25 फीट नीचे खाई में गिरी तेज रफ्तार कार, 2 SECL अफसरों की मौत

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बड़ा हादसा हुआ है।एक बेकाबू कार 25 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में दो एसईसीएल अफसरों की मौत हो गई। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
High speed car fell into ditch 25 feet below 2 SECL officers died korba
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बड़ा हादसा हुआ है।एक बेकाबू कार  25 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में दो एसईसीएल अफसरों की मौत हो गई। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि एसईसीएल कर्मचारी कुसमुंडा से सूरजपुर जा रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई।

नक्सलियों ने किया प्रेशर IED ब्लास्ट, फोर्स ने 3 आतंकी मार गिराए

कई पलटी खाकर गिरी कार

हादसा इतना भयंकर था कि कार कई बार पलटी खाकर गहरी खाई में गिरी। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे में मरने वालों की पहचान गणेश प्रजापति (35) और रुद्रेश्वर गोड (35) के रूप में हुई है। दोनों हादसे के दौरान कार के नीचे डाब गए थे। मृतक रुद्रेश्वर केबल विभाग में पदस्थ था। वहीं  गणेश कुसमुंडा एसईसीएल में सीपीएल विभाग में काम करता था।

फर्जी डिग्री वाले छत्तीसगढ़ संवाद के प्रकाशन विशेषज्ञ, अनुभव न योग्यता


सूरजपुर जा रहे थे कर्मचारी

मिली जानकारी के मुताबिक, चारों कर्मचारी आज यानी (शनिवार, 4 जनवरी 2025) सुबह कुसमुंडा से सूरजपुर श्री नगर कोटपटना जा रहे थे। इसी दौरान मदनपुर घाटी के पास कार अनियंत्रित होकर 25 फीट नीचे खाई में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि, कार कई बार पलटी खा गई। जिससे एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। राहगीरों की मदद से घायलों को बाहर निकला गया और तत्काल 108 के जरिए अस्पताल ले जाया गया। जहां दोनों घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कवासी लखमा ED दफ्तर से बाहर आए, बेटे और बहू का संपत्ति की डिटेल मांगी

FAQ

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हुए हादसे में कितने लोगों की मौत हुई और कितने घायल हुए?
हादसे में दो एसईसीएल अफसरों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
हादसा कहां और कैसे हुआ?
हादसा मदनपुर घाटी के पास हुआ। एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर 25 फीट गहरी खाई में गिर गई और कई बार पलटी खाई।

 

देशी शराब बनाने वालों को मिलेगा बढ़ावा, मनपसंद एप के ग्राहकों की प्राइवेसी का खास ख्याल

Chhattisgarh News CG News Korba News Road Accident Car accident chhattisgarh road accident korba news in hindi chhattisgarh news update Chhattisgarh news today cg news update cg news hindi cg news today cg road accident car accident in korba