/sootr/media/media_files/2025/10/01/thesootr-top-news-1-october-2025-10-01-20-47-20.jpg)
Photograph: (The Sootr)
पीएम मोदी ने RSS शताब्दी समारोह में कहा- घुसपैठियों से बड़ी चुनौती, संघ ने तैयार किया रोडमैप
top news: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी समारोह में हिस्सा लिया और संघ के योगदान को सराहा। उन्होंने कहा कि संघ के स्वयंसेवक देश की सेवा में निरंतर जुटे हुए हैं और समाज को सशक्त बना रहे हैं। इस मौके पर मोदी ने घुसपैठियों को चुनौती बताते हुए कहा कि हमें इसके खिलाफ सतर्क रहना है। उन्होंने संघ द्वारा तैयार रोडमैप का जिक्र करते हुए कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा और डेमोग्राफिक बदलावों से निपटने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसके साथ ही, मोदी ने संघ के योगदान को दर्शाने वाले डाक टिकट और सिक्का का भी विमोचन किया।
अमेरिका में शटडाउनः 9 लाख सरकारी कर्मचारियों की सैलरी संकट में, ट्रम्प नहीं करा पाए फंडिंग बिल पास
अमेरिका में आज से शटडाउन लागू हो गया है, जिससे करीब 9 लाख सरकारी कर्मचारियों को बिना सैलरी छुट्टी पर भेजे जाने की स्थिति बन गई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपने फंडिंग बिल को सीनेट से पास नहीं करवा पाए, क्योंकि बिल को पास करने के लिए 60 वोटों की जरूरत थी, जबकि उन्हें केवल 55 वोट मिले। ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी को डेमोक्रेट्स का समर्थन जरूरी था, लेकिन डेमोक्रेट्स ने विरोध किया। इसके कारण कई गैरजरूरी सरकारी सेवाएं ठप हो गईं, और सरकारी कामकाज प्रभावित हो गया। ट्रम्प ने डेमोक्रेट्स को शटडाउन का जिम्मेदार ठहराया है।
DA Hike : दशहरा से पहले मनी कर्मचारियों की दिवाली, मोदी सरकार ने 3% बढ़ाया महंगाई भत्ता
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर आई है। दिवाली और दशहरे से पहले कैबिनेट ने महंगाई भत्ते (DA Hike) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। बुधवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया कि अब केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 55 प्रतिशत के बजाय 58 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। ये बढ़ोतरी 1 जुलाई, 2025 से लागू होगी। कर्मचारियों को जुलाई, अगस्त और सितंबर का बकाया दिवाली के पहले अक्टूबर में मिलने वाला है, जिससे उनके वेतन में काफी बढ़ोतरी होगी। इस बढ़ोतरी से कर्मचारियों और पेंशनर्स की खरीदारी में भी बढ़ोतरी होगी, और वो त्योहारों पर जमकर शॉपिंग करेंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मौसम पूर्वानुमान (2 अक्टूबर) : दक्षिण भारत में उमस-गर्मी, MP और दिल्ली-NCR में बारिश का अनुमान
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मौसम पूर्वानुमान ( Weather forecast) के अनुसार, 2 अक्टूबर 2025 को भारत के विभिन्न हिस्सों में मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। उत्तर भारत में ठंडक और हल्की बारिश का असर रहेगा। मध्यप्रदेश और अन्य पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। दक्षिण भारत में तापमान अधिक रहेगा और आर्द्रता भी अधिक रहेगी। पूर्वी भारत में कुछ हिस्सों में बारिश और आंधी की संभावना है। पश्चिमी भारत में मौसम सामान्य रहेगा। आर्द्रता की अधिकता और हल्की हवाएं चल सकती हैं। मध्यप्रदेश में आज मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। भोपाल और इंदौर में तापमान 30-32°C के आसपास रहेगा। आर्द्रता 65-75% तक हो सकती है। हवा की गति 10-15 किमी/घंटा तक रहेगी। उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर में भी मौसम सामान्य रहेगा, हल्की बारिश और ठंडी हवाओं का अनुभव हो सकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 जारीः अरबपति क्लब में किंग खान की एंट्री, नंबर वन पर मुकेश अंबानी बरकरार
M3M हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार ने एक बार फिर भारत के सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब हासिल कर अपना वर्चस्व सिद्ध किया है। इस लिस्ट के अनुसार भारतीय अरबपतियों की संख्या अब 350 से भी ज़्यादा हो गई है। यह एक असाधारण उपलब्धि है, जो पिछले 13 वर्षों में छह गुना से अधिक की वृद्धि को दर्शाती है। यह आंकड़ा न केवल धन संचय को दर्शाता है, बल्कि भारत की आर्थिक वृद्धि की कहानी को भी बयां करता है, जहां उद्यमिता और नवाचार तेज़ी से फल-फूल रहे हैं। इस प्रतिष्ठित अरबपतियों की सूची 2025 में शामिल अरबपतियों की कुल संपत्ति 167 लाख करोड़ रुपए (167 Lakh Crore) तक पहुंच गई है, जो भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के लगभग आधे के बराबर है। यह विशाल संपत्ति देश की अर्थव्यवस्था में इन शीर्ष उद्योगपतियों और व्यावसायिक घरानों के महत्वपूर्ण योगदान को दर्शाती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
चैतन्यानंद के कमरे से मिलीं सेक्स टॉय, पोर्न सीडी और नेताओं के साथ फर्जी तस्वीरें
स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी, जिन पर छात्राओं के यौन शोषण के आरोप हैं, के कमरे से दिल्ली पुलिस ने सेक्स टॉय और पांच पोर्न सीडी बरामद की हैं। इसके अलावा, पुलिस को चैतन्यानंद के पास प्रधानमंत्री मोदी, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और ब्रिटेन के अन्य नेताओं के साथ फर्जी तस्वीरें भी मिलीं। एक दिन पहले, पुलिस ने स्वामी के मोबाइल से कई महिलाओं के बीच अश्लील चैट भी पकड़ी थी, जिसमें वह महिलाओं को आकर्षित करने के लिए कई वादे करता था। यह सब पुलिस की छापेमारी के दौरान सामने आया।
HAL को अमेरिका से तेजस का चौथा इंजन मिला, 2028 तक वायुसेना को सौंपे जाएंगे 83 विमान
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक (GE) से तेजस विमान का चौथा इंजन प्राप्त हुआ है। यह इंजन भारतीय वायुसेना के लिए बन रहे तेजस विमान के लिए महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ है। नवंबर तक वायुसेना को दो तेजस मार्क-1A फाइटर जेट मिलेंगे, जो LCA (लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट) का अपग्रेडेड संस्करण है। 2021 में HAL और सरकार के बीच 83 तेजस मार्क-1A विमानों के लिए 48,000 करोड़ रुपये का करार हुआ था। हालांकि, इंजन डिलीवरी में देरी के कारण अब तक एक भी विमान सौंपा नहीं जा सका। उम्मीद है कि 2028 तक सभी 83 विमान वायुसेना को सौंपे जाएंगे।
भारत ने साउथ चाइना सी में सबमरीन रेस्क्यू सिस्टम का किया सफल परीक्षण
भारतीय नौसेना ने साउथ चाइना सी में आयोजित मल्टीनेशनल सबमरीन रेस्क्यू एक्सरसाइज XPR-25 में अपने डीप सबमर्जेंस रेस्क्यू व्हीकल (DSRV) Tiger X की सफलतापूर्वक टेस्टिंग की। इस एक्सरसाइज में भारत ने पहली बार हिंद महासागर क्षेत्र के बाहर अपने सबमरीन रेस्क्यू सिस्टम का प्रदर्शन किया। इसमें 40 से अधिक देशों की नौसेनाओं ने हिस्सा लिया। भारतीय DSRV को मित्र देशों की सबमरीन के साथ आर्टिफिशियल कंडीशन में डॉक किया गया। यह एक महत्वपूर्ण कदम था, जिससे भारत के सबमरीन रेस्क्यू कौशल को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित किया गया।
