12वीं से ही करने लगा था UPSC की तैयारी... ऐसा क्या हुआ कि लगा ली फांसी

वैभव बचपन से ही पढाई में होशियार था। 12वीं क्लास से ही यूपीएससी और सीजीपीएससी की तैयारी कर रहा था फिर, ऐसा क्या हो गया की उसने अपनी जान ले ली।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
12th student committed suicide bilaspur

file photo

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

वैभव बचपन से ही पढाई में होशियार था। 12वीं क्लास से ही यूपीएससी और सीजीपीएससी की तैयारी कर रहा था फिर, ऐसा क्या हो गया की उसने अपनी जान ले ली। आत्महत्या की इस घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। वहीं वैभव के परिजन सदमें में हैं। उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा कि उनके होनहार बेटे ने आत्महत्या कर ली है। 

CGPSC घोटाले में टामन के बेटे के बाद भतीजा, गोयल की बहू-बेटा गिरफ्तार

दरअसल, बिलासपुर जिले में रहने वाले पामगढ़ निवासी वैभव साहू (18) संदीपनी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वैभव पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र था। वो यहां टिकरापारा में किराए पर रूम लेकर रहता था। परिजनों ने बताया कि, शनिवार को उसके स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन था। जिसमें शामिल होने के लिए वैभव स्कूल गया था। फिर रात में घर आकर उसने फांसी लगा ली।

बता दें कि अभी तक उसके आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। सुसाइड करने से पहले वो स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में गया था, जहां परिजनों से बात हुई थी। तब छात्र ने छुट्‌टी पर घर जाने के बजाए पढ़ाई करने की बात कही थी। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। 

बड़ा सौदा करने गौतम अडाणी आए छत्तीसगढ़ , फाइनेंसरों को लाए अपने साथ

CGPSC और UPSC की तैयारी कर रहा था वैभव

वैभव के पिता धर्मेंद्र साहू ने कहा कि, उनका बेटा पढ़ाई में बहुत होशियार था और वो CGPSC और UPSC की तैयारी भी कर रहा था। वैभव में कोई ऐब भी नहीं था, जिससे वो सुसाइड करे। उन्होंने अपने बेटे की मौत पर न्याय की मांग करते हुए पुलिस अफसरों से निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। ताकि, बेटे की मौत के सही कारणों का पता चल सके।

पढ़ाई में होशियार था वैभव

बताया जा रहा है कि, आत्महत्या करने से पहले वैभव ने अपने परिवार के सदस्यों से मोबाइल पर बात की थी। तब वो सामान्य था। उसने छुट्टियों के दौरान घर आने के बजाए अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की बात की थी। लेकिन, अचानक ऐसा क्या हुआ, जिसके कारण उसे आत्महत्या करनी पड़ी।

CGPSC के पेपर लीक करता था उप परीक्षा नियंत्रक , टामन सिंह के कहने पर

पुलिस बोली- मोबाइल से खुल सकता है सुसाइड का राज

इधर, सिटी कोतवाली टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि, छात्र के कमरे की तलाशी ली गई है। वहां कोई सुसाइड नोट वगैरह बरामद नहीं हुआ है और न ही सुसाइड के कारणों का पता चल सका है। छात्र के मोबाइल को पुलिस ने जब्त कर जांच के लिए साइबर सेल भेजा है। उसकी जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल सकता है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

CG Breaking : 3 सगे भाइयों ने मिलकर ले ली लड़के की जान

Chhattisgarh News CG News SUICIDE chhattisgarh news update Chhattisgarh news today Chhattisgarh suicide case Bilaspur suicide cg news update cg suicide case cg news today 12th class student committed suicide