राजधानी भोपाल में 14 वर्षीय स्कूली छात्र ने स्कूल के हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, और शव को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। परिजनों ने बताया कि शाम 5 बजे के आसपास ही उनकी फोन पर बात हुई थी।
ये खबर भी पढ़िए...कोटा में एक और छात्र ने मौत को लगाया गले, 24 घंटे में दूसरी आत्महत्या
सेंट जोसेफ स्कूल का मामला
दरअसल ये पूरा मामला भोपाल के देहात के परवलिया सड़क थाना क्षेत्र के सेंट जोसेफ स्कूल का है। ग्रामीण क्षेत्र के सेंट जोसेफ स्कूल के नाबालिग छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि स्कूल परिसर में बने हॉस्टल के कमरे में छात्र का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। मृतक का नाम वंश कुशवाहा है वो कक्षा आठवीं का छात्र था। जो ऐशबाग का रहने वाला है। छात्र हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था।
ये खबर भी पढ़िए...BJP नगर महामंत्री ने की आत्महत्या, लाइसेंसी पिस्टल से खुद को मारी गोली
डिप्रेशन में था छात्र
बताया जा रहा मृतक छात्र डिप्रेशन में था। घटना के बाद स्कूल परिसर में पुलिस बल तैनात किया गया है। हत्या या आत्महत्या मामले की जांच में पुलिस कर रही है। इसके साथ ही सेंट जोसेफ स्कूल से पुलिस ने जांच के लिए डीवीआर, सीसीटीवी फुटेज सबूत के तौर पर हिरासत में लिए। वहीं मृतक छात्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासा।
ये खबर भी पढ़िए...बेटे की ख्वाहिश सुनकर पैरेंट्स ने कर ली आत्महत्या, जानकर रह जाएंगे दंग
योगा क्लास के बाद की आत्महत्या
वंश मंगलवार शाम योगा क्लास अटैंड कर अपने रूम में आया। रूम से पानी की बॉटल लेकर उसे भरने बाहर आया। बॉटल भरने के बाद रूम में लौट गया। इसके बाद उसके रूम में रहने वाले तीन अन्य बच्चे मैस में खाना खाने चले गए। लौटकर देखा तो वंश फांसी लगा चुका था। रूम का गेट बाहर से खुला था। हालांकि, रूम के ठीक सामने सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। जिसे पुलिस ने चेक किया, वंश के रूम में कोई आते-जाते नहीं दिखा है।
ये खबर भी पढ़िए...इंदौर में डीएफओ सोलंकी ने की आत्महत्या, कारणों का खुलासा नहीं
छात्र के पिता का आरोप
मृतक के पिता का आरोप है कि घटना शाम करीब साढ़े सात बजे की है। हमें लगभग साढ़े नौ बजे सूचना मिली। जब अस्पातल पहुंचे तो बेटे को स्ट्रेचर पर देखा। अस्पताल वाले इलाज नहीं कर रहे थे, तो हॉस्टल स्टाफ उसे दूसरे अस्पताल क्यों नहीं ले गया। बुधवार दोपहर जब पीएम हुआ तब भी स्कूल और हॉस्टल से कोई नहीं आया।