टीमकगढ़ में पुलिसकर्मियों का जुआ खेलते हुए वीडियो वायरल, एसपी ने 6 आरक्षकों को किया सस्पेंड

मध्‍य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पुलिस आरक्षकों को जुआ खेलते हुए देखा जा सकता है। मामला सामने आने के बाद एसपी रोहित काशवानी ने 6 कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया है।

author-image
Vikram Jain
New Update
Tikamgarh Video of policemen gambling goes viral
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में जिन पुलिस आरक्षकों पर जुआ-सट्टा रोकने जिम्मेदारी थी, वही इसे बढ़ावा देने में लिप्त पाए गए हैं। जिले में पुलिस आरक्षकों का जुआ खेलते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी (SP Rohit Kashwani) ने बड़ी कार्रवाई ही है। एसपी ने जुआ खेलने वाले 6 कॉन्स्टेबल को निलंबित (suspend) कर दिया है। साथ ही वायरल वीडियो (gambling viral video) की जांच के निर्देश दिए गए हैं।

6 आरक्षकों पर गिरी गाज

एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि आरक्षकों पर जुआ खेलते हुए वीडियो सामने आया है। जिसमें कोतवाली, देहात, दिगौड़ा और पुलिस लाइन में तैनाक आरक्षक एक साथ बैठकर जुआ खेलते दिखाई दे रहे हैं। मामले में 6 आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित किए गए आरक्षकों में मनोज अहिरवार (कोतवाली), अनिल पचौरी (कोतवाली), सूरज राजपूत (कोतवाली) भुवनेश्वर अग्निहोत्री (देहात थाना) सलमान खान (दिगौड़ा थाना) रितेश मिश्रा (पुलिस लाइन) शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें... RTO की 'गालीबाज' महिला कॉन्स्टेबल और उप निरीक्षक पर गिरी गाज, विभाग ने लिया एक्शन

वायरल वीडियो की जांच के निर्देश

एसपी रोहित काशवानी ने आगे बताया कि वायरल वीडियो की जांच किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। पता लगाया जा रहा है कि यह वीडियो कितने दिन पुराना है। और जुआ खेलने के दौरान मौके पर और कौन-कौन मौजूद था। जांच के आधार पर कुछ और कॉन्स्टेबल पर भी कार्रवाई की जा सकती है।

सोशल मीडिया पर वायरल जुआ खेलने का यह पिछली दिपावली का बताया जा रहा है। जिसमें पुलिसकर्मी जुआ खेलते दिख रहे हैं। पुलिस यह जांच कर रही है कि आरक्षकों पर जुआ खेलते हुए वीडियो किसने बनाया था। साथ ही किसने इसे वायरल किया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

टीकमगढ़ न्यूज SP Rohit Kashwani एसपी रोहित काशवानी Tikamgarh News एसपी ने आरक्षकों को निलंबित किया जुआ खेलते पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल 6 constables suspended for gambling MP Police Constable Gambling Video टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक