/sootr/media/media_files/xLJwNp1ka9jQts2OtrA0.jpg)
TI line attached : रीवा की चाकघाट थाना प्रभारी ऊषा सिंह सोमवंशी का ऑडियो वायरल होने के बाद, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने सोमवार को उन्हें लाइन अटैच कर दिया है। इस ऑडियो में थाना प्रभारी, थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे एक व्यक्ति से बातचीत कर रही हैं और उससे अभद्रतापूर्वक व्यवहार कर रही हैं। इस मामले में पूरे मामले की जांच के आदेश भी दिए गए हैं। थाने की कमान उपनिरीक्षक को सौंप दी गई है।
टीआई सोमवंशी ने किया था अभद्र भाषा का प्रयोग
फरियादी से बातचीत के दौरान टीआई ने कहा कि तेरे नेताओं की ऐसी की तैसी, तू सुन ले अच्छे से और रिकॉर्ड भी कर ले। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता राजनीतिक दबाव का। उन्होंने आगे कहा की फालतू की बकवास न कर। तेरे बाप ने तुझे एक जूता मारा था, मेरे सामने आएगा मैं दो जूते मारूंगी तुझे। मालूम हो कि रीवा जिले के चाकघाट थाने की महिला टीआई उषा सिंह सोमवंशी ( TI Usha Somvanshi ) की एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस ऑडियो क्लिप में थाना प्रभारी फरियादी के साथ फोन पर अभद्र भाषा में बात कर रही हैं।
फरियादी अपने चाचा की शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे
दरअसल, पड़री गांव निवासी अभय द्विवेदी पारिवारिक विवाद में अपने चाचा की शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे। फरियादी अभय द्विवेदी का आरोप था कि उनके चाचा ने उनके साथ मारपीट की थी। पीड़ित के अनुसार थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनकी फरियादी नहीं सुनी और थाने से वापस लौटा दिया। फरियादी अभय द्विवेदी का कहना है कि जब दो दिन तक उनकी फरियाद नहीं सुनी गई, तो उन्होंने चाकघाट थाना प्रभारी उषा सिंह सोमवंशी से मोबाइल पर बात की। इसी बातचीत के दौरान टीआई ने उनसे अमर्यादित भाषा का उपयोग किया।
ऑडियो क्लिप सही पाई गईः एसपी
इस मामले में प्रारंभिक जांच में ऑडियो क्लिप सही पाई गई। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने थाना प्रभारी उषा सिंह सोमवंशी को लाइन अटैच कर दिया है। इसके साथ एसपी विवेक सिंह ने आरोपी टीआई के खिलाफ जांच के आदेश भी जारी किए हैं।