MP की कानून व्यवस्था की पोल खोल रहा टिमरी हत्याकांड : जीतू पटवारी

जबलपुर में टिमरी में हुए भीषण नरसंहार के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। सभी राजनीतिक दलों के द्वारा परिजनों से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त की जा रही है। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के द्वारा परिजनों से मुलाकात की गई ।

Advertisment
author-image
Neel Tiwari
New Update
Timri murder case
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जबलपुर में टिमरी में हुए भीषण नरसंहार के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। सभी राजनीतिक दलों के द्वारा परिजनों से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त की जा रही है। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के द्वारा परिजनों से मुलाकात की गई । इसके साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार पर कानून व्यवस्था में ना कामयाब होने के साथ इन हत्याओं के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है।

ये खबर भी पढ़िए...

सागर दलित हत्याकांड: कोर्ट का बड़ा फैसला, सबूत के अभाव में सभी 13 आरोपी बरी

नरसंहार ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर खड़ा किया सवाल

जबलपुर के पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत टिमरी में हुए भीषण नरसंहार में चार लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। उसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जो मेडिकल जबलपुर में जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रहे हैं ।ऐसे में राजनीतिक गलियों में हलचल होना आम बात है। प्रदेश में भाजपा सहित अन्य राजनीतिक दलों के द्वारा परिजनों से मुलाकात की जा रही है। ऐसे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित जिले के कांग्रेसी नेता विवेक तन्खा, लखन घनघोरिया, सौरभ नॉटी शर्मा सहित अन्य लोगों के द्वारा परिजनों से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त की गई।

पाटन हत्याकांड के 7 आरोपी पचमढ़ी से गिरफ्तार, कुल 9 आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि

प्रदेश में नहीं बचा कानून - जीतू पटवारी 

टिमरी में हुए हत्याकांड के बाद परिजनों से मिलने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए बताया है कि इस हत्याकांड का जिम्मेदार प्रशासन है। पुलिस का काम केवल हत्या करवाना रह गया है। यह हत्याकांड यह महसूस कर रहा है कि प्रदेश में कानून बचा ही नहीं है।

Budget 2025 : मिथिला आर्ट वाली साड़ी में दिखीं निर्मला सीतारमण, आज पहनने का कारण है खास

जागो मोहन प्यारे का नारा दे चुके जीतू पटवारी

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के द्वारा लगातार प्रदेश की भाजपा सरकार पर कानून व्यवस्था को पूरी तरीके से लागू करने और अपराधियों में कानून के डर को कायम करने में नाकामयाब बताया जाता है उन्होंने आरोप लगाया है कि सुस्त कानून व्यवस्था अपराधियों के हौसले बुलंद करने का काम कर रही है। जबलपुर में कुछ दिन पहले विरोध का प्रदर्शन के दौरान उन्होंने जबलपुर में बढ़ते अपराधों और महिला अत्याचारों के खिलाफ चिंता व्यक्त की थी साथ ही उन्होंने जागो मोहन प्यारे का नारा देकर प्रदेश सरकार को इन अपराधों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की हिदायत भी दी थी।

पत्रकार चंद्राकर हत्याकांड का मुख्य आरोपी ठेकेदार का भाई गिरफ्तार

पुलिस नाम की तनख्वाह और कमीशन का धंधा - जीतू पटवारी 

पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे जहां उन्होंने जबलपुर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की उन्होंने पुलिस की लापरवाही और कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए उन्होंने कहा कि मृतक की मां ने बताया कि 20 दिन पूर्व पुलिस के पास विवाद की शिकायत दर्ज करवाई गई थी लेकिन पुलिस के द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई साथ ही उन्होंने बताया है कि खेत में जो जुआ खिलवाया जाता था उसमें आरोपियों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त था। साथ ही 2 से 3 आरोपियों की गिरफ्तारी भी अभी नहीं हो पाई है उन्होंने पुलिस अधीक्षक से बताया कि जिस प्रभारी को इस घटनाक्रम की जांच के लिए नियुक्त किया गया है उससे परिजनों और ग्रामीणों को आपत्ति है उन्हें लग रहा है कि  इसके द्वारा  निष्पक्ष जांच नहीं की जाएगी साथ ही मामले की जांच किसी अन्य अधिकारी से करवाने की बात कही गई। पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया है कि चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है और मामले की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा से विवेचना करवाई जा रही है जीतू पटवारी ने बताया है कि पुलिस का राज खत्म हो चुका है अब केवल पुलिस की तनख्वाह है और कमीशन का धंधा बचा है।

कांग्रेस जबलपुर न्यूज बीजेपी जीतू पटवारी हत्याकांड एमपी हिंदी न्यूज timaree hatyaakaand