पेट्रोल-डीजल से भरे ट्रक में लगी भयानक आग...जिंदा जल गए ड्राइवर-हेल्पर

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। पेट्रोल-डीजल से भरे ट्रक में आग लग गई। इस हादसे में ट्रक सवार ड्राइवर और हेल्पर जिंदा जल गए।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
truck loaded with petrol diesel caught fire driver and helper burnt alive

file photo

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। पेट्रोल-डीजल से भरे ट्रक में आग लग गई। इस हादसे में ट्रक सवार ड्राइवर और हेल्पर जिंदा जल गए। देर रात पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर कोयले से लदे खराब खड़े ट्रेलर से टकरा गया। हादसे के बाद टैंकर में आग लगने से शिवरीनारायण निवासी ड्राइवर छेदी पटेल (58) और चांपा के उमरेली निवासी हेल्पर कान्हा वैष्णो (22) जिंदा जल गए। 


यह पूरा घटना पलारी थाना क्षेत्र के गोंडा पुलिया मोड़ की है। जानकारी के अनुसार, टैंकर रायपुर के मंदिर हसौद डिपो से जांजगीर चांपा जा रहा था। टैंकर में 20 हजार लीटर पेट्रोल-डीजल भरा हुआ था। शनिवार रात करीब 9 बजे पलारी पहुंचा, तो गोंडा पुलिया मोड़ पर सड़क किनारे खराब ट्रेलर खड़ा था। जिससे टैंकर टकरा गया। टक्कर के तुरंत बाद टैंकर में आग लग गई।

नक्सलियों ने किया प्रेशर IED ब्लास्ट, फोर्स ने 3 आतंकी मार गिराए


तेजी से फैली आग, बाहर नहीं निकल सके ड्राइवर-हेल्पर

आग इतनी भीषण थी कि, कुछ ही मिनटों में पूरे टैंकर को अपनी चपेट में ले लिया। टैंकर के केबिन में फंसे ड्राइवर और हेल्पर बाहर नहीं निकल सके। आग के विकराल रूप और संभावित विस्फोट की आशंका के चलते कोई भी टैंकर के पास जाने की हिम्मत नहीं कर पाया।

फर्जी डिग्री वाले छत्तीसगढ़ संवाद के प्रकाशन विशेषज्ञ, अनुभव न योग्यता

घंटों तक लगी रही आग

दमकल विभाग और पुलिस को हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर बुलाया गया। आग पर काबू पाने में करीब 3 घंटे का समय लगा। जब आग बुझाई गई, तब टैंकर के अंदर से ड्राइवर और हेल्पर की हड्डियां बरामद हुईं। वहीं, दमकल की 4 गाड़ियों ने 10 टैंकर पानी और 700 लीटर फोम की मदद से आग पर काबू पा लिया।

बताया जा रहा है कि, ट्रेलर खराब होने के बाद ड्राइवर ने मुख्य सड़क पर कोई संकेत नहीं लगाया था। जिस कारण यह हादसा हुआ है। रात के अंधेरे में टैंकर ड्राइवर समझ नहीं पाया होगा। वहीं, इस हादसे में करीब 50 लाख का नुकसान हुआ है।

कवासी लखमा ED दफ्तर से बाहर आए, बेटे और बहू का संपत्ति की डिटेल मांगी

FAQ

हादसा कहां और कब हुआ?
यह हादसा छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र के गोंडा पुलिया मोड़ पर हुआ। यह शनिवार रात करीब 9 बजे का है।
हादसे का कारण क्या था?
हादसे का कारण सड़क किनारे खराब खड़े ट्रेलर से पेट्रोल-डीजल से भरे टैंकर की टक्कर थी। ट्रेलर के खराब होने के बाद उसके ड्राइवर ने कोई संकेतक नहीं लगाया था, जिससे टैंकर ड्राइवर रात के अंधेरे में उसे देख नहीं पाया।
इस हादसे में क्या नुकसान हुआ?
हादसे में टैंकर सवार ड्राइवर छेदी पटेल और हेल्पर कान्हा वैष्णो जिंदा जल गए। इसके अलावा, आग लगने से लगभग 50 लाख का नुकसान हुआ।

 

देशी शराब बनाने वालों को मिलेगा बढ़ावा, मनपसंद एप के ग्राहकों की प्राइवेसी का खास ख्याल

chhattisgarh news live today cg news in hindi chhattisgarh news in hindi chhattisgarh news update cg news hindi cg news update CG News Chhattisgarh news today cg news today Chhattisgarh News