New Update
/sootr/media/media_files/Ms1cALESKH4004LFZx5k.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
Train Stoppage : रेल प्रशासन ने यात्री सुविधाओं को बढ़ाते हुए पश्चिम मध्य रेल से गुजरने जाने वाली आठ रेलगाड़ियों को बरगवां स्टेशन पर रोकने का निर्णय लिया है। ये गाड़ियां 27 अगस्त 2024 से 28 फरवरी 2025 तक चलने वाले पायलेट प्रोजेक्ट के अंतर्गत रोकी जाएंगी। यात्रियों की पर्याप्त संख्या मिलने के आधार पर इनका स्टॉपेज आगे बढ़ाने पर विचार बाद में किया जाएगा। रुकने वाली ट्रेनों में अहमदाबाद-कोलकाता-अहमदाबाद, कोलकाता-मदार जंक्शन-कोलकाता, संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी और हावड़ा-भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस शामिल हैं।
बरगवां स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों की जानकारी...
गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकातार एक्सप्रेस बरगवां में 29 अगस्त से 28 फरवरी 2025 तक आगमन 20:18 और प्रस्थान रात 20:20 बजे रहेगा।
गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस बरगवां में 01 सितम्बर से 28 फरवरी 2025 तक आगमन सुबह 05:46 और प्रस्थान 05:48 बजे रहेगा।
गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस बरगवां में 30 अगस्त से 28 फरवरी 2025 तक आगमन सुबह 05:46 और प्रस्थान 05:48 बजे रहेगा।
गाड़ी संख्या 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस बरगवां में 28 अगस्त से 26 फरवरी 2025 तक आगमन रात 20:18 और प्रस्थान 20:20 बजे रहेगा।
गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस बरगवां में 31 अगस्त से 28 फरवरी 2025 तक आगमन सुबह 05:46 और प्रस्थान 05:48 बजे रहेगा।
गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस बरगवां में 2 सितम्बर से 01 मार्च 2025 तक आगमन रात 20:18 और प्रस्थान 20:20 बजे रहेगा।
गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस बरगवां में 27 अगस्त से 26 फरवरी 2025 तक आगमन सुबह 05:46 और प्रस्थान 05:48 बजे रहेगा।
गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस बरगवां में 28 अगस्त से 27 फरवरी 2025 तक आगमन रात 20:18 और प्रस्थान 20:20 बजे रहेगा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक