MP : दिवाली पर बुझे एक ही परिवार के तीन 'चिराग', गांव में पसरा मातम

मध्य प्रदेश के डिंडोरी से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है।

Advertisment
author-image
Raj Singh
New Update
khusiya.
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दीपोत्सव को लेकर हर तरफ खुशी की लहर है। हर कोई एक दूसरे को बधाई दे रहा है। इसी बीच मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले से एक चौंकाने वाली खबर आई है। जिले के गढ़सारी में चंदना ग्राम पंचायत के लालपुर गांव में जमीन विवाद के चलते खूनी संघर्ष हो गया। इस संघर्ष में कुल्हाड़ी से तीन लोगों की हत्या कर दी गई। इस घटना के वक्त पिता अपने बेटों के साथ धान काटने गए थे, तभी दूसरे पक्ष ने उन पर हमला कर दिया।

इलाके में दहशत का माहौल

इस हमले में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जिले के एसपी वाहिनी सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार लालपुर गांव में दो परिवारों के बीच सालों से जमीन विवाद चल रहा था। दिवाली के दिन एक पक्ष खेत में धान काटने पहुंचा था। तभी दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बड़वानी: FIR दर्ज कराने थाने गया शख्स कुर्सी से गिरा, हुई मौत

ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी

बता दें कि गांव में एक साथ तीन लोगों की हत्या से पूरे आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है। धारदार हथियारों से हुए हमले में मारे गए लोगों के नाम 65 वर्षीय धरम सिंह मरावी, 40 वर्षीय शिवराज मरावी, 28 वर्षीय रघुराज हैं। बताया जा रहा है कि पिता अपने बेटों के साथ खेत में काम कर रहे थे, इसी दौरान गांव के कुछ लोगों से जमीनी विवाद हुआ और देखते ही देखते तीन लोगों की हत्या कर दी गई।

बेटे का कटा सिर गोद में लेकर बिलखती रही मां, जानें क्या हैं पूरा मामला

गांव में पसरा सन्नाटा

वहीं ट्रिपल मर्डर को लेकर गाड़ासरई थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में फिलहाल कुछ लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया है उनसे पूछताछ की जा रही है। इस मामले को लेकर सभी अधिकारी कर्मचारी गंभीरता से जुटे हैं। वहीं दिवाली के मौके पर मृतकों के परिजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट गया है, पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश Madhya Pradesh MP News MP डिंडौरी एमपी पुलिस जमीन विवाद जमीन विवाद में हत्या हत्या ट्रिपल मर्डर एमपी न्यूज