डेढ़ करोड़ सदस्य बनाने का टारगेट फिर भी छंटनी होगी, बीजेपी सदस्यता अभियान पर वीडी शर्मा को क्यों लेना पड़ा ये फैसला

बीजेपी के सदस्यता अभियान का पहला चरण पूरा हो गया है। मध्यप्रदेश में पहले चरण में सदस्यता का आंकड़ा एक करोड़ को पार कर गया। अब वीडी शर्मा ने इसको लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया है।

Advertisment
author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
BJP में छंटनी!
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बीजेपी के सदस्यता अभियान का पहला चरण पूरा हो गया है। 1 सितंबर से शुरू हुए इस अभियान में मध्यप्रदेश ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है। इस सदस्यता अभियान के पहले चरण में उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर रहा है। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने इस साल डेढ़ करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। पहले चरण में सदस्यता का आंकड़ा एक करोड़ को पार कर गया है। बुधवार को महासदस्यता अभियान के दिन भाजपा ने 15 लाख सदस्य बनाए। अभियान को अच्छा रिस्पॉंस मिलने के बाद भी बीजेपी ने अचानक से नए सदस्यों की छंटनी करने का मन बना लिया है। आखिर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को यह फैसला क्यों लेना पड़ा...? 

ये भी पढ़ें...बीजेपी सदस्यता अभियान में नंबर वन पर चल रहे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय रातों रात लक्ष्य से हो गए दूर, मेंदोला भी पिछड़े

दरअसल इस दिन सदस्यता के लिए भाजपा के दिग्गजों ने पूरी ताकत झोंक दी थी। मुख्यमंत्री, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष ने गली-गली जाकर सदस्य बनाए हैं। आपको बता दें कि बीजेपी की सदस्यता लेने की प्रक्रिया बेहद आसान है जिसके कारण कई असामाजिक और अपराधिक तत्व भी पार्टी में शामिल हो गए हैं। मध्यप्रदेश अब बीजेपी को लग रहा है कि इससे उसकी छवि खराब हो सकती है। ऐसे में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने इसको लेकर एक ऐलान कर दिया है।

वीडी शर्मा ने क्या कहा?

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ( State President VD Sharma ) ने ऐसे सदस्यतों को पार्टी से बाहर करना का फैसला किया है, जिनका पहले से आपराधिक इतिहास रहा है। इसके लिए पार्टी बूथ स्तर पर सदस्यों की जांच कर नए सदस्यों की छंटनी करेगी। वीडी शर्मा ने कहा कि बूथ स्तर पर ही नए सदस्यों का सत्यापन किया जाएगा। आपको बता दें कि पिछली बार बीजेपी  ने मध्य प्रदेश में 95 लाख सदस्य बनाए थे। मिस्ड कॉल के अलावा क्यूआर कोड स्कैन करके भी पार्टी की सदस्यता लेने का मौका दिया गया है। इसके अलावा नमो एप और पार्टी की वेबसाइट पर जाकर भी लोग पार्टी सदस्यता ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें...बीजेपी सदस्यता अभियान में नगर निगम के आउटसोर्स कर्मचारियों को लगाया, कांग्रेसी बोले- क्या पार्टी में कार्यकर्ताओं की कमी ?

एक करोड़ सदस्य पूरे होने पर सीएम दी थी बधाई

सीएम मोहन यादव ने पहले चरण में सदस्यता का आंकड़ा एक करोड़ को पार होने पर X पर लिखा था, भाजपामय मध्यप्रदेश! भारतीय जनता पार्टी के प्रति विश्वास और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व का परिणाम है कि मध्यप्रदेश में सदस्यता अभियान 2024 के तहत सिर्फ 22 दिनों में भाजपा की सदस्यता का आंकड़ा एक करोड़ को पार करने में सफल रहा है। सभी समर्पित कार्यकर्ताओं का हार्दिक अभिनंदन। 

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से यह जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था, सदस्यता अभियान के तहत मध्य प्रदेश में अब तक एक करोड़ से ज्यादा ( 1,00,14,429 ) लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। दिन-रात अथक परिश्रम करने वाले सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं अभिनंदन।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश बीजेपी का सदस्यता अभियान वीडी शर्मा एमपी बीजेपी सदस्यता अभियान बीजेपी सदस्यता अभियान एमपी बीजेपी चीफ वीडी शर्मा एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा एमपी बीजेपी का फैसला मोहन यादव