टीकमगढ़ में BJP नेता के घर पर 30 मिनट तक बदमाशों ने बरसाई गोलियां

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से एक सनसनीखेज वारदात निकल कर सामने आ रही है। दरअसल यहां बीजेपी ( BJP ) के युवा मोर्चा के जिला महामंत्री के घर फायरिंग हुई।

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री ने कहा कि आरोपी आदतन अपराधी हैं और उनसे लगातार उनकी जान को खतरा है। इसके पहले भी पुलिस थाने को जानकारी दे चुके हैं। उन्होंने, बताया कि करीब आज से 6 महीने पहले हरियाणा के शूटर बुलाकर उनकी हत्या करने का प्रयास किया गया था।
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ से एक सनसनीखेज वारदात निकल कर सामने आई है। दरअसल यहां बीजेपी के युवा मोर्चा के जिला महामंत्री के घर फायरिंग हुई। जानकारी के मुताबिक ये घटना शुक्रवार की दोपहर की है। घटना के वक्त महामंत्री घर के अंदर अपने परिजनों से बात कर रहे थे तभी अचानक फायरिंग की आवाज आई। जब उन्होंने मुड़कर देखा तो हथियारों से लैस कई लोग लगातार फायरिंग कर रहे थे। बीजेपी नेता के घर बदमाशों ने लगातार 30 मिनट तक फायरिंग की गई। हालांकि फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ है। 

टीकमगढ़ में महिला से मांगी गई 50 हजार की रिश्वत, महिला ने कुछ ऐसा किया कि मच गया हड़कंप

कई राउंड की फायरिंग

दरअसल फायरिंग की घटना जिले के लिधौरा नगर के रहने वाले बीजेपी युवा मोर्चा के जिला मंत्री मुनेंद्र सिंह सेंगर के घर हुई। यहां 6 हथियारबंद लोगों ने अचानक हमला कर दिया। आरोपियों ने कई राउंड फायरिंग करके दहशत फैलाई। इसके बाद वहां से फरार हो गए। वहीं, नेता की तरफ से शिकायत मिलने के बाद इस पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

आरोपियों के पास थी 9 एमएम की पिस्तौल 

घटना देख रहे प्रत्यक्षदर्शियों ( Eyewitnesses ) ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर अचानक बाइक पर सवार होकर लोग आए और फायरिंग करने लगे। उनके पास अवैध कट्टों के साथ-साथ 9 एमएम की पिस्तौल भी थी। फायरिंग की घटना के बाद शहर में सन्नाटा पसर गया और दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके घर की ओर रवाना हो गए। 

कांग्रेस की कलह के बीच भूपेश बघेल ने मनाया तो मैदान से हटे कन्हैया

 महामंत्री ने क्या कहा

 भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री ने कहा कि आरोपी आदतन अपराधी हैं और उनसे लगातार उनकी जान को खतरा है। इसके पहले भी पुलिस थाने को जानकारी दे चुके हैं। उन्होंने, बताया कि करीब आज से 6 महीने पहले हरियाणा के शूटर बुलाकर उनकी हत्या करने का प्रयास किया गया था।

पुलिस ने क्या कहा 

लिधौरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में फरियादी मुनेंद्र सिंह के आवेदन पर पुरानी रंजिश के चलते राहुल ठाकुर निवासी लिधौरा, शैलेंद्र ठाकुर निवासी जेवर सहित 6 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। इन लोगों ने अचानक आकर के मुनेंद्र के घर पर हमला बोला और अवैध हथियारों से फायरिंग की।  पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

thesootr links

 द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें 

Madhya Pradesh Madhya Pradesh News बीजेपी मध्य प्रदेश टीकमगढ़ बीजेपी युवा मोर्चा Latest Madhya Pradesh News in Hindi madhya pradesh news today