स्पेशल ट्रेन : रेल प्रशासन ने रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच यह स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल के बीच एक-एक ट्रिप सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे के सतना, कटनी, जबलपुर और इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर जाएगी।
इन स्टेशनों पर इतनी बजे पहुंचेगी...
- गाड़ी संख्या 05557 रक्सौल-एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 6 अगस्त को रक्सौल स्टेशन से 19:15 बजे चलकर, अगले दिन सतना 11:10 बजे, कटनी 12:25 बजे, जबलपुर 14:05 बजे, इटारसी 17:40 बजे और तीसरे दिन 05:50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्टेशन पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 05558 एलटीटी-रक्सौल सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 8 अगस्त को एलटीटी स्टेशन से 07:55 बजे चलकर, इटारसी 18:40 बजे, जबलपुर 22:20 बजे, कटनी 23:50 बजे, सतना मध्य रात्रि 01:15 बजे और सायं 16:50 बजे रक्सौल स्टेशन पहुंचेगी।
ऐसे रहेंगे कोच कंपोजीशन...
इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय, वातानुकूलित तृतीय, शयनयान और सामान्य श्रेणी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
इन स्टेशनों पर रुकेगी गाड़ी
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में बैरगनियां, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्ज़ापुर, प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खन्डवा, भुसावल, मनमाड एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी।
स्पेशल ट्रेन के रुकने और समय के बारे में अधिक जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें