The Sootr Quiz: 10 हजार से ज्यादा प्रतिभागियों में से 3 की खुली किस्मत

1 नवंबर को हमारा मध्यप्रदेश 68 साल का हो गया है। प्रदेश के स्थापना दिवस पर ही The Sootr अपने पाठकों और दर्शकों के लिए MP Quiz लेकर आया था। इसमें 10 हजार 175 लोगों ने भाग लिया। 7 हजार 500 से ज्यादा प्रतिभागियों ने 21 सवालों के सही जवाब दिए...

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
The Sootr Quiz
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. बधाई...बधाई...बधाई The Sootr Quiz के नतीजे आ गए हैं। 10 हजार 175 लोगों में से तीन भाग्यशाली प्रतिभागी विजेता बने हैं। इन्हें 'द सूत्र' की ओर से नकद राशि प्रदान की जाएगी। 
1 नवंबर को हमारा मध्यप्रदेश 68 साल का हो गया है। प्रदेश के स्थापना दिवस पर ही The Sootr अपने पाठकों और दर्शकों के लिए MP Quiz लेकर आया था। यह क्विज अपने आप में बेहद खास रही। इसमें 10 हजार 175 लोगों ने भाग लिया। 7 हजार 500 से ज्यादा प्रतिभागियों ने 21 सवालों के सही जवाब दिए। 

प्रतिभागियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा

मध्यप्रदेश सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री धर्मेन्द्र लोधी, स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र पटेल और द सूत्र के एडिटर इन चीफ आनंद पांडे की उपस्थिति में आयोजित समारोह में क्विज के विजेताओं का ऐलान किया गया। जब संस्कृति मंत्री पटेल ने क्विज के विजेता एक प्रतिभागी से बात की तो प्रतिभागी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने 'द सूत्र' को धन्यवाद देते हुए प्रशंसा की। 

मंत्री द्वय ने भी द सूत्र के आयोजन की सराहना करते हुए विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा, मध्यप्रदेश को जानने-समझने के लिए 'द सूत्र' का यह सराहनीय प्रयास था। मीडिया संस्थान जब इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित करते हैं तो आम जनमानस में भरोसा और बढ़ता है।

अब हम आपको विजेताओं के नाम बताते हैं...

  1. विजय प्रकाश शर्मा, भानपुरा, जिला मंदसौर

  2. रामप्रसाद अहिरवार, कुरावर, जिला नरसिंहगढ़

  3. तीसरे विजेता ने गोपनीयता के लिहाज से अपना नाम और शहर प्रकाशित करने से इनकार कर दिया। 

विजेता विजय प्रकाश शर्मा ने कहा, 'द सूत्र' द्वारा क्विज आयोजित कर आम लोगों को भारत वर्ष के हृदय को जानने का मंच और उत्सुकता उत्पन्न की, इसके लिए बहुत-बहुत साधुवाद। जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी...उपरोक्त पंक्तियां मातृभूमि के प्रति श्रद्धा को प्रकट करने का भाव है। यह अनुकरणीय कार्य आपके द्वारा किया गया, हृदय से आभार...एवं शुभकामनाएं। 

विजेता रामप्रसाद अहिरवार ने कहा कि मध्यप्रदेश को जानने और समझने का 'द सूत्र' ने अनुपम अवसर प्रदान किया, जिससे उत्सुकता का संचार हुआ। इसके लिए मैं हृदय से द सूत्र को धन्यवाद देता हूं। द सूत्र खबरों के साथ-साथ अपने पाठकों को जागरुक भी कर रहा है। आज के दौर में चंद मीडिया हाउस ही अच्छी पत्रकारिता कर रहे हैं और उनमें द सूत्र अग्रणी है।

क्या था द सूत्र का उद्देश्य

The Sootr MP Quiz में हमने पाठकों और दर्शकों से 21 सवालों के जवाब देने को कहा था। हर सवाल में 4 ऑप्शन दिए गए थे। 7 हजार 500 से ज्यादा पार्टिशिपेंट्स ने इसके सही उत्तर दिए। इनके नाम की मंत्री धर्मेन्द्र लोधी और नरेंद्र पटेल ने लॉटरी निकाली और द सूत्र ने अपने ऐलान के मुताबिक, लॉटरी के माध्यम से ही तीन विजेताओं को चुना है। 

वॉट्सऐप ग्रुप पर मिलेगी पूरी खबर, ​इस लिंक से करें जॉइन...

https://chat.whatsapp.com/HL888ILkmV85hKeQjrIaft

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

स्थापना दिवस The Sootr Quiz मध्यप्रदेश 68 साल The Sootr Quiz के नतीजे राज्य मंत्री धर्मेन्द्र लोधी राज्य मंत्री नरेंद्र पटेल