/sootr/media/media_files/2024/12/06/xHWfMmmCDxNAhVWAahgg.jpg)
नीरज सोनी @ छतरपुर
मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जिले के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं के एक छात्र ने अपने ही प्रिंसिपल को गोली मार दी है। इस घटना में प्रिंसिपल की मौत हो गई। खबरों के मुताबिक, हत्या करने के बाद आरोपी छात्र प्रिंसिपल का स्कूटी लेकर मौके से फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने प्रिंसिपल के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।
नाबालिग छात्रा ने दिया नवजात को जन्म, श्मशान घाट में मिला शव
12वीं कक्षा में पढ़ता है छात्र
मिली जानकारी के अनुसार छतरपुर जिले के धमोरा हायर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं में पढ़ने वाले एक छात्र ने प्रिंसिपल पुष्पेंद्र सक्सेना को उस समय सिर में गोली मार दी, जब वे स्कूल में ही बाथरूम गए थे। उसी स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र ने उनका पीछा करते हुए उनके सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हालांकि, हत्या के पीछे की असली वजह अभी पता नहीं चल पाई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी छात्र के पास हथियार कहां से आया और उसने यह अपराध क्यों किया। फिलहाल आरोपी छात्र फरार है और एडिशनल एसपी विक्रम सिंह और एसएसपी अमन मिश्रा मौके पर मौजूद हैं।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, मध्य प्रदेश में उमड़ा आक्रोश
दूसरे टीचर ने क्या बताया?
इस मामले को लेकर स्कूल में पढ़ाने वाले अन्य शिक्षकों ने बताया कि अचानक गोली चलने की आवाज आई और किसी को कुछ समझ नहीं आया। इससे पहले कि हम कुछ समझ पाते, एक छात्र बाथरूम से भागता हुआ बाहर आया। जब हमने अंदर जाकर देखा तो प्रिंसिपल का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। घटना के तुरंत बाद स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को घर भेज दिया गया। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस गहन जांच में लग गई है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक