Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, केरल में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का हेलिकॉप्टर गड्ढे में फंसा, पुलिस और फायर स्टाफ ने निकाला। भारत एस-400 सिस्टम के लिए रूस से 10 हजार करोड़ रुपए की डील करेगा और मिसाइलें खरीदेगा। साथ ही, देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Manish Kumar
एडिट
New Update
thesootr-top-news-22-october

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

S-400 के लिए रूस से भारत करेगा 10 हजार करोड़ रुपए की डील, और मिसाइलें खरीदेगा

भारत अपने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम (S-400 Air Defense System) के लिए रूस (Russia) से ₹10,000 करोड़ (₹10,000 Crore) की और मिसाइलें खरीदने की योजना बना रहा है। इस डील के लिए रूसी अधिकारियों (Russian Officials) के साथ बातचीत चल रही है, और उम्मीद जताई जा रही है कि डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (Defense Acquisition Council) की 23 अक्टूबर को होने वाली बैठक में इसे मंजूरी मिल सकती है। ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान भारतीय वायु सेना ने S-400 सिस्टम के जरिए पाकिस्तान (Pakistan) के 5-6 लड़ाकू विमानों और एक जासूसी विमान को 300 किलोमीटर (300 km) से अधिक दूरी पर मार गिराया था। वायु सेना ने S-400 को भारत की हवाई सुरक्षा रणनीति का गेम चेंजर (Game Changer) माना है। 

सऊदी अरब में 70 साल पुराना कफाला सिस्टम खत्म, प्रवासी मजदूरों को मिलेगा बड़ा फायदा

सऊदी अरब ने 70 साल पुराने कफाला सिस्टम (Kafala System) को खत्म कर दिया है, जो विदेशी मजदूरों की स्वतंत्रता और अधिकारों के लिए एक बड़ा कदम साबित होगा। इस बदलाव से अब सऊदी अरब में आने वाले प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) के पासपोर्ट नियोक्ता द्वारा जब्त नहीं किए जा सकेंगे। यह निर्णय 1.3 करोड़ से अधिक मजदूरों को लाभ पहुंचाएगा, जिनमें ज्यादातर भारत, बांग्लादेश, नेपाल और फिलीपींस से आते हैं। कफाला सिस्टम के तहत नियोक्ता को मजदूरों के रहने और काम करने का पूरा अधिकार होता था, जिससे कई बार शोषण की घटनाएं सामने आईं। हालांकि, इस फैसले से मजदूरों को उनके अधिकारों की बेहतर सुरक्षा मिलेगी। कफाला (Kafala) शब्द का मतलब होता है स्पॉन्सर या जिम्मेदार व्यक्ति, जिसे अब खत्म किया गया है।

मौसम पूर्वानुमान (23 अक्टूबर) : मध्यप्रदेश सहित देशभर में बारिश और ठंडी हवा का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) द्वारा  मौसम पूर्वानुमान (weather forecast) जारी किया है। 23 अक्टूबर 2025 का मौसम पूर्वानुमान के अनुसार देश के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश, धूप और ठंडी हवा का असर देखने को मिलेगा। IMD ने कुछ क्षेत्रों के लिए मौसम चेतावनी और अलर्ट जारी किए हैं, ताकि लोग मौसम के अनुसार तैयार हो सकें। मध्यप्रदेश में 23 अक्टूबर 2025 के लिए IMD द्वारा मौसम पूर्वानुमान (weather forecast) जारी किया गया है। प्रदेश में साफ धूप (Clear Sunshine) और हल्की हवा (Light Breeze) का असर रहेगा, जिससे तापमान में हल्की बढ़ोतरी महसूस हो सकती है। यहां के प्रमुख शहरों में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन में तापमान (Temperature) 32-35°C तक रहेगा। वर्षा की कोई संभावना नहीं है, लेकिन अगले कुछ दिनों में ठंडी हवाओं के कारण रात में ठिठुरन बढ़ने की संभावना है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें... 

