रात भर से कर रहे कुलपति के केबिन के सामने छात्र भूख हड़ताल

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय NSUI अध्यक्ष विकास ने उनकी मांगे पूरी न होने तक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की घोषणा की है और वि. वि. प्रशासन को ये चेतावनी दी है की जल्द से जल्द परीक्षा आयोजित करने की अधिसूचना जारी की जाए

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
Students hunger strike
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ( Barkatullah University ) में लगातार हो रहे भ्रष्टाचार और अनियमितताओं ने छात्रों को परेशान कर के रखा है। विश्वविद्यालय प्रशासन की एक नई चूक देखी गई है, जिसके खिलाफ छात्रों ने अब मुहीम छेड़ दी है। विश्वविद्यालय में संचालित एम. फार्मा. कोर्स जो की दो साल का होता है उसकी परीक्षाएं पिछले एक साल से आयोजित नहीं की जा रही हैं

छात्र कुलपति एस. के. जैन से मिलने पहुँचे

14 तारीख को छात्र विश्वविद्यालय के कुलपति एस. के. जैन से मिलने पहुँचे थे।  लेकिन दोपहर 12 बजे से इंतज़ार करते करते शाम के 5 बज गए पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी छात्रों से मिलने उनकी समस्याएं जानने के लिए नहीं आया।

हाथी ने किया ऐसा कांड कि हो गया गिरफ्तार

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की घोषणा

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय NSUI अध्यक्ष विकास ने उनकी मांगे पूरी न होने तक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की घोषणा की है और वि. वि. प्रशासन को ये चेतावनी दी है की जल्द से जल्द परीक्षा आयोजित करने की अधिसूचना जारी की जाए, कुलपति के केबिन के बाहर छात्र मिलकर अपना धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और अमरण अनशन पर बैठे हुए हैं।

अटेंडेंस कम है इसलिए परीक्षाएं आयोजित नहीं 

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय NSUI अध्यक्ष विकास ठाकुर का कहना है की परीक्षा आयोजित न होने का कारण उनके द्वारा बार बार विश्वविद्यालय की नीतियों में सुधार करने की मांग करना है, फार्मेसी विभाग की विभागाध्यक्ष रागिनी गोठलवाल का कहना है कि छात्रों की अटेंडेंस कम है इसलिए परीक्षाएं आयोजित नहीं हो रहीं वही छात्र ये दावा कर रहे हैं की हमारी इतनी उपस्थिति विभाग में है की हमारी परीक्षाएं कराई जा सकती हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

ASI सर्वे का 85वां दिन : भोजशाला में टैंच को बंद किया, जुमे की नमाज पढ़ी

विभागध्यक्ष ने छात्रों के घरों में उनका एडमिशन निरस्त किया गया है। यह लैटर भेजा है जो की पूरी तरह से नियमों का उलंघन करता है। छात्रों की भूखहड़ताल निरंतर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ निरंतर जारी है छात्र विनोद प्रजापति, दीपक जाटव, लबोनी डे, शिवम् प्रजापति, अभय पाण्डेय, ओम गुप्ता, राजीव भूखहड़ताल में मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Barkatullah University बरकतुल्ला विश्वविद्यालय एम. फार्मा. कोर्स बरकतउल्ला विश्वविद्यालय NSUI अध्यक्ष विकास कुलपति एस. के. जैन