शिक्षा नगरी कोटा में छात्रों की आत्महत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शिक्षा के अलग-अलग शहरों से कोटा पहुंचने वाले कोचिंग स्टूडेंट सुसाइड कर रहे हैं। शनिवार को फिर एक और दुखद खबर सामने आई, यहां जवाहर नगर क्षेत्र में रहकर जेईई मेंस की तैयारी कर रहे स्टूडेंट ने बेडशीट से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जेईई मेंस का एग्जाम 22 जनवरी को है, उसके पहले छात्र ने मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं छात्र के परिवार के लोग भी कोटा पहुंच चुके हैं। आत्महत्या का 24 घंटे में यह दूसरा मामला है।
जेईई की तैयारी कर रहा था मनन जैन
बताया जा रहा है कि बूंदी निवासी छात्र मनन जैन पिता मनीष जैन कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में रहकर 12वीं कक्षा की पढ़ाई के साथ में जेईई मेंस की भी पढ़ाई कर रहा था। छात्र के परिजन ने बताया कि मनन जैन अपने नाना नानी के घर में मौसी के बेटे के साथ रह रहा था। शनिवार की सुबह जब मनन ने परिवार के लोगों फोन रिसीव नहीं किया तो परिजनों ने पास में रहने वाले छात्र को देखने के लिए भेजा। जहां छात्र ने देखा कि मनन फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। इसके बाद मनन की मौत की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे तो वह फंदे पर लटका शव मिला।
MP में अतुल सुभाष जैसा केस, इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर शख्स ने दी जान
बेडशीट से फांसी लगाकर आत्महत्या
छात्र की आत्महत्या की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर एमबीएस अस्पताल के मोर्चरी पर रखा है। इधर, मौत से दुखी परिजनों ने मनन जैन के नेत्रदान की मंजूरी दी है। लेकिन पोस्टमार्टम कराने से मना किया है। जवाहर नगर थाना प्रभारी ने बताया मृतक छात्र मनन जैन ने बेडशीट से फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड किया है। छात्र जवाहर नगर के L- 8 मकान में रहता था। परिजनों ने पीएम करवाने से इनकार किया है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।
Whatsapp status पर पत्नी ने किया रिप्लाई, पति ने दुखी होकर दी जान
माता-पिता का इकलौता बेटा था मनन
परिजन ने बताया कि मनन जैन जेईई मेंस की तैयारी कर रहा था। वह पढ़ाई में बहुत इंटेलिजेंट और धार्मिक था। वह माता-पिता का इकलौता बेटा था। वह 3 साल से नाना- नानी के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा था। उसका 22 जनवरी को जेईई मेंस का एग्जाम भी था। उसका सपना आईआईटी करना था। मनन ने शुक्रवार को परिजन से बात की थी। हमें बिल्कुल नहीं लगाता था वह यह ऐसा कदम उठाएगा। मनन पिता मनीष जैन का व्यापार है। मनन की मौत से परिवार में शोक की लहर है।
12वीं से ही करने लगा था UPSC की तैयारी... ऐसा क्या हुआ कि लगा ली फांसी
एक दिन पहले ओडिसा के छात्र ने दी जान
कोटा में एक दिन छात्र की सुसाइड का यह दूसरा मामला आया है। इसके पहले ओडिया ओडिशा के मयूरभंज जिला निवासी अभिजीत गिरी ने आत्महत्या की थी। छात्र के परिजन कोटा पहुंचे थे। जिन्हें पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया गया। अभिजीत नीट की तैयारी कर रहा था। बता दें कि कोटा में सुसाइड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्टूडेंट में मानसिक तनाव साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। जनवरी में अब तक चार छात्र सुसाइड कर चुके हैं। जिसमें तीन छात्र जेईई की तैयारी कर रहे थे। एक छात्र के सुसाइड नोट में माता-पिता की उम्मीद पर खरा नहीं उतरने की बातों का जिक्र किया था।
ऑटो की चोरी बनी जान की दुश्मन, हादसे में चोर की मौत, जानें पूरा मामला