/sootr/media/media_files/2025/11/02/thesootr-top-news-2-november-2-2025-11-02-21-13-47.jpg)
Photograph: (The Sootr)
इसरो ने बाहुबली रॉकेट से लॉन्च किया सबसे भारी सैटेलाइट, नौसेना की ताकत में इजाफा
/sootr/media/post_attachments/ba2a2e49-d65.jpg)
top news : इसरो ने 2 नवंबर को अपनी बाहुबली रॉकेट से 4400 किलो का सबसे भारी सैटेलाइट लॉन्च किया। यह सैटेलाइट जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट (GTO) में भेजा गया, जो भारतीय जमीन से लॉन्च होने वाला सबसे भारी सैटेलाइट है। यह लॉन्च नौसेना की कम्युनिकेशन क्षमताओं को और मजबूत करेगा। रॉकेट ने सैटेलाइट को GTO (29,970 किमी x 170 किमी) तक भेजा, और 3-4 दिन में सैटेलाइट का इंजन फायर होगा, जिससे यह जियोस्टेशनरी ऑर्बिट (GEO) में स्थापित हो जाएगा, जिससे 24 घंटे कवरेज मिलेगा। इससे पहले इसरो ने चंद्रयान-3 मिशन में 3900 किलो पेलोड GTO में भेजा था। इस सैटेलाइट को लॉन्च करने से भारतीय नौसेना को और ज्यादा ताकत मिलेगी, और इसरो ने कारगिल युद्ध से सीखे गए अनुभवों के आधार पर अपने सैटेलाइट नेटवर्क को तैयार किया है।
Kudos Team #ISRO!
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) November 2, 2025
India’s #Bahubali scales the skies, with the successful launch of #LVM3M5 Mission!
“Bahubali” as it is being popularly referred, LVM3-M5 rocket is carrying the CMS-03 communication satellite, the heaviest ever to be launched from the Indian soil into a… pic.twitter.com/ccyIPUxpIX
रूस ने लॉन्च की परमाणु ड्रोन से लैस पनडुब्बी खाबरोवस्क
/sootr/media/post_attachments/56de791b-a66.jpg)
रूस ने शनिवार को अपनी नई परमाणु पनडुब्बी 'खाबरोवस्क' को पानी में उतारा, जो 'पोसेइडॉन' परमाणु ड्रोन से लैस है। इसे "डूम्सडे मिसाइल" के रूप में पहचाना जा रहा है, क्योंकि यह समुद्र के नीचे से बड़े पैमाने पर तबाही मचाने की क्षमता रखती है। रूसी रक्षा मंत्री ने इस पनडुब्बी को एक अहम कदम बताते हुए कहा कि यह रूस की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा और वैश्विक ताकत को और बढ़ाएगा। 'रुबिन डिजाइन ब्यूरो' द्वारा तैयार की गई यह पनडुब्बी पानी के नीचे चलने वाले रोबोटिक हथियारों और आधुनिक टॉरपीडो सिस्टम से लैस है। खाबरोवस्क को पहले 2015 में सैटेलाइट इमेज में देखा गया था और इसके बाद पिछले 10 वर्षों से यह एक सीक्रेट प्रोजेक्ट के तौर पर बन रही थी। इस पनडुब्बी के लॉन्च के साथ रूस ने पिछले 10 दिनों में तीन प्रमुख परमाणु हथियारों की पेशकश की है।
मौसम पूर्वानुमान (3 नवंबर) : मध्यप्रदेश में बढ़ेगा ठंड का असर, उत्तर भारत में गिरेगा पारा तो दक्षिण में हल्की बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 3 नवंबर 2025 के लिए मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast) जारी किया है। इसके मुताबिक, भारत में नवंबर की शुरुआत के साथ ही ठंडक ने दस्तक दे दी है। उत्तर भारत में सर्द हवाओं का असर बढ़ा है, जबकि दक्षिणी राज्यों में हल्की बारिश जारी है। पूर्वी भारत में आसमान बादलों से ढका रहेगा और कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। वहीं, पश्चिमी भारत में तापमान सामान्य रहेगा, लेकिन रातें ठंडी महसूस होंगी। मध्य भारत में बादलों के बीच ठंडी हवाएं चलने की संभावना है। 3 नवंबर 2025 को मध्यप्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मध्यप्रदेश में तापमान में हल्की गिरावट जारी है। भोपाल, इंदौर और उज्जैन जैसे शहरों में सुबह-शाम ठंड बढ़ी है। दिन के समय हल्की धूप निकलेगी, लेकिन दोपहर में बादल छाए रह सकते हैं। पूर्वी हिस्सों में हल्की फुहार की संभावना है। अधिकतम तापमान 29°C से 31°C और न्यूनतम 16°C से 18°C के बीच रह सकता है। हवा की गति 10-14 किमी/घंटा तक रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक कोई बड़ी बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के असर से ठंड में वृद्धि जारी रहेगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
