सागर में सड़क हादसा, 4 मजदूरों की मौत, बोलेरो के उड़ गए परखच्चे

मध्य प्रदेश के सागर में भीषण सड़क हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई। हादसा शाहगढ़ थाना क्षेत्र में चूना फैक्ट्री के पास हुआ। हादसे में 3 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
sagar shahgarh road accident 4 dead

बोलेरो और ट्रक की भीषण टक्कर। Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश के सागर में भीषण सड़क हादसे में 4 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में 3 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा शाहगढ़ थाना क्षेत्र में हुआ, जहां बोलेरो और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और ट्रक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई। ये सभी लोग सड़क निर्माण कार्य में मजदूरी के लिए जा रहे थे।

बोलेरो और ट्रक में भीषण टक्कर

जानकारी के अनुसार सोमवार (6 जनवरी) को शाहगढ़ थाना क्षेत्र में चूना फैक्ट्री के पास छतरपुर सीमा के समीप भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 4 युवकों की मौत हो गई और 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यहां बोलेरो वाहन और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद बोलेरो में लोग फंस गए JCB की मदद से कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला गया।

हरदा में पिकअप और बाइक की जोरदार टक्कर, बच्चे समेत 4 लोगों की मौत

हादसे में तीन लोग गंभीर घायल

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायल तीन युवकों को इलाज के लिए सागर के जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त की है। मृतकों में सुखदीन, परमानंद यादव, हल्ले और आनंद पटेल शामिल है। सभी मृतक शाहगढ़ क्षेत्र के आगरा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।

पेट्रोल-डीजल से भरे ट्रक में लगी भयानक आग...जिंदा जल गए ड्राइवर-हेल्पर

मजदूरी के लिए जा रहे थे सभी युवक

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है सड़क पर बहुत घना कोहरा था, जिसके कारण विजीब्लिटी बहुत कम थी। जिसके बाद बोलेरो चालक का संतुलन बिगड़ गया और बोलेरो वाहन सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। यह सभी युवक मजदूरी के लिए जा रहे थे। सभी मजदूर सागर-छतरपुर के बीच चल रहे सड़क निर्माण कार्य के लिए जा रही थे। घटना के बाद मृतकों के परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई है और पूरे गांव में मातम का माहौल है।

25 फीट नीचे खाई में गिरी तेज रफ्तार कार, 2 SECL अफसरों की मौत

JCB की मदद से गाड़ी से बाहर

शाहगढ़ थाना प्रभारी संदीप खरे ने बताया कि यह हादसा चूना फैक्ट्री के पास हुआ था। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, उन्होंने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और फंसे हुए लोगों को JCB की मदद से गाड़ी से बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी को प्रेशर IED बम से उड़ाया, 10 जवान शहीद

मध्य प्रदेश सागर न्यूज Sagar News सागर सड़क हादसा सड़क दुर्घटना बोलेरो और ट्रक टक्कर छतरपुर न्यूज Road Accident एमपी न्यूज