/sootr/media/media_files/2025/04/19/fV1XzHzJXWjjWTe9jXaQ.jpg)
Photograph: (the sootr)
रेलवे ने गर्मियों के दौरान मुसाफिरों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भीड़ का दबाव कम करने की रणनीति के तहत एक नई स्पेशल ट्रेन शुरू करने का फैसला लिया है। यह विशेष ट्रेन कानपुर सेन्ट्रल और एसएमवीबी बेंगलुरु के बीच चलाई जाएगी, जो 27 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून 2025 तक हर रविवार को चलेगी। इस ट्रेन का उद्देश्य अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करना है और इसमें वातानुकूलित और शयनयान श्रेणी के कोच होंगे, ताकि यात्रियों को आरामदायक सफर मिल सके।
एमपी के इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी स्पेशल ट्रेन, जानें पूरा शेड्यूल
गाड़ी संख्या 04131: यह ट्रेन कानपुर सेन्ट्रल से रात 19:50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 02:50 बजे सतना, 04:15 बजे कटनी, 05:35 बजे जबलपुर और 09:25 बजे इटारसी पहुंचेगी। तीसरे दिन, यह शाम 18:30 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04132: यह ट्रेन बेंगलुरु से सुबह 07:10 बजे प्रस्थान करेगी और इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना होते हुए तीसरे दिन रात 02:00 बजे कानपूर सेन्ट्रल पहुंचेगी।
यह ट्रेन कई प्रमुख स्टेशनों से होकर जाएगी, जिनमें फतेहपुर, प्रयागराज, मानिकपुर, शंकरगढ़, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, और अन्य स्टेशनों पर ठहराव होगा।
यह भी पढ़ें... 24 अप्रैल से चलेगी रीवा-चर्लपल्ली-रीवा समर स्पेशल ट्रेन, गुजरेगी भोपाल मंडल से
समर स्पेशल ट्रेन का मुसाफिरों को होगा फायदा
- यह विशेष ट्रेन यात्रियों को अपनी यात्रा में आसानी और सुविधाएं प्रदान करेगी।
- यात्री विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेन के ठहराव का लाभ उठा सकेंगे और यात्रा को आरामदायक बना सकेंगे।
- यह ट्रेन साप्ताहिक आधार पर चलने के कारण यात्रियों को अधिक विकल्प उपलब्ध कराएगी, खासकर समर सीजन के दौरान जब यात्रियों की संख्या अधिक होती है।
यह भी पढ़ें... ट्रेन में बुजुर्ग पी रहा था बीड़ी, जीआरपी जवान ने बहस के दौरान मारा थप्पड़, मौत
यहां से मिल जाएगी ज्यादा जानकारी
आप इस ट्रेन के बारे में अधिक जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद 139, या ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
FAQ
ये भी पढ़ें...
बीजेपी नेताओं के बिगड़े बोल पर मध्य प्रदेश बीजेपी हाईकमान नाराज
27 अप्रैल को मुंबई से सहरसा को चलेगी स्पेशल ट्रेन, भोपाल मंडल से गुजरेगी
मध्य प्रदेश | Summer Special Train | MP Summer Special Trains