सुलेमान का कद घटाया, मिश्रा फिर फ्रंटफुट पर आए, खाड़े व यादव पावरफुल हुए

शुक्रवार, 2 अगस्त को मोहन सरकार ने 10 सीनियर आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में फेरबदल कर दिया। किसी का कद घटाया तो किसी को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। 

Advertisment
author-image
Ravi Kant Dixit
एडिट
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-08-02T195815.840
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश में बहुप्रतीक्षित ट्रांसफर-पोस्टिंग का सिलसिला शुरू हो गया है। शुक्रवार, 2 अगस्त को मोहन सरकार ने 10 सीनियर आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में फेरबदल कर दिया। किसी का कद घटाया तो किसी को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। 

सूची में सबसे पहला नाम वर्ष 1989 बैच के सीनियर आईएएस मोहम्मद सुलेमान का है। मुख्य सचिव की दौड़ में शामिल मोहम्मद सुलेमान से स्वास्थ्य की जिम्मेदारी लेकर कृषि में भेज दिया है। वे हेल्थ, मेडिकल एजुकेशन, भोपाल गैस त्रासदी और प्रवासी भारतीय विभाग के अपर मुख्य सचिव यानी एसीएस थे। अब उन्हें कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया गया है। 

वहीं, 1990 बैच के आईएएस एसएन मिश्रा अब गृह विभाग के एसीएस बनाए गए हैं। परिवहन विभाग का उन्हें अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इस तरह मिश्रा एक बार फिर फ्रंटफुट पर आए हैं। इसके उलट 1993 बैच के आईएएस संजय दुबे को नुकसान हुआ है। पुलिस अधिकारियों से पटरी ना बैठ पाने के कारण उनसे गृह विभाग का जिम्मा छीन लिया गया है। अब वे लूपलाइन माने जाने वाले विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव बनाए गए हैं। इससे पहले वे गृह विभाग के प्रमुख सचिव थे। 

केसी गुप्ता का कद बढ़ाया

सरकार ने 1992 बैच के आईएएस केसी गुप्ता का कद बढ़ाया है। इसमें समीकरण यह है कि शिवराज सरकार में जब डॉ.मोहन यादव उच्च शिक्षा मंत्री थे, तब गुप्ता शिक्षा विभाग के पीएस हुआ करते थे। लि​हाजा, वे मोहन यादव के पसंदीदा अफसरों में शुमार थे। अब चूंकि मोहन यादव सीएम हैं, ऐसे में गुप्ता को इसका लाभ मिला है। गुप्ता पीडब्ल्यूडी के एसीएस बनाए गए हैं। उन्हें संसदीय कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार​ दिया गया है।  

मुकर्जी को दिल्ली भेजा

1993 बैच के आईएएस अनिरुद्ध मुकर्जी दिल्ली जाना चाहते थे, लिहाजा उन्हें सरकार ने दिल्ली स्थित मध्यप्रदेश भवन का विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी बनाया गया है। आपको बता दें कि मुकर्जी की पत्नी दीप्ति गौड़ मुकर्जी दिल्ली में ही डेपुटेशन पर हैं। इसीलिए वे दिल्ली जाना चाहते थे। तबादला सूची में अगला नाम 1994 बैच की तेजतर्रार आईएएस दीपाली रस्तोगी का है। उन्हें पंचायत विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। माना जा रहा है कि इससे मंत्री प्रहलाद पटेल की टीम और मजबूत होगी। विभाग के काम में कसावट आएगी। 

आहूजा और पोरवाल को नुकसान 

1996 बैच के आईएएस डीपी आहूजा का कद घटा है। प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी रहे आहूजा को अब मछुआ कल्याण जैसे छोटे विभाग में भेज दिया गया है। ऐसे ही उन्हें और कुछ छोटे विभागों की जिम्मेदारी दी गई है। 2000 बैच के अफसर विवेक कुमार ​पोरवाल को भी नुकसान हुआ है। हेल्थ, मेडिकल एजुकेशन जैसे बड़े विभागों के प्रमुख सचिव रहे पोरवाल अब राजस्व विभाग में भेजे गए हैं। 

सरकार ने दो अफसरों को नवाजा 

तबादला सूची में 2000 बैच के आईएएस संदीप यादव और 2006 बैच के आईएएस सुदाम खाड़े का नाम भी है। दोनों अफसरों को सरकार ने बड़े विभागों की जिम्मेदारी दी है। अब तक विमानन, जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव रहे संदीप यादव को अब हेल्थ, मेडिकल एजुकेशन, भोपाल गैस त्रासदी विभाग का पीएस बनाया है। वहीं, प्रवासी भारतीय विभाग और खाद्य सुरक्षा विभाग का काम भी वे देखेंगे। अब तक ये भारी भरकम विभाग एसीएस स्तर के अधिकारियों के पास ही रहते आए हैं। इसके अतिरिक्त जनसंपर्क आयुक्त सुदाम खाड़े को अब फुल फ्लैश तरीके से जनसंपर्क और माध्यम की जिम्मेदारी दे दी गई है।

thesootr links

 द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

ravikant dixitीो

मोहम्मद सुलेमान आईएएस अनिरुद्ध मुकर्जी मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान IAS संदीप यादव आईएएस एसएन मिश्रा आईएएस मोहम्मद सुलेमान सुलेमान का कद घटाया