श्री सीमेंट भरे ट्रक ने तीर्थ यात्रियों को कुचला , 2 बच्चों की मौत
Dharsiwan Road Accident : धमतरी का साहू परिवार अमरकंटक की यात्रा कर कार से लौट रहा था। अचानक कार में कुछ खराबी आने से ये लोग सिक्स लेन किनारे गाड़ी खड़ी कर बैठे हुए थे। इसी दौरान ट्रक ने चपेट में ले लिया।
Dharsiwan Road Accident : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे धरसीवां इलाके में दर्दनाक हादसा हुआ है। इस रोड एक्सीडेंट में दो बच्चों की मौत हो गई। रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर सांकरा से सिमगा सिक्स लाइन पर देर रात ट्रक चालक ने रोड किनारे बैठे तीर्थ यात्रियों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। इससे दो बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार धमतरी का साहू परिवार अमरकंटक की यात्रा कर कार से वापस धमतरी की ओर आ रहा था। अचानक कार में कुछ खराबी आने से साहू परिवार सिक्स लाइन किनारे गाड़ी खड़ी कर सुधार रहा था। सभी लोग सड़क किनारे बैठे हुए थे। इसी दौरान श्री सीमेंट प्लांट से सीमेंट लेकर आ रहे ट्रक क्रमांक cg 08 ab 8811 ने इन्हें अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक ड्राइवर महेंद्र कुमार ने सड़क किनारे की पट्टी पर गाड़ी दौड़ाते हुए सड़क किनारे बैठे तीर्थ यात्रियों को रौंद दिया। हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई। इसके साथ ही 13 अन्य लोग घायल हो गए।
धरसीवां इलाके में हुए हादसे का मुख्य कारण क्या था ?
हादसे का मुख्य कारण ट्रक चालक महेंद्र कुमार की लापरवाही थी। उसने सिक्स लाइन पर सड़क किनारे बैठे तीर्थ यात्रियों को ट्रक से कुचल दिया।
इस हादसे में कितने लोगों की मौत और कितने घायल हुए ?
हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई, और 13 अन्य लोग घायल हुए हैं।
तीर्थ यात्री सड़क किनारे क्यों बैठे हुए थे ?
तीर्थ यात्री धमतरी का साहू परिवार थे, जो अमरकंटक से लौट रहे थे। उनकी कार में खराबी आ जाने के कारण वे सिक्स लाइन पर गाड़ी खड़ी करके सड़क किनारे बैठे हुए थे।