चलती कार में बना रहे थे रील, नहर में गिरने से 2 दोस्तों की मौत, 1 घायल

भोपाल में तीन दोस्त चलती कार में मोबाइल से रील बना रहे थे, इसी दौरान कार बेकाबू होकर नहर में जा गिरी। हादसे में 2 दोस्तों ने मौके पर दम तोड़ दिया। जबकि एक युवक घायल हो गया।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
bhopal car accident two dead one injured

भोपाल में कार हादसा। Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. राजधानी भोपाल के कोलार क्षेत्र में एक कार बेकाबू होकर नहर में गिर गई, हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के समय तीनों दोस्त कार में घूम कर रहे थे और चलती कार में मोबाइल से वीडियो बना रहे थे। इस दौरान कार बेकाबू होकर गहरी नहर में जा गिरी। दोनों शव को कार का कांच तोड़कर बाहर निकाला गया।

चलती कार में वीडियो बना रहे थे युवक

जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार की रात कोलार निवासी 25 वर्षीय पलाश गायकवाड़, 22 वर्षीय विनीत और 24 वर्षीय पीयूष गजभिए कार में घूमने के लिए निकले थे। कार सवार सभी दोस्त चलती गाड़ी में स्नैप चैट पर रील बना रहे थे, इस दौरान करीब 11:30 बजे अचानक कार अनियंत्रित होकर इनायतपुरा स्थित नहर में जा गिरी। हादसे में पलाश और विनीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीयूष गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। कार के कांच तोड़कर दोनों युवकों के शवों को बाहर निकाला गया।

सागर में सड़क हादसा, 4 मजदूरों की मौत, बोलेरो के उड़ गए परखच्चे

PWD कर्मचारी थे पलाश और विनीत

पुलिस ने बताया कि पलाश गायकवाड़ और विनीत दोनों पक्के दोस्त थे और दोनों को लोक निर्माण विभाग में ग्रेड 4 कर्मचारी थे। उनकी अनुकंपा नौकरी मिली थी। जबकि पीयूष गजभिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। बताया जा रहा कार विनीत चला रहा था। फिलहाल घायल पीयूष का इलाज हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

25 फीट नीचे खाई में गिरी तेज रफ्तार कार, 2 SECL अफसरों की मौत

कांच तोड़कर निकाले गए दोनों के शव

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि पुलिस समय पर पहुंच जाती, तो शायद दोनों युवकों की जान बचाई जा सकती थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया दोनों युवकों के शव कार का कांच तोड़कर बड़ी मुश्किल से बाहर निकाले। इसके साथ ही, मृतक विनीत के परिजन ने बताया कि पुलिया की संकरे आकार की वजह से यह हादसा हुआ। पुलिया पर बैरिकेडिंग भी नहीं थी, जो इस दुर्घटना का कारण बनी।

धार में आग का गोला बनी चलती कार, लॉक हुआ गेट, जिंदा जला चालक

घायल पीयूष गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती

पुलिस ने बताया कि पीयूष गजभिए के बयान दर्ज नहीं हो सके हैं, लेकिन सूचना के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। हादसे में घायल पीयूष का इलाज चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं दोनों शव का पोस्टमार्टम हमीदिया अस्पताल में कराया गया है। पुलिस ने हादसे को लेकर जांच शुरू कर दी है।

श्री सीमेंट भरे ट्रक ने तीर्थ यात्रियों को कुचला , 2 बच्चों की मौत

एमपी न्यूज Bhopal News भोपाल न्यूज मध्य प्रदेश Car accident सड़क हादसा नहर में समाई कार