मध्य प्रदेश में टोरेंट पावर करेगा 18,000 करोड़ का निवेश

शहडोल में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में टोरेंट पावर ₹18,000 करोड़ का निवेश करेगा। इस आयोजन में 28 औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण और भूमिपूजन होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उद्योगों को प्रोत्साहन देने और निवेशकों को सुविधा प्रदान करने की बात कही।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
torrent power investment

torrent power investment

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

शहडोल में गुरुवार को आयोजित होने वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में टोरेंट पावर 1,600 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट के लिए 18 हजार करोड़ के निवेश की घोषणा करेगा। इस प्रस्ताव पर अधिकारियों और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में सहमति बनी है। इस कॉन्क्लेव में उद्योग विभाग की उपलब्धियों पर एक फिल्म भी प्रदर्शित की जाएगी।

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव: एक जगह निवेश किया, शाबाशी दो जगह ले ली

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह कॉन्क्लेव क्षेत्रीय उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इसमें 4,000 से अधिक प्रतिभागी और 2,000 से अधिक उद्योगपति शामिल होंगे।

उद्योग विकास को मिलेगा नया आयाम

इस कार्यक्रम में 28 औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जाएगा, जिनमें कुल ₹570 करोड़ का निवेश होगा और 2,600 रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन चर्चा करेंगे और निवेशकों के साथ तीन सेक्टोरल सत्र भी होंगे।

खुशखबरी: एमपी के युवाओं को मिलेंगी 2.7 लाख सरकारी नौकरियां

प्रदर्शनी और व्यापारिक स्टॉल्स का आयोजन

कार्यक्रम स्थल पर बिजनेस प्रमोशन सेंटर, ट्रेड एसोसिएशन और सरकारी विभागों के स्टॉल्स लगाए जाएंगे। ये स्टॉल्स स्थानीय उद्यमियों और निवेशकों को राज्य की नीतियों और योजनाओं की जानकारी प्रदान करेंगे। "एक जिला, एक उत्पाद" योजना के तहत स्थानीय कारीगरों और उत्पादकों को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।

गोदरेज ग्रुप ने इंदौर में ली 406 करोड़ की जमीनें, दो सौदों में ली 71 एकड़

मध्यप्रदेश में निवेश के अवसर बढ़ेंगे

मुख्यमंत्री ने कॉन्क्लेव से पहले जानकारी दी कि इस आयोजन में कुल 20 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव आने की संभावना है। उन्होंने उद्योगपतियों को भरोसा दिलाया कि राज्य में निवेशकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी

सीएम मोहन ने नर्मदापुरम क्षेत्र के उद्योगपतियों से किया वर्चुअल संवाद

सीएम मोहन यादव मध्य प्रदेश शहडोल न्यूज एमपी हिंदी न्यूज रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव torrent power