आइसलैंड में पहली बार मिले मच्छर, वैज्ञानिकों ने शुरू की जांच

आइसलैंड में पहली बार मच्छरों का पता चला है, जो पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। 16 अक्टूबर को ब्योर्न हजल्टसन ने एक अजीब कीड़े को देखा, जिसे बाद में कुलिसेटा एनुलाटा (Culiseta annulata) नाम की मच्छर प्रजाति के रूप में पहचाना गया। इस तरह के कीड़े आइसलैंड और अंटार्कटिका जैसी जगहों पर पहले कभी नहीं देखे गए थे। वैज्ञानिकों का मानना है कि यदि ये मच्छर यहां बसने लगे, तो यह प्राकृतिक संतुलन (Natural Balance) और स्वास्थ्य (Health) पर प्रतिकूल असर डाल सकते हैं। फिलहाल वैज्ञानिक जांच कर रहे हैं कि ये मच्छर कैसे आइसलैंड पहुंचे- क्या वे जहाजों या हवाई जहाजों के जरिए आए, या फिर गर्म होते मौसम ने उनकी मदद की।

केरल में राष्ट्रपति मुर्मू का हेलिकॉप्टर गड्ढे में फंसा, पुलिस और फायर स्टाफ ने निकाला

top news: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) का हेलिकॉप्टर बुधवार को केरल (Kerala) में एक गड्ढे (Pit) में फंस गया, जब वे सबरीमाला मंदिर (Sabarimala Temple) में दर्शन करने जा रही थीं। यह घटना पथानामथिट्टा (Pathanamthitta) के राजीव गांधी स्टेडियम (Rajiv Gandhi Stadium) में हुई, जहां हेलीपैड जल्दबाजी में तैयार किया गया था। जैसे ही हेलिकॉप्टर उतरा, उसका भार कन्क्रीट (Concrete) की पूरी तरह से जम न पाने के कारण उसे सहारा नहीं मिल सका, और हेलिकॉप्टर एक तरफ झुकने लगा, जिससे गड्ढे बन गए। मौके पर मौजूद पुलिस (Police) और अग्निशमन कर्मियों (Fire Staff) ने हेलिकॉप्टर को धक्का मारकर गड्ढे से बाहर निकाला। हालांकि, राष्ट्रपति मुर्मू ने बिना किसी देरी के सड़क मार्ग (Road Travel) से अपनी यात्रा जारी रखी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अमेरिका में दूसरा सबसे लंबा शटडाउनः 22 दिन से सैलरी नहीं, ट्रम्प का प्रस्ताव 11वीं बार गिरा

अमेरिका में सरकारी कर्मचारियों के लिए स्थिति बहुत गंभीर हो गई है क्योंकि 22 दिन से उनकी सैलरी रोक दी गई है। सरकारी शटडाउन (Government Shutdown) के कारण अब कई सरकारी कर्मचारी फूड डिलीवरी (Food Delivery) जैसी अस्थायी नौकरियों का सहारा ले रहे हैं। इस संकट का मुख्य कारण संसद के ऊपरी सदन सीनेट (Senate) में 20 अक्टूबर को हुए वोटिंग पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का प्रस्ताव एक बार फिर खारिज हो जाना है। इससे यह शटडाउन अमेरिकी इतिहास का दूसरा सबसे लंबा शटडाउन (Second Longest Shutdown) बन गया है। शटडाउन के कारण लाखों कर्मचारियों को रोजमर्रा की जरूरतें (Daily Needs) और ईएमआई (EMI) भरने के लिए अतिरिक्त कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

खजुराहो में बनेगा सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा एयरबेस, रक्षा मंत्रालय से मिली मंजूरी

KHAJURAHO. मध्यप्रदेश का खजुराहो अभी तक ऐतिहासिक मंदिरों और टूरिज्म के लिए जाना जाता था। अब जल्द ही देश की रक्षा ताकत का बड़ा केंद्र बनने वाला है। रक्षा मंत्रालय ने खजुराहो में देश का सबसे बड़ा एयरबेस बनाने को हरी झंडी दे दी है। खजुराहो एयरपोर्ट के पास ही ये एयरबेस तैयार होगा और इसकी मंजूरी ऑपरेशन सिंदूर के बाद मिली है। अब फाइटर जेट बेस यहां से उड़ान भरेंगे और बड़े-बड़े सैन्य विमान भी तैनात रहेंगे। इस फैसले से इलाके को सुरक्षा और विकास दोनों का जबरदस्त फायदा होगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

छत्तीसगढ़ का 25वां स्थापना दिवस इस बार होगा ऐतिहासिक, पीएम मोदी और उपराष्ट्रपति होंगे शामिल

Raipur. छत्तीसगढ़ इस साल 1 नवंबर को अपना 25वां स्थापना दिवस (CG Foundation Day) बेहद खास अंदाज में मनाने जा रहा है। इस बार राज्य सरकार ने इसे सिर्फ एक जश्न नहीं, बल्कि “गर्व और पहचान का उत्सव” बनाने की तैयारी की है। पहले जहां राज्योत्सव तीन दिन का होता था, वहीं इस बार इसे पांच दिन यानी 1 से 5 नवंबर तक मनाया जाएगा। आयोजन का मुख्य स्थल नवा रायपुर रहेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

34 आईपीएस के तबादले : बीजू जॉर्ज जोसफ को जयपुर पुलिस आयुक्त के पद से हटाया, सचिन मित्तल को बनाया गया

राजस्थान सरकार ने 22 अक्टूबर को 34 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इन तबादलों में विशेष तौर पर 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी सचिन मित्तल को जयपुर पुलिस आयुक्त (Jaipur Police Commissioner) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मित्तल, जो अभी तक एडीजी (ADG) कार्मिक के पद पर कार्यरत थे, अब राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस प्रशासन की कमान संभालेंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मेहुल चोकसी के लिए आर्थर रोड जेल में बैरक तैयार, बेल्जियम को भेजी तस्वीरें

मेहुल चोकसी (Mehul Choksi), जो पीएनबी घोटाले (PNB Scam) के आरोपी और भगोड़े कारोबारी हैं, को भारत (India) लाने की तैयारी जारी है। इसके लिए भारत ने बेल्जियम (Belgium) के अधिकारियों को मुंबई (Mumbai) की आर्थर रोड जेल (Arthur Road Jail) की आधिकारिक तस्वीरें भेजी हैं, ताकि यह दिखाया जा सके कि प्रत्यर्पण के बाद चोकसी को क्या सुविधाएं मिलेंगी। इन तस्वीरों में दिखाया गया है कि जेल में चोकसी को दो सेल (Two Cells), अटैच टॉयलेट (Attached Toilet), टीवी (TV) और पंखे (Fans) जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। इसके अलावा, बेल्जियम कोर्ट (Belgium Court) ने यह फैसला सुनाया है कि चोकसी के खिलाफ लगे अपराध भारत और बेल्जियम दोनों देशों के कानूनों के तहत प्रत्यर्पण योग्य हैं।

तमिलनाडु में भारी बारिश, 5 जिलों में स्कूल बंद; चेन्नई में तूफान का खतरा

उत्तर-पूर्वी मानसून (Northeast Monsoon) के कारण देश के दक्षिणी राज्यों में पिछले दो दिनों से तेज बारिश (Heavy Rainfall) हो रही है। तमिलनाडु (Tamil Nadu) में आज बुधवार (Wednesday) को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। राज्य के तिरुवल्लूर, चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और डेल्टा जिलों (Delta Districts) में मंगलवार से लगातार बारिश हो रही है। चेन्नई (Chennai) में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं और अगले चार दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी है। कुड्डालोर, विल्लुपुरम, रानीपेट, थूथुकुडी (Cuddalore, Villupuram, Ranipet, Thoothukudi) जिलों में भी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। वहीं, चेन्नई के मरीना बीच (Marina Beach) पर तेज समुद्री लहरें और हवाएं तट से टकरा रही हैं, जिससे तूफान का खतरा बना हुआ है। प्रशासन ने मछुआरों और तटीय इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। केरल (Kerala), आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) और पुडुचेरी (Puducherry) में भी भारी बारिश जारी है।

सेंट्रल मुंबई में पुरानी बिल्डिंग का हिस्सा गिरा, मलबे में दबे सात लोग घायल

मुंबई (Mumbai) के सेंट्रल इलाके (Central Area) में बुधवार दोपहर एक पुरानी रिहायशी बिल्डिंग का एक हिस्सा गिरने से सात लोग घायल हो गए। यह हादसा मदानपुरा (Madanpura) इलाके में स्थित एक मंजिला फानूसवाला बिल्डिंग (Fanooswala Building) में हुआ। अधिकारियों के अनुसार, बिल्डिंग (Building) की पहली मंजिल का एक हिस्सा 12:48 बजे गिरा। हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक बिल्डिंग की उम्र के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौजूद हैं और मलबा हटाने का काम जारी है।

दिवाली के दूसरे दिन भी दिल्ली की हवा में गंभीर प्रदूषण, AQI 345 के पार

खबरें काम कीः दिवाली (Diwali) के दूसरे दिन भी दिल्ली (Delhi) और उसके आसपास के इलाकों में प्रदूषण की धुंध छाई हुई है, जिससे एयर क्वालिटी जहरीली (Toxic) बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, बुधवार सुबह 7 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 345 दर्ज किया गया, जो कि 'गंभीर' कैटेगरी में आता है। राजधानी के कुछ इलाकों में AQI 400 के पार भी रिकॉर्ड किया गया है, जैसे पंजाबी बाग में AQI 433 और वजीरपुर में 401। दिल्ली के 38 में से 34 मॉनिटरिंग स्टेशन अब भी रेड जोन में हैं, जिसका मतलब है कि हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' से 'गंभीर' स्तर पर है। दिवाली के बाद हरियाणा देश का सबसे प्रदूषित राज्य बन चुका है, जबकि दिल्ली प्रदूषण के मामले में 10वें नंबर पर है।

ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा बने लेफ्टिनेंट कर्नल, रक्षा मंत्री ने दी मानद उपाधि

ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को टेरिटोरियल आर्मी (Territorial Army) में लेफ्टिनेंट कर्नल (Honorary) की उपाधि दी गई है। बुधवार को दिल्ली (Delhi) में आयोजित एक अलंकरण समारोह (Honoring Ceremony) में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी (General Upendra Dwivedi) ने उन्हें यह मानद उपाधि प्रदान की। इस अवसर पर नीरज चोपड़ा के परिवार के सदस्य भी मौजूद थे, जिनमें उनकी मां सरोज देवी, पिता सतीश चोपड़ा, चाचा भीम चोपड़ा, और पत्नी हिमानी मोर शामिल थे। हरियाणा के पानीपत से संबंध रखने वाले नीरज ने 26 अगस्त 2016 को सेना में नायब सूबेदार के पद पर भर्ती होकर अपने करियर की शुरुआत की थी। टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड जीतने के बाद उन्हें सूबेदार मेजर (Subedar Major) के पद पर पदोन्नति भी मिली थी।

लद्दाख के प्रतिनिधियों की केंद्र से राज्य का दर्जा और सोनम वांगचुक की रिहाई की मांग

लद्दाख के प्रतिनिधियों ने 22 अक्टूबर को दिल्ली में केंद्र सरकार (Central Government) से बातचीत की, जिसमें KDA (Kargil Democratic Alliance) के सदस्य और लद्दाख के सांसद मोहम्मद हनीफा जान (Mohammad Hanifa Jan) शामिल हुए। इस बैठक में KDA सदस्य सज्जाद हुसैन कारगिली (Sajjad Hussain Kargili) ने कहा कि लद्दाख को राज्य का दर्जा (Statehood) देने की मांग पिछले छह वर्षों से जारी है, और यह मुद्दा जल्द सुलझने वाला नहीं है। बैठक में आरक्षण नीति (Reservation Policy) लागू करने, सोनम वांगचुक की रिहाई, और मुआवजे (Compensation) की मांग की गई। 24 सितंबर की घटना में गिरफ्तार हुए लोगों को रिहा करने की भी मांग की गई, और हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए मुआवजे की अपील की गई।

ईरान के पूर्व रक्षा मंत्री की बेटी की शादी का वीडियो वायरल, हिजाब कानून पर उठे सवाल

ईरान के पूर्व रक्षा मंत्री अली शमखानी (Ali Shamkhani) की बेटी फातिमा (Fatima) की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में फातिमा स्लीवलेस व्हाइट वेडिंग गाउन में नजर आ रही हैं, जबकि शादी की जगह तेहरान का लग्जरी एस्पिनास पैलेस (Espinas Palace) होटल था। समारोह में कई महिलाएं हिजाब (Hijab) के बिना दिखाई दे रही हैं, जो ईरान के सख्त हिजाब कानूनों के खिलाफ है। वीडियो में शमखानी अपनी बेटी को शादी के स्टेज तक ले जाते हुए दिख रहे हैं। एक महिला अधिकार कार्यकर्ता ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा, "उनकी दुल्हन महल में है, लेकिन हमारी दुल्हन जमीन के नीचे दफन है," जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

खबरें काम की मेहुल चोकसी top news राष्ट्रपति मुर्मू आईपीएस के तबादले डोनाल्ड ट्रम्प राजनाथ सिंह नीरज चोपड़ा सऊदी अरब छत्तीसगढ़ राजस्थान मौसम पूर्वानुमान मध्यप्रदेश
Advertisment