कर्मचारी चयन मंडल : लंबे इंतजार के बाद ईएसबी इस महीने करेगी दो भर्ती परीक्षाओं का आयोजन
मध्य प्रदेश में युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन मंडल द्वारा सितंबर में दो परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का भी आयोजन किया जाएगा।
मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। कर्मचारी चयन मंडल ( ईएसबी ) द्वारा आयोजित की जाने वाली दो परीक्षाएं सितंबर महीने में कराई जाएंगी। इसके साथ ही बोर्ड ने गृह विभाग के अंतर्गत पुलिस कांस्टेबल कार्यपालिक की भर्ती परीक्षा 2023 के सेकंड राउंड के शारीरिक दक्षता परीक्षा ( पीईटी ) की तारीख भी घोषित कर दी है।
पुलिस कांस्टेबल कार्यपालिक की भर्ती परीक्षा 2023 के सेकंड राउंड के पीईटी का आयोजन दस शहरों में किया जाना है। इसमें भोपाल, इंदौर, सागर, रीवा, बालाघाट, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम और मुरैना शामिल है। इन शहरों में 23 सितंबर से 9 नवंबर तक पीईटी आयोजित की जाएगी।
ईएसबी द्वारा इस वर्ष 2024 में कुल 9 परीक्षाएं होनी हैं। अभ्यर्थियों को लंबे समय से इन परीक्षाओं का इंतजार था। इनमें मुख्य रूप से समूह 3 व 4 की परीक्षाएं, महिला बाल विकास पर्यवेक्षक परीक्षा आदि शामिल हैं। वहीं इन परीक्षओं में से कुछ परीक्षाएं अगस्त-सितंबर में होनी थी, इन परीक्षाओं के लिए तिथि भी घोषित कर दी गई थी, लेकिन यह परीक्षा आयोजित ही नहीं की गई। अब इन परीक्षाओं में से दो की परीक्षा सितंबर में आयोजित की जानी है। जिसमें प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट शामिल है। यह परीक्षा 13 सितंबर तक आयोजित होगी। वहीं इस महीने ग्रुप 3 से भी जुड़ी भर्ती परीक्षा होनी है।