PoK में पाक सेना की फायरिंग में 10 मौतें, प्रदर्शनकारियों ने सरकार के सामने रखीं 38 मांगें
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में सरकार के खिलाफ जारी हिंसक प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी हैं। बुधवार को प्रदर्शनकारियों पर पाकिस्तानी सेना ने फायरिंग की, जिससे 8 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। अब तक इन प्रदर्शनों में 10 लोग मारे जा चुके हैं। प्रदर्शनकारी सरकार पर मौलिक अधिकारों की अनदेखी और महंगाई पर नियंत्रण न कर पाने का आरोप लगा रहे हैं। वे सरकार के सामने 38 प्रमुख मांगें रख रहे हैं, जिनमें PoK विधानसभा की 12 रिजर्व सीटों को खत्म करना और बिजली तथा आटे के बिलों पर छूट की मांग शामिल है।
आर्थिक अपराधों की राजधानी बना राजस्थान, देश में पहले स्थान पर, हत्या के मामलों में पांचवे पायदान पर
राजस्थान ने 2023 में पूरे देश में सबसे अधिक फाइनेंस फ्रॉड (Financial Fraud) के मामले दर्ज किए हैं। यह जानकारी नेशनल क्राइम रिकॉड्र्स ब्यूरो (National Crime Records Bureau, NCRB Report 2023) की ताजा रिपोर्ट से सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, पूरे देश में कुल 1 लाख 98 हजार 916 आर्थिक अपराध के मामले दर्ज किए गए, जिनमें से राजस्थान में 27,675 मामले थे। TheSootr के इस लेख में हम इस रिपोर्ट के आधार पर राजस्थान में बढ़ते आर्थिक अपराधों की स्थिति का विश्लेषण करेंगे और इसके कारणों, प्रभावों तथा समाधान पर चर्चा करेंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
किसानों की आत्महत्या में मध्यप्रदेश पांचवें तो छत्तीसगढ़ छटवें नंबर पर,अन्नदाता की सुसाइड में राजस्थान जीरो
एनसीआरबी की ताजा रिपोर्ट (NCRB report) ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि खेती अभी भी फायदे का सौदा नहीं बन पाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब सत्ता संभाली थी तब यह कहा गया था कि खेती को अगले कुछ सालों में फायदे का सौदा बनाना है। यानी किसानों को अपनी फसल का लागत मूल्य नहीं बल्कि लाभकारी मूल्य मिलना चाहिए। लेकिन यह जुमला बनकर ही रह गया। अभी भी किसान घाटे की वजह से आत्महत्या करने को मजबूर हैं। एनसीआरबी की हाल ही में जारी हुई 2023 की रिपोर्ट में किसानों की आत्महत्या में मध्यप्रदेश पांचवें तो छत्तीसगढ़ छटवें नंबर पर है। हैरानी की बात ये है कि राजस्थान में किसानों की जीरो सुसाइड हैं। तो क्या राजस्थान में खेती फायदे का सौदा हो गई है। जानकार इस सवाल उठाते हैं। वे कहते हैं कि यहां पर किसानों की सुसाइड को इस नाम से दर्ज ही नहीं किया जाता। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
छिंदवाड़ा में कफ सिरप से बच्चों की हो रही किडनी फेल, अब तक 6 की मौत, कलेक्टर ने साफ की वजह
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के कोयलांचल क्षेत्र में पिछले दस दिनों से बच्चों की लगातार मौतें हो रही है। जिससे इलाके में हड़कंप का माहौल बन गया है। साथ ही, अब इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। जांच के दौरान यह पता चला है कि बच्चों की किडनी खराब होने का कारण कफ सिरप है। जिन बच्चों को सर्दी-खांसी और बुखार की शिकायत पर कफ सिरप दिया गया था, उनकी किडनी धीरे-धीरे फेल हो गई। अब तक इसके चलते 6 मासूम अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं कई अन्य बच्चों को नागपुर और छिंदवाड़ा के अस्पतालों में भर्ती किया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...