BHOPAL. मध्य प्रदेश के बैतूल में एक चोर की चोरी उसकी आखिरी चोरी साबित हुई। यहां चोर ने लोडिंग ऑटो चुराया और तेज रफ्तार में लेकर भाग निकला। इस दौरान ऑटो चलाते हुए वह हादसे का शिकार हो गया और उसकी जान चली गई। लेकिन उसे वाहन करने चोरी का फल कुछ ही देर में मिल गया। करनी का फल भी ऐसा कि उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। दरअसल, चोरी के भागने के दौरान तेज रफ्तार ऑटो हादसे का शिकार हो गया। जिसमें चोर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने शव की शिनाख्त रेहान उर्फ बिट्टू निवासी भोपाल के रूप में की है।
जानें पूरा मामला
दरअसल, यह घटना बैतूल के सारणी थाना क्षेत्र के पाथाखेड़ा की है। यहां रात करीब 3 बजे, संतोष कुमार नाम के व्यक्ति का लोडिंग घर के सामने लोडिंग ऑटो चोरी हो गया। और साथ ही यह भी जानकारी मिली कि वह ऑटो हादसे का शिकार हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
चलती कार में बना रहे थे रील, नहर में गिरने से 2 दोस्तों की मौत, 1 घायल
पेड़ से टकराया तेज रफ्तार ऑटो
बताया जा रहा है कि ऑटो चोरी करने के बाद चोर तेज रफ्तार में ऑटो चलाकर ले जा रहा था। इस दौरान पाथाखेड़ा और कालीमाई के बीच ऑटो अचानक बेकाबू हो गया। इसके ऑटो एक पेड़ से टकराते हुए दूसरे पेड़ से टकराया। इस हादसे में ऑटो चला रहे चोर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में ऑटो छतिग्रस्त हो गया, टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो दो हिस्सों में टूट गया।
चोरों ने गहने-नकदी नहीं बल्कि, 35 कबूतर चुराए, पुलिस तलाश में जुटी
मोबाइल फोन बरामद, शव की हुई शिनाख्त
पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली, तो वे तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन मृतक की जेब से कोई पहचान पत्र नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान कर पाना मुश्किल हो गया। हालांकि, घटनास्थल से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसके आधार पर पुलिस ने मृतक की पहचान भोपाल निवासी रेहान उर्फ बिट्टू के रूप में की।
चोर को पकड़ने पुलिस ने लगवाए गुमशुदगी के पोस्टर, ऐसे किया गिरफ्तार
मामले को लेकर जांच में जुटी पुलिस
मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है, और पोस्टमार्टम परिजनों की उपस्थिति के बाद किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि क्या वह अकेला था या उसके साथ और कोई था।
तांत्रिक बोला रूठी हैं लक्ष्मीजी, तो फिजियोथेरेपिस्ट ने चुरा ली मूर्ति