गर्मियों की छुट्टियों के साथ ही ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। एक तरफ जहां बढ़ते हुए तापमान और हीटवेव ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है, तो वहीं दूसरी तरफ ट्रेनों में भी जबरदस्त भीड़ हो रही है। भारतीय रेलवे हजारों की संख्या में समर स्पेशल ट्रेन चला रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ हो रही है। इस बीच रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने भोपाल रेल मंडल से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों को दिसंबर तक बढ़ाया है।
इन स्टेशनों से गुजरेगी ट्रेंन
एक्सटेंशन मिलने वाली इन ट्रेनों के समय, कोच कंपोजिशन और ठहराव में रेलवे ने कोई बदलाव नहीं किया है। रेलवे ने जिन स्पेशल ट्रेनों ( Summer Special Train 2024 ) को दिसंबर तक बढ़ाया है, वे सभी भोपाल मंडल से होकर गुजर रही हैं। ये ट्रेनें भोपाल, नर्मदापुरम, इटारसी, जबलपुर, सतना, रीवा, उज्जैन, रतलाम, हरदा, खंडवा और गुना से होकर गुजरेंगी।
ये खबर भी पढ़िए...मध्य प्रदेश की इन सीटों पर मिलेंगे सांसदों के नए चेहरे
इन ट्रेनों को मिला एक्सटेंशन
- रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल
ट्रेन संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल। ये 27.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 04.07.2024 से 26.12.2024 तक चलेगी।
ट्रेन संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल। ये 30.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 07.07.2024 से 29.12.2024 तक चलेगी। - जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल। ये 28.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 05.07.2024 से 27.12.2024 तक चलेगी। (26 सेवाएं)
ट्रेन संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल। ये 29.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 06.07.2024 से 28.12.2024 तक चलेगी। (26 सेवाएं) - जबलपुर-पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 02132 जबलपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल। ये 30.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 07.07.2024 से 29.12.2024 तक चलेगी। (26 सेवाएं)
ट्रेन संख्या 02131 पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल। ये 01.07.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 08.07.2024 से 30.12.2024 तक चलेगी। - रीवा-सीएसएमटी-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 02187 रीवा-सीएसएमटी साप्ताहिक स्पेशल। ये 27.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 04.07.2024 से 26.12.2024 तक चलेगी।
ट्रेन संख्या 02188 सीएसएमटी-रीवा साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 28.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 05.07.2024 से 27.12.2024 तक चलेगी। - रानी कमलापति-सहरसा-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 01663 रानी कमलापति-सहरसा साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 24.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 01.07.2024 से 30.12.2024 तक चलेगी।
ट्रेन संख्या 01664 सहरसा-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 25.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 02.07.2024 से 31.12.2024 तक चलेगी। - जबलपुर-मदुरई-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 02122 जबलपुर-मदुरई साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 25.07.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 01.08.2024 से 26.12.2024 तक चलेगी।
ट्रेन संख्या 02121 मदुरई-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 27.07.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 03.08.2024 से 28.12.2024 तक चलेगी। (22 सेवाएं) - कोटा-दानापुर-कोटा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 09817 कोटा-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 29.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 06.07.2024 से 28.12.2024 तक चलेगी। (26 सेवाएं)
ट्रेन संख्या 09818 दानापुर-कोटा साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 30.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 07.07.2024 से 29.12.2024 तक चलेगी।
thesootr links