भारत ने जीता तीसरा टी-20 मैच, AUS को 5 विकेट से हराया
टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत ने होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 18.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। वॉशिंगटन सुंदर ने केवल 23 गेंदों में नाबाद 49 रन की विस्फोटक पारी खेली, जबकि जितेश शर्मा 22 रन पर नॉटआउट रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टिम डेविड (74 रन, 38 गेंद) और मार्कस स्टोयनिस (64 रन, 39 गेंद) की बदौलत 186 रन बनाए। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।
मध्यप्रदेश में 1 करोड़ नौकरियां देने की तैयारी, मोहन सरकार का ब्लूप्रिंट तैयार
मध्यप्रदेश सरकार ने समृद्ध एमपी के विजन 2047 डॉक्यूमेंट को तैयार कर लिया है। इसके साथ ही इस मास्टर प्लान को सार्वजनिक भी कर दिया गया है। शनिवार, 1 नवंबर को स्थापना दिवस के मौके पर मुख्य सचिव अनुराग जैन ने इस विजन डॉक्यूमेंट को जारी किया। इसका सबसे अहम हिस्सा साल 2047 तक 1 करोड़ नई नौकरियां (Jobs) पैदा करना है। इस योजना में उद्योगों का योगदान 2.9 लाख करोड़ से बढ़ाकर 50 लाख करोड़ तक करने का लक्ष्य रखा गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
तेलंगाना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने BRS ऑफिस में की तोड़फोड़, झंडा फहराया
तेलंगाना के खम्मम जिले के मनुगुरु इलाके में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने BRS (भारत राष्ट्र समिति) के ऑफिस पर हमला कर दिया। कार्यकर्ताओं ने ऑफिस में तोड़फोड़, फर्नीचर जलाया और कांग्रेस का झंडा फहराया। वायरल वीडियो में कांग्रेस कार्यकर्ता BRS ऑफिस में घुसते हुए नारेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई और कुछ लोग घायल भी हुए, हालांकि पुलिस ने अभी तक घायल होने की पुष्टि नहीं की है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने “हमें हमारा ऑफिस वापस दो” के नारे लगाए और प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि BRS शासन के दौरान उनका ऑफिस कब्जा कर लिया गया था। कांग्रेस का आरोप है कि पुलिस सुरक्षा में पूर्व विधायक ने उनका ऑफिस BRS के गुलाबी रंग में रंगवा दिया, और अब वह इसे वापस लेने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
अमित शाह बोले- न तेजस्वी सीएम बनेंगे, न राहुल पीएम, दोनों जगह खाली नहीं
बिहार विधानसभा चुनाव 2025ः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को मुजफ्फरपुर के बिशुनपुर सरैया में चुनावी सभा के दौरान राजद और उसके नेताओं पर तीखा हमला किया। शाह ने कहा कि लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव और सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी का मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनाने का सपना कभी पूरा नहीं होगा, क्योंकि उन दोनों जगहों पर पद पहले से भरे हुए हैं- नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं और नरेंद्र मोदी दिल्ली में प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि राजद के लोग वापस सत्ता में आए, तो बिहार फिर से जंगलराज में लौट जाएगा। वहीं, राहुल गांधी ने बेगूसराय में सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को '56 इंच छाती वाला डरपोक' करार दिया और महात्मा गांधी और इंदिरा गांधी का उदाहरण देते हुए कहा कि उनकी छाती बड़ी नहीं थी, लेकिन वे किसी से नहीं डरते थे।
दिल्ली में प्रदूषण का संकट, AQI 400 पार, राजस्थान और MP में बारिश का अलर्ट
