ट्रांसफर हुआ तो क्लर्क आत्महत्या करने पेड़ पर चढ़ा, फिर क्या हुआ, जानें मामला

मध्यप्रदेश के शहडोल के आखेटपुर सर्किल में पदस्थ एक बाबू पेड़ पर चढ़ गया और फांसी लगाने की धमकी देने लगा। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जुट गए। बाबू अपने काम के लिए अफसरों के चक्कर लगाते-लगाते थक गया इसके बाद उसने ये फैसला लिया...

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश के शहडोल आखेटपुर सर्किल में पदस्थ बाबू लल्लू प्रजापति गुरुवार, 30 मई को पेड़ पर चढ़ गया और फिर फांसी लगाने की धमकी देने लगा। बहुत देर तक वहां मौजूद कर्मचारी और लोग उसे मनाते रहे। बाद में एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर जैसे-तैसे समझाइश दी और बाबू को नीचे उतरवाया। इस दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। क्लर्क आत्महत्या करने पेड़ पर चढ़ा... 

ट्रांसफर रद्द करवाने की लगा रहा था गुहार  

दरअसल, मामला शहडोल जिले की ब्यौहारी तहसील के आखेटपुर सर्किल में पदस्थ बाबू लल्लू लाल प्रजापति से जुड़ा है। प्रजापति का ट्रांसफर प्रशासनिक दृष्टि से तहसील की नकल शाखा में कर दिया था। वह इससे नाराज था। तीन दिन से अधिकारियों के चक्कर काट रहा था और ट्रांसफर रद्द करवाने की गुहार लगा रखा था। गुरुवार दोपहर उसके धैर्य ने जवाब दे दिया। वह सीधे पेड़ पर चढ़ गया। धमकी देने लगा कि यदि ट्रांसफर रद्द नहीं किया तो जान दे दूंगा। काफी देर तक वहां मौजूद कर्मचारी और लोग उसे मनाते रहे। बाद में एसडीएम नरेंद्र सिंह धुर्वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने भी काफी समझाइश दी, तब जाकर वह पेड़ से नीचे उतरा और मामला शांत हुआ।

ब्यौहारी के आखेटपुर सर्किल का प्रभारी था

प्रजापति पहले ब्यौहारी तहसील में ही था, जिसकी बार-बार शिकायतें मिल रही थी। उसका जयसिंह नगर तहसील ट्रांसफर कर दिया गया था। कुछ दिन वहां रहने के बाद उसने फिर से ब्यौहारी तहसील में अपनी पोस्टिंग करा ली थी। ब्यौहारी के आखेटपुर सर्किल का प्रभारी था। तीन दिन पहले ही उसका तबादला ब्यौहारी तहसील के नकल शाखा में कर दिया गया था। इससे वह काफी नाराज था।

एसडीएम खुद करेंगे मामले की जांच

बाबू जब पेड़ पर चढ़ा तो शोर मचाने लगा कि ट्रांसफर निरस्त किया जाए, वरना फांसी लगा लूंगा। पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस भी आ गई थी। पुलिस अधिकारी भी समझाइश दे रहे थे, लेकिन बाबू धमकियां दे रहा था। उसने एक फंदा भी लगा लिया था। हालांकि, एसडीएम ने तबादला तो निरस्त नहीं किया, लेकिन उसे नीचे उतरवा लिया। अब इस मामले की जांच खुद एसडीएम कर रहे हैं।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

एसडीएम नरेंद्र सिंह धुर्वे बाबू लल्लू प्रजापति शहडोल आखेटपुर सर्किल क्लर्क आत्महत्या करने पेड़ पर चढ़ा