्तव को स्पेशल डीजी एंटी नक्सल ऑपरेशन की जिम्मेदारी सौंपी है। 1992 बैच के अनुभवी आईपीएस अधिकारी श्रीवास्तव पहले से ही एसटीएफ के प्रमुख पद पर कार्यरत थे। अब उनके पास एंटी नक्सल ऑपरेशन और एसटीएफ दोनों का प्रभार रहेगा।
इसके साथ ही, 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी आदर्श कांत शुक्ला को बालाघाट जिले में प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एंटी नक्सल ऑपरेशन के रूप में नियुक्त किया गया है। यह निर्णय मुख्यमंत्री के हालिया दौरे के दौरान नक्सल गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने की घोषणा के बाद लिया गया।
सीएम मॉनिट बैठक में खुलासा: 5 दिन में निपटने वाली 461 फाइलें रोकी गईं
मुख्यमंत्री की बैठक में अहम निर्देश
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 3 दिसंबर को बालाघाट के दौरे के दौरान अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा और गश्त को बढ़ाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सल गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए मुखबिर व्यवस्था को मजबूत करना बेहद जरूरी है। सीएम ने हॉक फोर्स, 36वीं बटालियन और अन्य स्पेशल फोर्स को सक्रिय रूप से जिम्मेदारी निभाने की बात कही। इस दौरान, आईजी संजय सिंह और एसपी नागेंद्र कुमार द्वारा नक्सल गतिविधियों के उन्मूलन के लिए बनाई गई योजनाओं का प्रेजेंटेशन दिया गया।
हरियाणा-पंजाब दौरे पर रहेंगे CM मोहन यादव, जानें कार्यक्रम
राजनीतिक और प्रशासनिक भागीदारी
बैठक में बालाघाट जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह, पशुपालन राज्यमंत्री लखन पटेल, सांसद भारती पारधी, विधायक गौरव पारधी, राजकुमार कर्राहे, मधु भगत, विक्की पटेल, पूर्व मंत्री रामकिशोर कावरे और प्रदीप जायसवाल समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक