दीपोत्सव को लेकर हर तरफ खुशी की लहर है। हर कोई एक दूसरे को बधाई दे रहा है। इसी बीच मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले से एक चौंकाने वाली खबर आई है। जिले के गढ़सारी में चंदना ग्राम पंचायत के लालपुर गांव में जमीन विवाद के चलते खूनी संघर्ष हो गया। इस संघर्ष में कुल्हाड़ी से तीन लोगों की हत्या कर दी गई। इस घटना के वक्त पिता अपने बेटों के साथ धान काटने गए थे, तभी दूसरे पक्ष ने उन पर हमला कर दिया।
इलाके में दहशत का माहौल
इस हमले में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जिले के एसपी वाहिनी सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार लालपुर गांव में दो परिवारों के बीच सालों से जमीन विवाद चल रहा था। दिवाली के दिन एक पक्ष खेत में धान काटने पहुंचा था। तभी दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बड़वानी: FIR दर्ज कराने थाने गया शख्स कुर्सी से गिरा, हुई मौत
ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी
बता दें कि गांव में एक साथ तीन लोगों की हत्या से पूरे आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है। धारदार हथियारों से हुए हमले में मारे गए लोगों के नाम 65 वर्षीय धरम सिंह मरावी, 40 वर्षीय शिवराज मरावी, 28 वर्षीय रघुराज हैं। बताया जा रहा है कि पिता अपने बेटों के साथ खेत में काम कर रहे थे, इसी दौरान गांव के कुछ लोगों से जमीनी विवाद हुआ और देखते ही देखते तीन लोगों की हत्या कर दी गई।
बेटे का कटा सिर गोद में लेकर बिलखती रही मां, जानें क्या हैं पूरा मामला
गांव में पसरा सन्नाटा
वहीं ट्रिपल मर्डर को लेकर गाड़ासरई थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में फिलहाल कुछ लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया है उनसे पूछताछ की जा रही है। इस मामले को लेकर सभी अधिकारी कर्मचारी गंभीरता से जुटे हैं। वहीं दिवाली के मौके पर मृतकों के परिजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट गया है, पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक