Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, राजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरने से 8 बच्चों की मौत हो गई। वहीं, सरकार ने अश्लीलता फैलाने वाले 25 ऐप्स पर बैन लगा दिया है। साथ ही, देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Manish Kumar
New Update
thesootr-top-news-25-july

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

झालावाड़ स्कूल हादसा : मृतक बच्चों की संख्या हुई 8, हेडमास्टर समेत 5 शिक्षक निलंबित, राष्ट्रपति और पीएम ने जताया शोक

राजस्थान के झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में स्थित सरकारी स्कूल की बिल्डिंग शुक्रवार सुबह अचानक गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 8 बच्चों की मौत हो गई, और 28 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी सरकारी स्कूल में हुआ। घटना के बाद से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बच्चों को मलबे से बाहर निकाला गया। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल की इमारत की जर्जर स्थिति के बारे में कई बार शिकायत की गई थी, लेकिन प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मालदीव में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, भारत ने दिया ₹4850 करोड़ का कर्ज 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। राजधानी माले एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने उनका स्वागत किया, और वहां मौजूद लोगों ने 'मोदी जिंदाबाद' के नारे लगाए। इस दौरे के दौरान भारत ने मालदीव को ₹4,850 करोड़ की लाइन ऑफ क्रेडिट (कर्ज) देने की घोषणा की, साथ ही फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर बातचीत भी की गई। दोनों देशों के बीच डिप्लोमैटिक संबंधों के 60 साल पूरे होने पर स्मारक डाक टिकट भी जारी किया गया। इसके अतिरिक्त, मालदीव में छह नई कम्युनिटी डेवलपमेंट परियोजनाओं की शुरुआत भी की गई। पीएम मोदी की यह तीसरी यात्रा मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के आमंत्रण पर हुई।

मौसम पूर्वानुमान (26 जुलाई) : MP में अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट, दक्षिण में तूफान की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 26 जुलाई 2025 का मौसम पूर्वानुमान ( weather forecast ) जारी किया है। उत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि दक्षिण भारत में भारी बारिश और तूफान का सामना करना पड़ सकता है। मध्यप्रदेश में अगले चार दिनों तक अति भारी बारिश का अलर्ट है, इससे बाढ़ और जलभराव की स्थिति बन सकती है। पश्चिम बंगाल, ओडिशा और असम जैसे पूर्वी राज्यों में मूसलधार बारिश का अनुमान है। इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सभी नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। IMD मौसम पूर्वानुमान के अनुसार मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव हैं, और अगले चार दिनों तक प्रदेश में कहीं अति भारी तो कहीं भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान भारी जलभराव और बाढ़ की संभावना बनी हुई है। प्रदेश में 26 जुलाई से 29 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है। इटारसी में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं। सभी नागरिकों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अश्लील कंटेंट पर बड़ा एक्शन, Ullu, ALT बालाजी सहित 25 ऐप्स पर सरकार ने लगाया बैन

भारत सरकार ने हाल ही में एक बड़ा कदम उठाते हुए 25 मोबाइल ऐप्स पर बैन लगा दिया है। यह फैसला सूचना और प्रसारण मंत्रालय (MIB) द्वारा लिया गया है। इन ऐप्स पर आरोप हैं कि ये अश्लीलता और आपत्तिजनक कंटेंट फैलाते थे, जो न केवल समाज के लिए हानिकारक है, बल्कि आईटी एक्ट समेत अन्य कानूनों का भी उल्लंघन करते हैं। आइए जानते हैं इस फैसले के बारे में विस्तार से बताएंगे। सरकार ने इन ऐप्स के खिलाफ कदम उठाने के पीछे यह तर्क दिया कि ये प्लेटफॉर्म्स डिजिटल दुनिया में अश्लील और अनुचित कंटेंट को बढ़ावा दे रहे थे, जिससे समाज पर नकारात्मक असर पड़ रहा था। इन ऐप्स का संचालन बिना किसी सेंसरशिप और निगरानी के हो रहा था, जो IT Act 2000 और अन्य साइबर कानूनों के खिलाफ है। ऐसे ऐप्स का काम बच्चों और युवा पीढ़ी के लिए अनुचित सामग्री उपलब्ध कराना था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राहुल गांधी बोले- मोदी में दम नहीं, लोगों ने सिर पर चढ़ा रखा है, खड़गे बोले- PM मोदी झूठों के सरदार

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस की OBC सेल ने 'भागीदारी न्याय सम्मेलन' आयोजित किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उद्घाटन किया। राहुल गांधी ने पीएम मोदी की आलोचना की। उन्होंने कहा मोदी में दम नहीं है, वह केवल शो-बाजी करते हैं। राहुल ने कहा कि मैं मोदी से मिल चुका हूं, वह कुछ नहीं करते।" राहुल ने इस दौरान कांग्रेस शासित राज्यों में जाति जनगणना करवाने की घोषणा भी की। उन्होंने स्वीकार किया कि OBC समुदाय के मुद्दों को गहराई से समझने में उन्हें देर हो गई। राहुल ने कहा कि अगर मुझे पहले पता होता तो मैं उसी वक्त जाति जनगणना करवाता। अब मैं इसे सुधार रहा हूं और इसे लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इटली में हाईवे पर एयरक्राफ्ट क्रैश, पति-पत्नी की मौत, दो घायल

इटली के ब्रेशिया के पास बुधवार (23 जुलाई) को एक अल्ट्रालाइट एयरक्राफ्ट हाईवे A21 पर क्रैश हो गया, जिसमें 75 साल के वकील सर्जियो रवाग्लिया और उनकी 55 साल की पत्नी अन्ना मारिया डी स्टेफानो की मौत हो गई। दुर्घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश की थी, लेकिन विमान की स्पीड कम होने की वजह से वह कंट्रोल से बाहर हो गया। घटना की जांच इटली की नेशनल एजेंसी फॉर फ्लाइट सेफ्टी द्वारा की जा रही है। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

इंदिरा गांधी से आगे निकले पीएम मोदी, 4078 दिन से लगातार प्रधानमंत्री रहने का बनाया रिकॉर्ड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय राजनीति में एक और नया रिकॉर्ड कायम किया है। शुक्रवार, 25 जुलाई 2025 को वह सबसे लंबे समय तक लगातार प्रधानमंत्री बने रहने वाले दूसरे नेता बन गए। इस दिन, नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में 4,078 दिन पूरे किए। इस तरह उन्होंने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इंदिरा गांधी ने 4,077 दिन प्रधानमंत्री के रूप में पूरे किए थे। इस उपलब्धि के साथ मोदी ने एक नया अध्याय लिखा है, जो भारतीय राजनीति और इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा। मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद यह लगातार उनका तीसरा कार्यकाल है। इस दौरान उन्होंने तीन लोकसभा चुनावों 2014, 2019 और 2024 में जीत हासिल की है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें... 

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: फार्मासिस्ट भर्ती में बी.फार्मा डिग्रीधारकों को भी मिलेगा मौका

छत्तीसगढ़ में फार्मासिस्ट (ग्रेड-2) पदों पर निकाली गई भर्ती प्रक्रिया को लेकर चल रहे विवाद में हाईकोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने बी.फार्मा डिग्रीधारकों को डिप्लोमा इन फार्मेसी धारकों के साथ समान अवसर देने का निर्देश दिया है। दरअसल, यह विवाद 30 जून 2025 को संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी उस भर्ती विज्ञापन से जुड़ा है जिसमें केवल डिप्लोमा इन फार्मेसी धारकों को ही फार्मासिस्ट पद के लिए पात्र माना गया था। इस निर्णय को लेकर बी.फार्मा डिग्रीधारकों ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में रिट याचिका (सेवा) क्रमांक 8548/2025 दाखिल की थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

NEET-UG में री-टेस्ट के लिए सुप्रीम कोर्ट में लगी याचिका खारिज, कहा- काउंसलिंग शुरू हो चुकी अब री-टेस्ट संभव नहीं

इंदौर में NEET-UG परीक्षा के दौरान चार मई को हुई बारिश के चलते गई बिजली से आई समस्या पर इंदौर हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे छात्रों को एक बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी री–टेस्ट की याचिका को खारिज कर दिया है। ऐसे में अब परीक्षार्थियों को या तो इन्हीं नंबरों के साथ काउंसलिंग में शामिल होना होगा या फिर अगले साल दोबारा परीक्षा देनी होगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्यप्रदेश के लिए MP शब्द इस्तेमाल करने के विरोध में जनहित याचिका, HC ने बताया समय की बर्बादी

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) में एक अजीबोगरीब जनहित याचिका दायर की गई। इसमें यह मांग की गई थी कि मध्य प्रदेश को MP ना तो कहा जाए और ना ही कहीं लिखा जाए। हालांकि कोर्ट ने इस याचिका को सिरे से खारिज कर दिया। याचिका में मध्य प्रदेश को एमपी (MP) कहे जाने को राज्य का अपमान बताया गया था। इस पर कोर्ट ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि संक्षिप्त नामों का उपयोग प्रशासनिक सुविधा और व्यावहारिक तौर से पूरी तरह सही है। अदालत ने यूके (UK), यूएसए (USA), यूपी (UP) जैसे उदाहरण देते हुए कहा कि इस प्रकार के संक्षेप विश्व स्तर पर मान्य है और सामान्य भी हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

चीन में बाढ़ का तांडव: 24 घंटे में सालभर की बारिश, 19 हजार लोगों का रेस्क्यू

उत्तर चीन के बाओडिंग शहर में 24 घंटे में 448.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जो सालभर की औसत बारिश के बराबर है। इस भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई, जिससे शहर की सड़कें, रास्ते और पुल टूट गए। बाओडिंग स्थित हेबेई प्रांत में रेड अलर्ट जारी किया गया है। बाढ़ के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और छह हजार घरों से 19 हजार से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया। यह घटना चाइना मेट्रोलॉजिकल एडमिनिस्ट्रेशन (CMA) के अनुसार एक गंभीर आपदा के रूप में सामने आई है।

भारत ने ड्रोन से मिसाइल का किया सफल परीक्षण: दुश्मन के टैंक-बंकर को तबाह करने में सक्षम

भारत ने आंध्र प्रदेश के कुरनूल में ड्रोन से लॉन्च होने वाली मिसाइल ULPGM-V3 का सफल परीक्षण किया है। यह मिसाइल भारतीय रक्षा क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है। ULPGM-V3, ULPGM-V2 का एडवांस्ड वर्जन है, जो टैंक, बंकर और ऊंचे इलाकों में स्थित दुश्मन के ठिकानों को सटीकता से नष्ट करने में सक्षम है। यह स्मार्ट मिसाइल ड्रोन से छोड़ी जाती है और दिन-रात, किसी भी मौसम में दुश्मन पर हमला कर सकती है। लॉन्चिंग के बाद, टारगेट को कभी भी अपडेट किया जा सकता है, जिससे इसे और अधिक सटीक और प्रभावी बनाती है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस सफलता पर खुशी जताते हुए इसका वीडियो शेयर किया और इसे भारत की रक्षा क्षमताओं में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ के लिए विपक्ष ने फेयरवेल डिनर रखा, इस्तीफे पर सवाल उठाए

इंडिया ब्लॉक ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को फेयरवेल डिनर पर आमंत्रित किया है, हालांकि सूत्रों के अनुसार उनकी डिनर में भाग लेने की संभावना बहुत कम है। 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था, जबकि विपक्ष का आरोप है कि उन्हें केंद्र सरकार ने इस्तीफा देने के लिए दबाव डाला। कांग्रेस ने 24 जुलाई को संसद में धनखड़ को विदाई देने की मांग की थी, लेकिन सरकार ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था और संसद में उनके लिए कोई विदाई समारोह नहीं हुआ। top news

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

 

सुप्रीम कोर्ट मध्यप्रदेश पीएम मोदी मौसम पूर्वानुमान राजस्थान छत्तीसगढ़ चीन NEET-UG top news एयरक्राफ्ट क्रैश मौसम झालावाड़ स्कूल हादसा