तूफान मोंथा का असर अब लगभग खत्म हो चुका है, लेकिन इसके असर वाले राज्यों में अब बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में आगामी दिनों में हल्की बारिश हो सकती है। IMD के अनुसार, पहाड़ी इलाकों और मैदानी क्षेत्रों में अगले 3-4 दिनों में तापमान में गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड बढ़ने का अनुमान है। हिमाचल प्रदेश में 4 और 5 नवंबर को बर्फबारी के आसार हैं। वहीं, दिल्ली और NCR में प्रदूषण की स्थिति गंभीर हो गई है, जहां रविवार को AQI लेवल 420 तक पहुंच गया। AIIMS और आसपास के इलाकों में हवा की गुणवत्ता लगातार बिगड़ रही है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस की सक्रियता से मौसम में बदलाव आएगा, जिससे दिल्ली में भी ठंड की शुरुआत हो सकती है।
नैनीताल में टेम्पो ट्रैवलर खाई में गिरा, दो की मौत, 16 गंभीर घायल
उत्तराखंड के नैनीताल में शनिवार रात एक टेम्पो ट्रैवलर 50 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, यह वाहन बाबा नीब करौरी के कैंची धाम में दर्शन करने के बाद दिल्ली लौट रहे टूरिस्टों का था। टेम्पो ट्रैवलर में एक ही परिवार के लोग सवार थे। ज्योलीकोट के मटियाली बैंड के पास ड्राइवर का वाहन पर नियंत्रण खो जाने से यह हादसा हुआ। घायलों का कहना है कि ड्राइवर नशे में था, और उसे गाड़ी चलाने से रोका भी गया था, लेकिन उसने गाड़ी चलाना जारी रखा। घटना की सूचना मिलते ही ज्योलीकोट चौकी प्रभारी और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल भेजने के बाद SSP नैनीताल ने उनकी हालत का जायजा लिया और परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
दुलारचंद हत्याकांडः बाहुबली अनंत सिंह को 14 दिन की जेल
मोकामा में RJD नेता दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में बाहुबली नेता अनंत सिंह को 2 नवंबर 2025 को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेजा गया है। तीन महीने बाद अनंत सिंह फिर से जेल पहुंचे हैं। इससे पहले 6 अगस्त को वह मोकामा गोलीकांड मामले में जेल से बाहर आए थे। रविवार को उन्हें ब्लैक स्कॉर्पियो में सिविल कोर्ट पेशी के लिए लाया गया, जहां उनकी तस्वीर भी सामने आई, जिसमें वे सफेद पैंट और शर्ट में काले चश्मे में दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें पटना के बेढ़ना स्थित घर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद पटना SSP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी। RJD नेता के पोते ने बयान देते हुए कहा कि अगर अनंत सिंह को फांसी दी जाती है, तो वे ब्रह्मभोज करेंगे।
नाइजीरिया में ईसाई हत्याओं से नाराज ट्रम्प, सैन्य मदद रोकने की दी धमकी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नाइजीरिया को कड़ी चेतावनी दी है कि यदि ईसाइयों की हत्याएं और हमले जारी रहते हैं, तो अमेरिका नाइजीरियाई सरकार को दी जाने वाली सभी सैन्य और आर्थिक सहायता रोक देगा। ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि अगर आवश्यक हुआ, तो अमेरिका 'गन के साथ' नाइजीरिया में आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करेगा, खासकर उन आतंकियों के खिलाफ जो ईसाइयों पर हमले कर रहे हैं। उन्होंने अपने डिपार्टमेंट ऑफ वॉर को संभावित सैन्य कार्रवाई की तैयारी के आदेश दे दिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनवरी से अगस्त 2025 तक नाइजीरिया में बढ़ी धार्मिक हिंसा के कारण 7000 से अधिक ईसाइयों की हत्या हो चुकी है, और इसमें बोको हरम और फुलानी एक्सट्रीमिस्ट जैसे आतंकी समूहों का हाथ है।
मेक्सिकोः सोनारा में सुपरमार्केट धमाके से 23 लोगों की मौत, बच्चों सहित 11 घायल
