कर्मचारी चयन मंडल : लंबे इंतजार के बाद ईएसबी इस महीने करेगी दो भर्ती परीक्षाओं का आयोजन

मध्य प्रदेश में युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन मंडल द्वारा सितंबर में दो परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का भी आयोजन किया जाएगा।

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
एडिट
New Update
ईएसबी भर्ती परीक्षा
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। कर्मचारी चयन मंडल ( ईएसबी ) द्वारा आयोजित की जाने वाली दो परीक्षाएं सितंबर महीने में कराई जाएंगी। इसके साथ ही बोर्ड ने गृह विभाग के अंतर्गत पुलिस कांस्टेबल कार्यपालिक की भर्ती परीक्षा 2023 के सेकंड राउंड के शारीरिक दक्षता परीक्षा ( पीईटी ) की तारीख भी घोषित कर दी है।

  • गर्भकाल …
  • मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…
  • कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…
  • आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं…. 
  • इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…

https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867

दस शहरों में आयोजित होगी पीईटी की परीक्षा

पुलिस कांस्टेबल कार्यपालिक की भर्ती परीक्षा 2023 के सेकंड राउंड के पीईटी का आयोजन दस शहरों में किया जाना है। इसमें भोपाल, इंदौर, सागर, रीवा, बालाघाट, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम और मुरैना शामिल है। इन शहरों में 23 सितंबर से 9 नवंबर तक पीईटी आयोजित की जाएगी।

ये खबर भी पढ़िए...सीएम यादव का युवाओं को बड़ा तोहफा, 2 लाख पदों पर होगी बंपर भर्ती

सितंबर महीने में आयोजित होंगी दो परीक्षाएं

ईएसबी द्वारा इस वर्ष 2024 में कुल 9 परीक्षाएं होनी हैं। अभ्यर्थियों को लंबे समय से इन परीक्षाओं का इंतजार था। इनमें मुख्य रूप से समूह 3 व 4 की परीक्षाएं, महिला बाल विकास पर्यवेक्षक परीक्षा आदि शामिल हैं। वहीं इन परीक्षओं में से कुछ परीक्षाएं अगस्त-सितंबर में होनी थी, इन परीक्षाओं के लिए तिथि भी घोषित कर दी गई थी, लेकिन यह परीक्षा आयोजित ही नहीं की गई। अब इन परीक्षाओं में से दो की परीक्षा सितंबर में आयोजित की जानी है। जिसमें प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट शामिल है। यह परीक्षा 13 सितंबर तक आयोजित होगी। वहीं इस महीने ग्रुप 3 से भी जुड़ी भर्ती परीक्षा होनी है।

ये खबर भी पढ़िए...ईएसबी ने जारी किया मध्य प्रदेश की सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया का शेड्यूल, अगस्त से शुरू होगी परीक्षा

अक्टूबर से अगले साल जनवरी तक ये भर्ती परीक्षाएं प्रस्तावित

परीक्षा का नाम परीक्षा का प्रकार प्रस्तावित माह
समूह-1 उपसमूह-3 मेडिकल सोशल वर्कर व अन्य समकक्ष पद रिक्रूटमेंट टेस्ट अक्टूबर
महिला बाल विकास पर्यवेक्षक परीक्षा  रिक्रूटमेंट टेस्ट  अक्टूबर
समूह-2 उपसमूह-3 स्वच्छता निरीक्षक व समकक्ष पदों हेतु भर्ती परीक्षा रिक्रूटमेंट टेस्ट  नवंबर
समूह-2 उपसमूह 4 सहायक संपरीक्षक व समकक्ष पदों हेतु भर्ती परीक्षा रिक्रूटमेंट टेस्ट   नवंबर
सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक चयन परीक्षा रिक्रूटमेंट टेस्ट दिसंबर
वनरक्षक, क्षेत्र रक्षक एवं जेल प्रहरी परीक्षा रिक्रूटमेंट टेस्ट  जनवरी 2025

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Madhya Pradesh मध्य प्रदेश GOVERMENT JOB ईएसबी new goverment jobs ईएसबी परीक्षा शेड्यूल ईएसबी परीक्षा कैलेंडर