ASI सर्वे का 85वां दिन : भोजशाला में टैंच को बंद किया, जुमे की नमाज पढ़ी

मध्यप्रदेश की धार भोजशाला में 85वें दिन यानी शुक्रवार, 14 जून को ASI की टीम ने सर्वे कार्य किया। शुक्रवार होने के कारण आज सर्वे 12 बजे समाप्त कर दिया गया। दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक मुस्लिम समाज के लोगों ने परिसर में नमाज पढ़ी...

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
THESOOTR
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ASI सर्वे का 85वां दिन : केंद्रीय पुरातत्व विभाग की टीम धार भोजशाला में वैज्ञानिक पद्धति से सर्वे कर रही है। आज सर्वे का 85वां दिन हैं। जल्द ही 90 दिन यानी तीन माह का समय पूरा हो जाएगा। आज मिट्टी हटाने के लिए बनाई गई सभी टैंच को भी पूरी तरीके से बंद कर दिया है। आज टीम ने 12 बजे तक ही सर्वे कार्य किया। इसके बाद 1 बजे से 3 बजे तक  मुस्लिम समाज के लोगों ने परिसर में नमाज पढ़ी।

खुले में रखे पुरावशेषों को स्थानांतरित किया

जुलाई के पहले सप्ताह में एएसआई की टीम को सर्वे की फाइनल रिपोर्ट भी प्रस्तुत करना हैं, जिसमें महज 17 दिन ही शेष हैं, ऐसे में टीम का पूरा फोकस अब तक हुए सर्वे को लेकर कागजी कार्रवाई पूरा करने की ओर है। आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ने शु्क्रवार को उत्तरी भाग में बरसों पहले खुले में रखे पुरावशेषों को स्थानांतरित किया। उत्तर की ओर जहां से अवशेष हटाए गए, वहां मिट्टी हटाकर खुदाई का कार्य शुरू किया गया है। हालांकि, टीम के सदस्य अभी-भी प्रतिदिन यहां पर पहुंचकर आसपास के परिसर में काम कर रही है। आज शुक्रवार होने के चलते टीम के सदस्य दोपहर 12 बजे तक ही यहां पर काम करेंगे, इसके बाद मुस्लिम समाज के लोगों को नमाज पढ़ने के लिए प्रवेश दिया जाएगाॉ

ये खबर भी पढ़ें...

ASI सर्वे का 82वां दिन : भोजशाला में 3 फीट का स्तंभ का टुकड़ा मिला, हिंदुओं ने की पूजा

गर्भगृह के सामने खोदी गई सभी ट्रेंच को भरा गया

भोजशाला में पुलिस के त्रिस्तरीय सुरक्षा के इंतजाम के साथ हिंदू और मुस्लिम पक्षकार की मौजूदगी में सर्वे किया जा रहा है। अंदर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने पर भी प्रतिबंध है। हिंदू संगठन के गोपाल शर्मा के अनुसार भोजशाला के गर्भगृह के सामने की और पिछले दिनों में जो भी अब तक खुदाई की गई उन सभी ट्रेंच को आज भी भरने का काम किया गया। इसके साथ ही फोटोग्राफी वीडियोग्राफी की गई है। वहीं आज लेबलिंग का काम भी किया गया है। उत्तर पूर्व के कोने में रखे हुए अवशेषों को वहां से शिफ्ट किया गया है। इसके बाद वहां पर मिट्टी हटाने और खुदाई का काम किया गया।

केंद्रीय पुरातत्व विभाग ASI सर्वे का 85वां दिन धार भोजशाला