मेक्सिको के सोनारा राज्य के हर्मोसिलो शहर में शनिवार को एक भीषण विस्फोट ने हर किसी को हिलाकर रख दिया। वाल्डोस सुपरमार्केट में हुए इस धमाके में 23 लोगों की मौत हो गई, जिनमें कई बच्चे भी शामिल थे। इसके अलावा, 11 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज स्थानीय अस्पतालों में चल रहा है। विस्फोट स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2 बजे हुआ, जिसके बाद आसपास के दुकानदारों ने आग फैलने के डर से अपनी दुकानें बंद कर दीं। मेक्सिको के गवर्नर अल्फोंसो दुराजो ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों ने इस धमाके को आतंकी हमला या हिंसक घटना नहीं बताया। यह घटना 'डे ऑफ द डेड' के त्योहार के दौरान हुई, जब लोग दिवंगत परिजनों को याद कर रहे थे। प्रशासन मामले की जांच कर रहा है और जैसे ही नई जानकारी मिलेगी, उसे सार्वजनिक किया जाएगा।
मिस्र में खोला गया दुनिया का सबसे बड़ा म्यूजियम, तूतनखामेन की कब्र का खुलासा
/sootr/media/post_attachments/019c63b2-912.jpg)
मिस्र में शनिवार को ग्रैंड इजिप्शियन म्यूजियम (GEM) का उद्घाटन हुआ, जो अब दुनिया का सबसे बड़ा म्यूजियम बन चुका है। यह म्यूजियम गीजा के पिरामिडों के पास स्थित है और इसके निर्माण में 1 अरब डॉलर से ज्यादा की लागत आई है। उद्घाटन समारोह में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सीसी समेत कई देशों के नेता शामिल हुए। इस म्यूजियम की सबसे बड़ी विशेषता तूतनखामेन की कब्र है, जिसे ब्रिटिश पुरातत्वविद हावर्ड कार्टर ने 1922 में खोजा था। इस कब्र से प्राप्त 5500 से ज्यादा वस्तुएं अब पहली बार एक साथ आम दर्शकों के लिए प्रदर्शित की गई हैं। तूतनखामेन, जो सिर्फ 9 साल की उम्र में सम्राट बना था और 18-19 साल की उम्र में मृत्यु हो गई, की कब्र लगभग 3000 साल तक छिपी रही थी। इस रहस्यमयी खोज ने दुनिया भर को आकर्षित किया है।
FASTag KYV Process में बड़ा बदलाव, बिना नोटिस नहीं होगा FASTag Account बंद
खबरें काम की: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने फास्टैग (FASTag) उपयोगकर्ताओं के लिए केवाईवी (Know Your Vehicle – KYV) प्रक्रिया को सरल बनाते हुए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इन नियमों के तहत अब कोई भी बैंक बिना ग्राहक को सूचना दिए उनका फास्टैग अकाउंट (FASTag Account) या कनेक्शन बंद नहीं कर सकेगा। भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (IHMCL) ने गुरुवार को यह संशोधित निर्देश जारी किए। उद्देश्य है – ग्राहक सुविधा बढ़ाना, शिकायतों (फास्टैग) न्यूज को कम करना और पारदर्शिता सुनिश्चित करना। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
भजनलाल सरकार की सर्जरी : राजस्थान की खाकी में जंबो बदलाव, 180 RPS के किए तबादले
Jaipur. राजस्थान पुलिस में बदलाव का दौर चल रहा है। आईपीएस अधिकारियों के बाद रविवार को आरपीएस (RPS) अधिकारियों की जंबो लिस्ट जारी हुई है, जिसमें आरपीएस को इधर-उधर दूसरे जिले में पोस्टिंग दी गई है। इससे पहले आईपीएस अधिकारियों में बड़ा बदलाव किया था। आरपीएस के साथ एसआई से क्रमोन्नत हुए सीआई की लिस्ट भी जारी हुई है। प्रदेश के कई थानों में थानाधिकारी बदले गए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को बड़ा झटका: गरियाबंद के जंगलों से विस्फोटकों का जखीरा बरामद
Gariyaband. नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में छत्तीसगढ़ पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। राज्य के नक्सल प्रभावित गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों ने एक सघन सर्च ऑपरेशन चलाया। इस ऑपरेशन में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखी गई विस्फोटक सामग्री का एक विशाल ज़खीरा बरामद हुआ है। इस कार्रवाई को नक्सल विरोधी अभियानों की दिशा में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। इस बरामदगी से सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की नक्सलियों की एक बड़ी साजिश भी नाकाम हो गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us