सागर के बीड़ी और कंस्ट्रक्शन कारोबारी केशरवानी परिवार के खिलाफ आयकर विभाग ने छापेमारी की, जिसमें एक बड़े टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है। आयकर विभाग ने केशरवानी परिवार के तीन ठिकानों पर जांच की, जिसमें करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति और मनी लेडिंग (ब्याज पर उधार देना) के बारे में जानकारी सामने आई है। बता दें कि केशरवानी परिवार बीजेपी के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर का करीबी माना जाता है।
जांच में चौंकाने वाले खुलासे
जांच में पता चला है कि राजेश केशरवानी और बृजेश केशरवानी मनी लेंडिंग (ब्याज पर उधार देना) का काम करते थे। इसी की बदौलत वो करोड़पति बने हैं। खबरें ये भी हैं कि दोनों भाई पैसा नहीं चुकाने वालों की गाड़ियां और प्रॉपर्टी पर कब्जा कर लेते थे। आयकर छापे में करीब 150 करोड़ की प्रॉपर्टी के दस्तावेज जब्त किए गए हैं। इनमें 100 करोड़ की संपत्ति बेनामी है। केशरावानी परिवार रियल एस्टेट और अन्य बिजनेस में भी शामिल है।
सोना और कैश बरामद
वहीं तीन दिन पहले छापेमारी के दौरान, केशरवानी परिवार और बीजेपी के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के परिवार के सदस्यों से सोना और लाखों रुपए की नकदी बरामद की गई थी। विभाग ने इस छापेमारी में राठौर परिवार पर भी टैक्स चोरी का आरोप लगाया है। अनुमान है कि इस कार्रवाई में कुल 150 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी सामने आ सकती है।
14 किलो सोना, करोड़ों रुपए नकद, और 155 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा
सात लक्जरी वाहन और बिजली चोरी के आरोप
केशरवानी परिवार के पास सात लग्जरी वाहन जिनमें फॉर्च्यूनर, क्रिस्टा और इनोवा शामिल हैं। इन वाहनों को मनी लेडिंग के जरिए हासिल किया गया था। इसके अलावा, बिजली चोरी का भी मामला सामने आया है।
आयकर विभाग की जांच जारी
आयकर विभाग ने जांच के दौरान 140 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का अनुमान लगाया है, जिसमें से 100 करोड़ की संपत्ति बेनामी रूप में है। विभाग अब बेनामी संपत्ति के असली मालिकों की पहचान कर रहा है।
14 किलो सोना, करोड़ों रुपए नकद, और 155 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा
राठौर परिवार पर भी टैक्स चोरी का आरोप
राठौर परिवार के मामले में भी आयकर विभाग ने 10 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का अनुमान जताया है। हालांकि, राठौर परिवार के मुख्य सदस्य के घर से कोई अहम दस्तावेज नहीं मिले हैं, लेकिन उनके रिश्तेदारों के पास बड़ी रकम और सोना पाया गया।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक