कमलनाथ के साथ ये MLA और मेयर जा सकते हैं BJP में, पढ़िए नाम

छिंदवाड़ा जिले के समर्थक विधायक सहित 10 पूर्व विधायकों के कांग्रेस छोड़ने की अटकलें चल रही हैं। वहीं ग्वालियर महापौर शोभा सिकरवार, मुरैना महापौर शारदा सोलंकी, पूर्व विधायक निशंक जैन, शशांक भार्गव, हर्ष यादव भी बीजेपी में जा सकते हैं! मध्यप्रदेश

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
kamalnath

10 पूर्व विधायकों के कांग्रेस छोड़ने की अटकलें।

BHOPAL. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी विधायकों ने दावा किया है कि कांग्रेस नेता अपने बेटे नकुलनाथ के साथ 19 फरवरी को बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। उनके साथ 10 से 12 विधायक, 2 नगर अध्यक्ष और एक महापौर भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इस बात में सच्चाई इसलिए भी नजर आ रही है, क्योंकि छिंदवाड़ा दौरा 18 फरवरी तक होना था, जबकि कमलनाथ इसे बीच में छोड़कर दिल्ली चले गए हैं। 

ये भी जा सकते हैं कांग्रेस छोड़कर

कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ ने जैसे ही एक्स से कांग्रेस का लोगो हटाया वैसे ही पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी अपने ट्विटर हैंडल से लोगो हटा दिया। इसको लेकर कयास लगने लगे हैं कि वर्मा भी कांग्रेस छोड़ सकते हैं। इसी तरह सांसद विवेक तन्खा के नाम की भी चर्चा कांग्रेस छोड़ने को लेकर हो रही है।

इनको लेकर भी कांग्रेस छोड़ने की अटकलें

छिंदवाड़ा जिले के विधायक जो कमलनाथ समर्थक हैं उनमें दिनेश गुर्जर, लखन घनघोरिया, निर्मला सप्रे, सुनील उइके, अभिजीत शाह, आरके दोगने, बाला बच्चन, महेश परमार, नारायण पट्टा, रामसिया भारती, मधु भगत, संजय उइके, अनुभा मुंजारे, विक्की पटेल, फुंदेलाल मार्को, चैनसिंह वरकड़े, कमलेश प्रताप शाह, चौधरी सुमेर सिंह, विजय रेवनाथ चौरे, सोहन वाल्मीकि, नीलेश उइके सहित 10 पूर्व विधायकों के कांग्रेस पार्टी छोड़ने की अटकलें चल रही हैं। वहीं विधायक सतीश सिकरवार की पत्नी ग्वालियर महापौर शोभा सिकरवार, मुरैना महापौर शारदा सोलंकी, पूर्व विधायक निशंक जैन, शशांक भार्गव, हर्ष यादव भी बीजेपी में जा सकते हैं!

जीतू पटवारी के सामने आ सकती है ये चुनौतियां...

  • कमलनाथ समर्थकों का क्या होगा, क्या वे भी जाएंगे।
  • संजय शुक्ला, तरुण भनोट, सुखदेव पांसे, निलय डागा, पीयूष बबेले, सैयद जाफर सतना समेत 13 विधायक एवं रीवा समेत 3 महापौर बताए जा रहे कमलनाथ के नजदीकी।
कमलनाथ 10 पू्र्व विधायक