/sootr/media/media_files/2026/01/16/sumitra-mahajan-jeetu-patwari-meeting-water-discussion-rahul-gandhi-visit-indore-2026-01-16-14-39-02.jpg)
News In Short
जीतू पटवारी शुक्रवार सुबह ताई महाजन के यहां पहुंचे और करीब आधे घंटे तक चर्चा की।
पटवारी ने ताई से कहा कि इंदौर में गंदे पानी की हालत से मिलकर निपटना चाहिए।
ताई ने राहुल गांधी को प्रजातंत्र के लिए अच्छा बताया और कहा कि विरोधी को ताकत से काम करना चाहिए।
पटवारी ने कहा कि प्रशासन ने हमें राहुल गांधी के कई कार्यक्रम की मंजूरी नहीं दी।
News In Detail
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन से शुक्रवार, 16 जनवरी को मुलाकात की। यह मुलाकात सुमित्रा महाजन के निवास पर हुई है। उनके साथ शहर अध्यक्ष चिंटू चौकसे भी थे।
पटवारी ने मुलाकात को लेकर बताया कि हमने पेयजल को लेकर उनसे मुलाकात की है। यह बात इंदौर के भविष्य की है। एनजीटी बता रहा है कि प्रदेश में 70 प्रतिशत पानी दूषित आ रहा है। ऐसे में हम सभी को मिलकर साफ पानी के लिए बात करना चाहिए।
यह बात विरोध की नहीं, बल्कि सभी के सामूहिक तौर से मिलकर काम करने की जरूरत है। पटवारी ने स्पीकर सुमित्रा और राहुल गांधी की मुलाकात की संभावना पर कहा कि हम सभी उनका सम्मान करते हैं। खुद राहुल भी उनका सम्मान करते हैं।
/sootr/media/post_attachments/79a5dac8-1a0.png)
ताई ने कहा विरोध में ताकत से लड़ना चाहिए
वहीं, ताई सुमित्रा महाजन ने मुलाकात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी कई सालों से मुलाकात के लिए आते रहे हैं, अच्छा काम कर रहे हैं। बात विरोध की नहीं है। हमने कहा कि इंदौर में कई संस्थाएं पेयजल पर काम कर रही हैं, जानकार हैं।
उन सभी से भी मिलकर सामूहिक सुझाव लेना चाहिए। राहुल गांधी से मुलाकात पर कहा कि इस संबंध में किसी ने मुझसे कोई चर्चा नहीं की है। साथ ही, ना ही जीतू पटवारी ने इस पर बात की है।
राहुल का आना अच्छी बात है। विरोधी पक्ष का काम है विरोध करना, प्रजातंत्र में वह करना चाहिए और ताकत से करना चाहिए। अच्छे से करना चाहिए। हम भी विरोध की लड़ाई लड़ते हुए यहां आए हैं। इससे जनता में विश्वास जगता है।
/sootr/media/post_attachments/0f7a1aff-6f7.png)
नहीं दी है प्रशासन ने आयोजन की मंजूरी
वहीं पटवारी ने मीडिया को बताया कि राहुल जी के साथ बुद्धिजीवियों, पत्रकारों और जानकारों का भी एक आयोजन था। वहीं, प्रशासन ने मंजूरी नहीं दी है। हमारे कई आयोजनों पर रोक लगाई गई है। प्रशासन से बात जारी है।
Sootr Knowledge
राहुल गांधी के इंदौर आने से पहले पटवारी की यह मुलाकात राजनीतिक हलचल मचाने वाली है। वहीं, ताई और भाई (मंत्री गुट) की दूरियां रही हैं। ऐसे में इसे भी पटवारी ने हवा दे दी है। पटवारी बताना चाहते हैं कि यह विरोध की राजनीति नहीं बल्कि जनहित की राजनीति है।
वह और कांग्रेस आमजन के मुद्दे उठा रही है। इसके लिए बीजेपी को भी साथ ले रहे हैं और सभी के सुझाव ले रहे हैं। साफ पानी घर-घर का मुद्दा है। ऐसे में कांग्रेस इसे फिर से अपनी राजनीतिक धरातल मजबूत करने के मुद्दे के रूप में देख रही है। इसलिए ही राहुल गांधी भी आ रहे हैं।
जानें क्या है इंदौर का भागीरथपुरा कांड?
इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दिसंबर 2025 के आखिरी दिनों में दूषित पानी की वजह से एक बड़ा स्वास्थ्य संकट सामने आया। दरअसल, नर्मदा जल की पाइपलाइन में सीवेज और ड्रेनेज लाइन का पानी मिल गया था।
इससे फीकल कोलिफॉर्म और ई-कोलाई जैसे खतरनाक बैक्टीरिया फैल गए। इसके अलावा, इलाके के बोरवेल का गंदा पानी नर्मदा की पाइपलाइन में घुसकर पीने के पानी को जहरीला बना रहा था।
इस वजह से उल्टी और दस्त जैसी बीमारियां फैल गईं, और 3500 से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हुए। इसे भागीरथपुरा में दूषित पानी की घटना के मुख्य कारण के तौर पर बताया जा रहा है।
भागीरथपुरा में अभी तक 34631 घरों का सर्वे किया है। अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं। एक 6 महीने का बच्चा भी इस संकट का शिकार हो गया। 441 लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं। इनमें से 423 को छुट्टी मिल गई है।
वहीं, अभी भी 17 लोग इलाज करा रहे हैं। इसमें से 11 वार्ड में और 6 आईसीयू में है। अब तक (जनवरी 2026 तक ) भागीरथपुरा इलाके में नए मरीज निकल रहे हैं।
अब आगे क्या?
राहुल गांधी के दौरे पर सभी की नजरें हैं। हालांकि दौरा बहुत ही संक्षिप्त है, लेकिन इससे यह मुद्दा राष्ट्रीय स्तर पर फिर से चर्चा में आएगा। कुल मिलाकर कांग्रेस जनहित के मुद्दे को हाथ से नहीं जाने देना चाहती है। इसलिए यह मुद्दा वह लगातार उठाती रहेगी, तय है कि अगले बजट सत्र के दौरान विधानसभा में भी नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार इस पर सरकार को घेरेंगे।
ये खबर भी पढ़िए...
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का दर्द- मुझे हराया लेकिन फिर भी मैंने उफ तक नहीं की
राहुल गांधी का 17 जनवरी को इंदौर दौरा केवल तीन घंटे का होगा, सुबह 11.15 से दोपहर ढाई बजे तक
इंदौर का भागीरथपुरा दूषित पानी कांड: दूषित पानी से 24वीं मौत
सीएम मोहन यादव ने किया आईपीएस सर्विस मीट का शुभारंभ, बोले- पुलिस को जल्दी मिलेगा प्रमोशन
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us