/sootr/media/media_files/2024/11/21/KjYsAb2cmiRuLPYspWUT.jpg)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज राज्य के विकास और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान करने वाले कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। बता दें, आज सीएम उज्जैन में मेडिसिटी और मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन करेंगे। उज्जैन में वे डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे। इसके साथ ही सीएम इंदौर की सिंबायोसिस यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगे।
उज्जैन में आज प्रदेश की पहली मेडिसिटी की नींव रखेंगे सीएम मोहन यादव
CM के कार्यक्रम कुछ इस तरह…
• ब्रीफिंग - एडीजी इंटेलीजेंस
• ब्रीफिंग - आयुक्त जनसंपर्क
• सुबह 10.45 बजे- मुलाकात / आरक्षित
• दोपहर 12.00-12.15 बजे तक- स्टेट हैंगर आगमन
• दोपहर 12.20-12.45 बजे तक- स्टेट हैंगर भोपाल से इंदौर एयरपोर्ट आगमन
• दोपहर 01.00 बजे- सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी आगमन
• दोपहर 01.00-02.00 बजे तक- स्थानीय कार्यक्रम - सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी के 6 वें दीक्षांत समारोह
• दोपहर 02.00-02.10 बजे तक- इंदौर एयरपोर्ट आगमन
• दोपहर 02.15-02.35 बजे तक- इंदौर एयरपोर्ट से उज्जैन आगमन
• दोपहर 02.45 बजे- महामृत्युंजय द्वार, आगमन
• स्थानीय कार्यक्रम - श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति का
• दोपहर 02.50 बजे- सामाजिक न्याय परिसर आगमन
• दोपहर 02.50- शाम 04.00 बजे तक- स्थानीय कार्यक्रम मेडिसिटी एवं चिकित्सा महाविद्यालय उज्जैन का भूमिपूजन
• शाम 04.15 बजे- टावर चौक (फ्रीगंज) उज्जैन आगमन
• स्थानीय कार्यक्रम बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा का अनावरण
• शाम 04.50-05.30 बजे तक- हेलीपेड उज्जैन से स्टेट हैंगर भोपाल आगमन
• शाम 05.45 बजे- निवास आगमन / आरक्षित
Thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक