स्पेशल ट्रेन : इन स्टेशन से इस ट्रेन में यात्रा करने से आपका सफर होगा आसान

रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए इन स्टेशनों के बीच स्पेशल ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया है। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना स्टेशनों से होकर जाएगी... 

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

स्पेशल ट्रेन : रेल प्रशासन ने यात्रियों के लिए स्पेशल गाड़ी संख्या 01043/01044 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेलने के इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना स्टेशनों से होकर चल रही है।  

ऐसे चलेगी ये साप्ताहिक ट्रेन...

  • गाड़ी संख्या 01043 एलटीटी से समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन 24 जुलाई को एलटीटी स्टेशन से दोपहर 12:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन इटारसी मध्यरात्रि में 00:20 बजे, पिपरिया 01:40 बजे, जबलपुर 04:30 बजे, कटनी सुबह 07:00 बजे, मैहर 07:42 बजे, सतना 08:25 बजे और रात्रि 21:15 बजे समस्तीपुर स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर से एलटीटी स्पेशल ट्रेन 25 जुलाई को समस्तीपुर स्टेशन से रात 23:20 बजे चलकर अगले दिन सतना दोपहर 12:10 बजे, मैहर 12:48 बजे, कटनी 13:30 बजे, जबलपुर 15:25 बजे, पिपरिया 18:00 बजे, इटारसी 19:55 बजे और तीसरे दिन सुबह 07:40 बजे एलटीटी स्टेशन पहुंचेगी।

ऐसे रहेगी कोच व्यवस्था...

इस गाड़ी में 12 शयनयान श्रेणी, 10 सामान्य श्रेणी और 2 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे।

गाड़ी के हॉल्ट...  

यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन