Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, हैदराबाद के गुलजार हाउस इलाके में आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई। वहीं, रूस ने अब तक के सबसे बड़ा ड्रोन अटैक में यूक्रेन पर 273 ड्रोन दागे। इस खबर के साथ ही देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर... 

author-image
Manish Kumar
New Update
sootr top news 18 may

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

हैदराबाद में आग का कहर: चारमीनार के पास 17 की मौत, 8 बच्चे शामिल

हैदराबाद के चारमीनार के पास गुलजार हाउस इलाके में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। एक रिहायशी इमारत में आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 8 मासूम बच्चे भी शामिल हैं। आग लगने के वक्त इमारत में 30 से ज्यादा लोग मौजूद थे। फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दमकल विभाग को सुबह 6:16 बजे आग की सूचना मिली थी। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को वजह माना जा रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर ज्वेलरी की दुकानें थीं, जहां से आग शुरू होकर ऊपर तक फैल गई। संकरी सीढ़ी होने के कारण लोग समय पर बाहर नहीं निकल पाए और दम घुटने से कई की जान चली गई। 15 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया, जबकि 10 अब भी अस्पताल में भर्ती हैं।

पाकिस्तान लोन से बढ़ा रहा रक्षा खर्च, IMF ने पाकिस्तान पर लगाईं 11 नई शर्तें

IMF ने पाकिस्तान को कर्ज के दुरुपयोग को लेकर सख्त चेतावनी दी है। संगठन ने साफ कहा है कि अगर भारत-पाक तनाव नहीं थमा और लोन का पैसा रक्षा बजट बढ़ाने में लगाया गया, तो अगली किश्त रोकी जा सकती है। बेलआउट प्रोग्राम के तहत मिलने वाली अगली $1 बिलियन किश्त के लिए IMF ने अब 11 नई शर्तें जोड़ दी हैं, जिससे कुल शर्तों की संख्या 50 हो गई है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव को IMF ने फाइनेंशियल रिस्क बताया है। पाकिस्तान का रक्षा बजट पहले ही 12% बढ़कर 2.414 लाख करोड़ पाकिस्तानी रुपया हो गया है, जिसे सरकार अब 18% तक बढ़ाना चाहती है। IMF ने इस बढ़ोतरी को फंड के गलत इस्तेमाल का संकेत मानते हुए साफ कर दिया है कि ऐसी स्थिति में बेलआउट प्रोग्राम की अगली किश्त अधर में पड़ सकती है।

पोप लियो-14 ने संभाला पद, शपथ समारोह में जुटे 200 विश्व नेता

वेटिकन सिटी के सेंट पीटर स्क्वायर में पोप लियो-14 ने आधिकारिक रूप से पदभार संभाल लिया है। शपथ ग्रहण समारोह भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू हुआ और करीब दो घंटे चला। इस मौके पर करीब 200 देशों के नेता मौजूद रहे, हजारों लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए। पोप लियो-14 ने शपथ से पहले बेसिलिका में सेंट पीटर की कब्र पर जाकर प्रार्थना की। इसके बाद उन्हें पारंपरिक धार्मिक वस्त्र पहनाए गए और 'फिशरमैन रिंग'-मछुआरे की अंगूठी-दी गई, जो पोप की सत्ता और सेंट पीटर के उत्तराधिकार का प्रतीक है। खुले वाहन में लोगों का अभिवादन करते हुए पहुंचे पोप लियो-14 की सादगी और गरिमा ने सबका दिल जीत लिया। इस समारोह के साथ ही दुनिया के सबसे बड़े कैथोलिक समुदाय को अब नया आध्यात्मिक मार्गदर्शक मिल गया है।

रूस का अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन अटैक, यूक्रेन पर दागे 273 ड्रोन

रूस ने शनिवार रात यूक्रेन पर 273 ड्रोन दागे, जो अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला माना जा रहा है। यूक्रेन की वायुसेना के अनुसार, यह तीन साल से जारी युद्ध में रूस की सबसे बड़ी ड्रोन स्ट्राइक थी। इस हमले में एक 28 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे समेत तीन लोग घायल हुए हैं। यूक्रेन की संसद के स्पीकर रुस्लान स्टेफनचुक ने बताया कि हमले के चलते पूरे देश में 9 घंटे तक एयर सायरन बजते रहे। कई रिहायशी इमारतें और गैराज इस हमले में जलकर खाक हो गए। दूसरी ओर, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने बयान दिया कि उनका लक्ष्य इस युद्ध की जड़ को खत्म करना है। उन्होंने रूसी सरकारी मीडिया से बातचीत में कहा कि यह संघर्ष अब जड़ से समाप्त किया जाएगा। इस हमले ने यूक्रेन में डर और तबाही का नया सिलसिला छेड़ दिया है।

weather forecast : पश्चिमी विक्षोभ से पहाड़ों में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में लू का प्रकोप

देश के ज्यादातर हिस्सों में 19 मई 2025 को मौसम की स्थिति में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। कुछ राज्यों में तेज आंधी और भारी बारिश की संभावना है, जबकि कुछ क्षेत्रों में लू और भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) और चक्रवाती हवाओं के प्रभाव से मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में 19 मई को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश और 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से धूलभरी आंधी चलने की संभावना है, जिससे तापमान में थोड़ी राहत मिल सकती है। अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ISRO का 101वां मिशन फेल: EOS-09 तीसरे स्टेज में गड़बड़ी के चलते असफल

रविवार सुबह 5:59 बजे इसरो ने श्रीहरिकोटा से PSLV-C61 के जरिए EOS-09 सैटेलाइट लॉन्च किया, लेकिन यह मिशन तीसरे चरण में तकनीकी गड़बड़ी के कारण विफल हो गया। यह ISRO का 101वां सैटेलाइट मिशन था और PSLV की 63वीं उड़ान। ISRO प्रमुख वी. नारायणन ने बताया कि पहले और दूसरे चरण तक सबकुछ सामान्य था, लेकिन तीसरे स्टेज में गड़बड़ी के कारण सैटेलाइट को ऑर्बिट में स्थापित नहीं किया जा सका। EOS-09 को सन सिंक्रोनस पोलर ऑर्बिट में भेजा जाना था। EOS-09, पूर्ववर्ती RISAT-1 का फॉलो ऑन मिशन था और इसे खासतौर पर घुसपैठ, संदिग्ध गतिविधियों और आतंक विरोधी ऑपरेशनों के लिए तैयार किया गया था। इसका महत्व हालिया पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनज़र और बढ़ गया था। 321 टन वजनी इस सैटेलाइट की ऊंचाई 44.5 मीटर थी और इसे 4 स्टेज में तैयार किया गया था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

लश्कर के खूंखार आतंकी अबू सैफुल्लाह की पाकिस्तान में हत्या, रामपुर-नागपुर हमलों से था जुड़ा

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में लश्कर-ए-तैयबा का टॉप आतंकी रजुल्लाह निजामनी उर्फ अबू सैफुल्लाह मारा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसे ‘अनजान हमलावरों’ ने मौत के घाट उतारा। सैफुल्लाह भारत में कई बड़े आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड रहा है। उस पर 2001 में रामपुर के सीआरपीएफ कैंप पर हमला, 2005 में बेंगलुरु में इंडियन साइंस कांग्रेस पर हमला और 2006 में नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय को निशाना बनाने की साजिश का आरोप था। इन हमलों में कई निर्दोष नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों की जान गई थी। उसकी मौत को भारत की आंतरिक सुरक्षा एजेंसियां बड़ी राहत मान रही हैं। हालांकि, इस हत्या के पीछे किनका हाथ है, यह अब तक साफ नहीं हो सका है। पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठनों में अब खौफ का माहौल है।

बसपा में फिर चमके आकाश आनंद, मायावती ने बनाया चीफ नेशनल को-ऑर्डिनेटर

बसपा सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें पार्टी का पहला चीफ नेशनल को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है, जो अब तक का सबसे बड़ा पद है और सीधे मायावती के बाद नंबर-2 की पोजिशन मानी जा रही है। पार्टी ने उत्तर, पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में काम संभालने वाले तीन नेशनल को-ऑर्डिनेटर (राजा राम, रामजी गौतम और रणधीर सिंह बेनीवाल) को अब आकाश के अधीन कर दिया है। बीते 16 महीनों में मायावती ने आकाश को दो बार बड़ी जिम्मेदारी दी और दोनों बार हटाया भी। आखिरी बार 3 मार्च को उन्हें निष्कासित किया गया था। 40 दिन बाद माफी मांगने पर उन्हें वापस लिया गया। रविवार को दिल्ली में हुई बसपा की ऑल इंडिया मीटिंग में आकाश मायावती के साथ दिखे। यह उनकी पार्टी में मजबूत वापसी का साफ संकेत है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा कैसे बनी भारत की जासूस, पाकिस्तान का ये अधिकारी उठाता था पूरा खर्च

ज्योति मल्होत्रा  (Jyoti Malhotra), जो एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर (social media influencer) और यूट्यूबर (YouTuber) हैं, को हाल ही में पाकिस्तान के लिए जासूसी (espionage) के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जांच में यह खुलासा हुआ है कि दिल्ली में पाकिस्तान के हाई कमीशन (Pakistan High Commission) में तैनात दानिश नामक अधिकारी ने ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तान यात्रा का पूरा खर्च उठाया था। दानिश ने ज्योति को अपने उद्देश्य के लिए सोशल मीडिया पर एक एसेट की तरह इस्तेमाल किया। जांच एजेंसियों के अनुसार, दानिश पाकिस्तान की ओर से भारत के कई सोशल मीडिया इनफ्लुएंसरों के संपर्क में था। दानिश ने ज्योति मल्होत्रा के माध्यम से सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की छवि को बेहतर दिखाने की कोशिश की, खासकर ऐसे समय में जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

स्टालिन ने 8 गैर-भाजपा मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र,कहा- राष्ट्रपति के 14 सवालों का विरोध करें

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने रविवार को विपक्ष शासित 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखकर राष्ट्रपति द्वारा सुप्रीम कोर्ट से पूछे गए 14 सवालों का विरोध करने की अपील की है। यह पत्र पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, केरल, पंजाब, झारखंड, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्रियों को भेजा गया। स्टालिन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का सलाह देने का अधिकार तभी इस्तेमाल किया जा सकता है जब किसी मसले पर कोर्ट का निर्णय न आया हो। लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार ने राष्ट्रपति पर दबाव डालकर कोर्ट से राय मांगी है, जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत है। उन्होंने कहा कि यह कदम भाजपा सरकार की मंशा पर सवाल उठाता है। स्टालिन ने अपील की कि सभी गैर-भाजपा शासित राज्य एकजुट होकर इस संदर्भ का विरोध करें ताकि न्यायपालिका की स्वतंत्रता बनी रहे।

गाजा में इजरायल का भीषण हमला, एक दिन में 125 मौतें, राहत शिविर भी निशाने पर

इजराइली सेना ने रविवार को गाजा में अब तक का सबसे बड़ा हमला करते हुए कई क्षेत्रों पर एयर स्ट्राइक की। अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, इन हमलों में एक ही दिन में 125 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। राहत शिविरों तक को निशाना बनाया गया। बीते दो महीने में यह सबसे भीषण हमला माना जा रहा है। इससे पहले 18 मार्च को एक हमले में 400 से अधिक लोगों की जान गई थी। इजराइल ने 5 मई को गाजा में ‘गिदोन चैरियट्स’ मिलिट्री ऑपरेशन शुरू किया था। उसका कहना है कि यह ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक हमास का अंत नहीं हो जाता। पिछले 4 दिनों में 400 से अधिक नागरिक मारे जा चुके हैं। मार्च 2025 में इजराइल ने गाजा में खाद्य और ईंधन की आपूर्ति रोक दी थी, जिससे हमास की ताकत कमजोर करने की मंशा जताई गई थी। हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।

 

 top news | top news today | मध्य प्रदेश | छत्तीसगढ़ | एमपी न्यूज | सीजी न्यूज

ज्योति मल्होत्रा यूट्यूबर पाकिस्तान हैदराबाद सीजी न्यूज एमपी न्यूज छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश top news today top news