पेरिस पैरालंपिक ( Paralympic Games Paris 2024 ) में पदक जीतने वाले मध्यप्रदेश के कपिल परमार और रुबीना फ्रांसिस को सरकार 1-1 करोड़ रुपए देगी। उन्हें नौकरी भी मिलेगी। इसी के साथ पैरालंपिक में भाग लेने वाली प्राची यादव और पूजा ओझा को भी सरकार इनाम देगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को इसका ऐलान किया।
'द सूत्र' ने इसे लेकर अभियान चलाया था। इस पर अब बड़ा इंपैक्ट हुआ है। खिलाड़ियों ने इसे लेकर 'द सूत्र' को धन्यवाद दिया है। भोपाल में स्वच्छता अभियान को लेकर आयोजित कार्यक्रम में सीएम डॉ.मोहन यादव ने पहले खिलाड़ियों को बधाई दी। इस पर ओलंपियन कपिल परमार ने कहा कि सरकार ने विवेक सागर को डीएसपी बनाया है। यह सुनकर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह तुरंत इस पर ध्यान देंगे। कपिल ने यह भी कहा कि सभी को समान पुरस्कार मिलना चाहिए, क्योंकि जब प्रधानमंत्री मोदी भेदभाव नहीं करते, तो हमें भी ऐसा ही करना चाहिए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपए और नौकरी देने की घोषणा की।
कमलनाथ ने अभियान का किया था समर्थन
आपको बता दें कि पदक विजेता कपिल और रुबीना के लिए द सूत्र ने अभियान चलाया था। इसके बाद कमलनाथ ने भी द सूत्र के अभियान का समर्थन किया था। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, प्रदेश के दो खिलाड़ियों रुबीना फ़्रांसिस और कपिल परमार ने पेरिस पैरालंपिक में पदक जीतकर मध्यप्रदेश का गौरव बढ़ाया है। ओलंपिक खिलाड़ी विवेक सागर प्रसाद की तरह इन्हें भी सरकार 1-1 करोड़ रुपए सम्मान राशि दे।
दो तमगे मध्यप्रदेश ने दिलाए
इस बार पैरालंपिक में भारत ने अपना अभियान 29 मेडल के साथ खत्म किया है। इसमें दो तमगे यानी दो पदक मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने दिलाए हैं। जबलपुर की बेटी रुबीना फ्रांसिस और सीहोर के 'लाल' कपिल परमार ने पैरालंपिक में मेडल जीतकर मध्यप्रदेश का सीना गर्व से चौड़ा किया है। रुबीना ने 10 मीटर एयर पिस्टल की एसएच-1 कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। वहीं, सीहोर के कपिल परमार ने जूडो की मेंस जे-1 कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा है। वहीं प्राची यादव और पूजा ओझा ने पैरालंपिक में प्रदर्शन किया था।
कपिल ने द सूत्र को दिया धन्यवाद
इन दोनों खिलाड़ियों को सम्मान राशि दिए जाने को लेकर 'द सूत्र' के अभियान को भरी समर्थन मिला। अब सम्मान राशि के ऐलान के बाद 'द सूत्र' से बातचीत में पदक विजेता कपिल परमार ने कहा, हमें प्रोत्साहन मिलेगा तो आगे और भी खिलाड़ी तैयार होंगे। उन्होंने द सूत्र को धन्यवाद दिया। बोले, यही सच्ची और सटीक पत्रकारिता है।
विवेक के साथ रुबीना और कपिल को मिले ईनाम
दरअसल, सरकार ने हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर प्रसाद (इटारसी) को एक करोड़ रुपए की राशि बतौर प्रोत्साहन देने का ऐलान किया है। लेकिन पैरालंपिक में पदक जीतने वाली जबलपुर की रुबीना और सीहोर के कपिल को आर्थिक प्रोत्साहन राशि का ऐलान नहीं किया गया था। द सूत्र ने इसी मुद्दे को उठाया, जिस पर अब सरकार ने दोनों को सम्मान राशि देने का ऐलान किया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक