New Update
/sootr/media/media_files/FOtSDslbldUCqNJmbmwI.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
ट्रेन रूट बदला : मध्यप्रदेश के भोपाल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों के रूट में बदलाव किया जा रहा है। ये बदलाव नागपुर मंडल में इंटरलॉकिंग काम कार्य के चलते किया जाएगा।
इन गाड़ियों का बदलेगा रूट...
12807 (विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस) 10, 11, 13, 14, 15, 18 अगस्त को परिवर्तित मार्ग वाया विजयवाड़ा-बल्हारशाह-नागपुर होते हुए जाएगी।
12808 (हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस) 8, 12, 13, 15, 16, 17, 20 अगस्त को परिवर्तित मार्ग वाया नागपुर-बल्हारशाह-विजयवाड़ा होते हुए जाएगी।
20843 (बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस) 12, 13 अगस्त को परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जंक्शन-इटारसी होते हुए जाएगी।
20844 (भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस) 8, 10, 15, 17 अगस्त को परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-न्यू कटनी जंक्शन होते हुए जाएगी।
20845 (बिलासपुर- बीकानेर एक्सप्रेस) 8 अगस्त को परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जंक्शन-इटारसी होते हुए जाएगी।
20846 (बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस) 11 अगस्त को परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-न्यू कटनी जंक्शन होते हुए जाएगी।
20917 (इंदौर-पुरी एक्सप्रेस) 13 अगस्त को परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-न्यू कटनी जंक्शन-बिलासपुर होते हुए जाएगी।
20918 (पुरी-इंदौर एक्सप्रेस) 15 अगस्त को परिवर्तित मार्ग वाया बिलासपुर-न्यू कटनी जंक्शन-इटारसी होते हुए जाएगी।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें