द सूत्र परिवार आपकी शुभेच्छाओं के लिए कृतज्ञ है

द सूत्र परिवार दीपावली के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं देता है और 17 अक्टूबर के वाकये पर कृतज्ञता व्यक्त करता है। द सूत्र सभी मीडिया संस्थानों, प्रेस क्लबों, पत्रकारों और पाठकों का आभार व्यक्त करता है।

author-image
The Sootr
New Update
the sootr family

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नमस्कार,

सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं…

पुरानी कहावत है कि सच कहने की कीमत चुकाना पड़ती है…
मगर फिर भी “सत्यमेव जयते” ही कहा जाता है…
फिर दिवाली तो असत्य पर सत्य की जीत का महापर्व है,
फिर thesootr कैसे यह महापर्व न मनाता…

17 अक्टूबर को मेरे (आनंद पांडे) और हरीश दिवेकर जी के साथ जो कुछ वाकया हुआ, वह आप जानते ही हैं। हमारी सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर पूरे देश से जिस तरह से प्रतिक्रियाएं सामने आईं, उनसे हम कृतज्ञ हैं। हमारा भरोसा और भी पक्का हो गया है कि सच को उजागर करने की इस लड़ाई में हम अकेले नहीं हैं…। कानूनी कारणों से हम, बहुत सारी बातें फिलहाल करने की स्थिति में नहीं हैं, मगर आप सभी को भरोसा दिलाते हैं कि

thesootr न दबा है न झुका है।

हम आगे भी जनपक्ष की पत्रकारिता करते रहेंगे। बाजार और मीडिया बिरादरी में कई तरह की अफवाहें और तथ्यहीन बातें चल रही हैं। हम दोनों स्वस्थ हैं और पूरी ऊर्जा के साथ अपने काम में जुट गए हैं। Thesootr आप सभी के समर्थन और शुभकामनाओं का आभारी है। 

हम आभारी हैं, विशेष रूप से सभी मीडिया संस्थान, देशभर के प्रेस क्लब, स्वतंत्र पत्रकार, शुभेच्छु, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया, भड़ास फॉर मीडिया। हम आभारी हैं, उन आम लोगों,  thesootr के पाठकों और दर्शकों के जिन्होंने अपने फोन और सोशल मीडिया सहित दूसरे माध्यमों से thesootr की पत्रकारिता पर हमेशा की तरह भरोसा बरकरार रखा। 

आपके ही भरोसे द सूत्र ने हमेशा उत्कृष्ट स्तर की पत्रकारिता की है। हमने हमेशा सवाल उठाए हैं, पालकी नहीं।  

आपका विश्वास ही हमारी अक्षय पूंजी है। इसे हम टूटने नहीं देंगे। 

शुभ दिवाली

प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया दीपावली TheSootr द सूत्र हरीश दिवेकर
Advertisment