देशभर में कोरोना से 24 घंटे में 6 मौतें, 3976 एक्टिव केस
देश में कोरोना वायरस से मौतों का आंकड़ा 34 पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में छह मौतें हुई हैं। सोमवार को अहमदाबाद में 18 साल की गर्भवती लड़की और 47 साल की महिला की मौत हुई। कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 3976 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट के अनुसार दस दिन में मामले 15 गुना बढ़े हैं।
सिक्किम में मिलिट्री कैंप पर लैंडस्लाइड से 3 जवानों की मौत, 6 लापता
सिक्किम के चट्टेन में रविवार शाम 7 बजे एक मिलिट्री कैंप भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड की चपेट में आ गया। इसमें 3 जवानों की मौत हो गई, वहीं चार लोगों को मलबे से जिंदा निकाला गया है। उन्हें मामूली चोटें आई हैं। छह जवान अभी लापता हैं। सर्च ऑपरेशन जारी है।
वर्ल्ड नंबर-1 कार्लसन को भारतीय ग्रैंडमास्टर गुकेश ने दी मात
विश्व चैंपियन भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। नॉर्वे शतरंज में छठे दौर की बाजी में भारतीय ग्रैंडमास्टर ने 62 चाल के बाद विश्व नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हराकर इस टूर्नामेंट में मिली पिछली हार का हिसाब चुकता कर लिया।
IPL फाइनल मंगलवार को, ऑपरेशन सिंदूर पर होगी क्लोजिंग सेरेमनी की थीम
IPL का फाइनल मैच मंगलवार, 3 जून को अहमदाबाद के मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल की क्लोजिंग सेरेमनी की थीम 'ऑपरेशन सिंदूर' होगी। कार्यक्रम में तीनों सेनाओं के प्रमुखों को इनवाइट किया गया है।
बांग्लादेशी करेंसी से शेख हसीना के पिता की तस्वीर हटाई, नए नोटों पर हिंदू-बौद्ध मंदिरों की फोटो
बांग्लादेश के केंद्रीय बैंक ने 1000, 50 और 20 टका नए नोट जारी किए। इन नोटों से शेख हसीना के पिता और देश के संस्थापक राष्ट्रपति शेख मुजीबुर्रहमान की तस्वीर को हटा दिया गया है। नए नोटों पर हिंदू और बौद्ध मंदिरों की तस्वीरें भी छापी जाएंगी।
एलन मस्क ने XChat किया लॉन्च, बिना नंबर होगी वीडियो ऑडियो कॉलिंग
एलन मस्क ने एक नया मैसेजिंग फीचर XChat लॉन्च किया है, मस्क ने खुद इसकी जानकारी पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने बताया कि XChat में ऑडियो और वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी।
नासिक में होने वाले सिंहस्थ कुंभ मेले की तारीखों का ऐलान, सीएम फडणवीस बोले- तैयारी पूरी
नासिक में आयोजित होने वाले अगले कुंभ मेले की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। सीएम फडणवीस ने बताया कि नासिक-त्र्यंबकेश्वर सिंहस्थ कुंभ मेरा 31 अक्तूबर 2026 को दोनों प्रमुख तीर्थों में ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा, जबकि गोदावरी में पहला अमृत स्नान 2 अगस्त 2027 को होगा।
अंबिकापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत ये 18 ट्रेनें निरस्त, बरौनी-गोंदिया का रुट डायवर्ट
जबलपुर-अंबिकापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस सोमवार से छह दिन तक नहीं चलेगी। रेलवे कटनी में अधोसंरचना कार्य करेगा। इस दौरान 18 ट्रेनों को 1 से 8 जून तक निरस्त किया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP के इस शहर से बेंगलुरू तक चलेगी सीधी ट्रेन, रेल मंत्रालय ने दी मंजूरी
गुना और बेंगलुरु के बीच अब सीधी ट्रेन सेवा शुरू होगी। रेल मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस जानकारी को साझा किया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
हनीमून मनाने गए इंदौर के राजा का शव मिला, पत्नी सोनम लापता
इंदौर से हनीमून पर शिलांग आए नवविवाहित राजा और सोनम रघुवंशी 23 मई से लापता थे। करीब दस दिन बाद राजा का शव शिलांग के डबल डेकर रूट के पास एक खाई में मिला। परिवार में शोक फैल गया है। सोनम की तलाश अभी भी जारी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
top news | काम की खबरें | मध्यप्रदेश | छत्तीसगढ़ | देश दुनिया न्यूज
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें