MP से कुंभ मेले के लिए चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरा शेड्यूल

प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेले में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु शामिल होंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार सभी राज्यों से स्पेशल ट्रेनों का संचालन करा रही है। जानें पूरा ट्रेन शेड्यूल इस लेख में...

author-image
Siddhi Tamrakar
एडिट
New Update
mahakumbh SPEACIAL train
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेले में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु शामिल होंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार सभी राज्यों से स्पेशल ट्रेनों का संचालन करा रही है, जिससे उन्हें आने जाने में किसी तरह की तकलीफ का सामना ना करना पड़े। इसी क्रम में रेलवे राजधानी भोपाल से प्रयागराज कुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन कराने जा रही है। आइए जानते हैं मध्य प्रदेश के किन-किन रेलवे स्टेशनों से होकर जाएंगी ये ट्रेनें।

एमपी से गुजरने वाली ये ट्रेनें 2 महीने तक रहेंगी कैंसिल, देखें लिस्ट

इंदौर-प्रयागराज कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन की डिटेल्स

गाड़ी संख्या 09333 इंदौर-प्रयागराज कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन 26 दिसंबर 2024 को रात 10 बजे इंदौर स्टेशन से रवाना होगी। वहीं, अगले दिन रात 2:40 बजे भोपाल मंडल के संत हिरदाराम नगर, सुबह 6 बजे बीना और अन्य स्टेशनों से होते हुए शाम 5 बजे प्रयागराज स्टेशन पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना और मानिकपुर जैसे स्टेशनों पर रुकेगी।

गोवा में New Year Party करने जेब कर लें ढीली, टिकट की कीमत हुई दोगुनी

मुंबई सेंट्रल-प्रयागराज कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन की डिटेल्स

गाड़ी संख्या 09013 मुंबई सेंट्रल-प्रयागराज कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 26 दिसंबर 2024 को सुबह 11 बजे मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन रात 1:40 बजे भोपाल मंडल के संत हिरदाराम नगर, सुबह 4:30 बजे बीना और अन्य स्टेशनों से होते हुए शाम 4:30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। इस ट्रेन का रास्ते में बोरिवली, पालघर, वापी, वलसाड, उधना, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी, सतना और मानिकपुर स्टेशनों पर ठहराव होगा।

sankalp 2025

भोपाल मंडल से गुजरेंगी ये अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, देखें पूरा शेड्यूल

बेंगलुरु-प्रयागराज कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन की डिटेल्स

गाड़ी संख्या 06577 बेंगलुरु-प्रयागराज कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 26 दिसंबर 2024 को रात 11 बजे बेंगलुरु स्टेशन से रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 3:20 बजे भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर रुकेगी और रास्ते के दूसरे स्टेशनों से होते हुए दोपहर 1:30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव कृष्णराजपुरम, बंगारपेट, जोलारपेट्टई, काटपाड़ी, रेणिगुंटा, गुडूर, विजयवाड़ा, वारंगल, बल्हारशाह, नागपुर, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना और मानिकपुर स्टेशनों पर होगा।

नोट- रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा में किसी परेशानी से बचने के लिए, ऑफिशियल रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से ट्रेन की सही स्टेटस की जानकारी लेकर ही अपनी यात्रा शुरू करें।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News मध्य प्रदेश स्पेशल ट्रेन Train update Indian Railway News मध्य प्रदेश समाचार प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025