विदेशी करेंसी, लग्जरी घड़ियां व झूठे एफिडेविट, सौरभ शर्मा के कितने राज

परिवहन विभाग के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा की विदेश यात्राओं और निवेशों की जांच की जा रही है। जांच एजेंसियां यह पता लगा रही हैं कि सौरभ ने पिछले कुछ वर्षों में किन देशों की यात्राएं की है।

author-image
Raj Singh
New Update
mp
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

परिवहन विभाग के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा की विदेश यात्राओं और निवेशों की जांच की जा रही है। जांच एजेंसियां यह पता लगा रही हैं कि सौरभ ने पिछले कुछ वर्षों में किन देशों की यात्राएं की है और क्या उसकी विदेशी कनेक्शन या निवेश हैं। सौरभ की अरेरा कॉलोनी स्थित संपत्ति से अमेरिका, सिंगापुर और अन्य देशों की करेंसी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है।

रोलेक्स घड़ियों और विदेशी करेंसी की बरामदगी

लोकायुक्त द्वारा की गई छापेमारी में सौरभ के घर से रोलेक्स घड़ियां और विदेशी करेंसी बरामद की गई हैं। इनकी कीमत का मूल्यांकन किया जा रहा है, जबकि लोकायुक्त डीजी जयदीप प्रसाद ने पुष्टि की है कि चार देशों की करेंसी सौरभ के घर से मिली है।

car

दिग्विजय सिंह ने सौरभ शर्मा मामले में सिंधिया को घसीटा, लगाया ये आरोप

झूठे शपथ पत्रों के आधार पर नौकरी हासिल करना

जांच में यह भी सामने आया है कि सौरभ और उसकी मां ने परिवहन विभाग में नौकरी के लिए झूठे शपथ पत्र प्रस्तुत किए थे। इनमें दावा किया गया था कि उनके परिवार के किसी सदस्य के पास सरकारी नौकरी नहीं है, जबकि सौरभ के भाई सचिन शर्मा 2013 में छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग की परीक्षा पास कर वित्त विभा

FAQ

सौरभ शर्मा पर क्या आरोप हैं?
सौरभ पर झूठे शपथ पत्रों के आधार पर सरकारी नौकरी प्राप्त करने और विदेशों से जुड़े वित्तीय कनेक्शनों का आरोप है।
सौरभ के घर से क्या-क्या मिला?
सौरभ के घर से रोलेक्स घड़ियां, विदेशी मुद्रा और अन्य संपत्तियां बरामद हुई हैं।
सौरभ के खिलाफ किस एजेंसी ने कार्रवाई की?
लोकायुक्त और इनकम टैक्स विभाग ने सौरभ के खिलाफ कार्रवाई की है, और लुकआउट नोटिस जारी किया है।
सौरभ की विदेश यात्रा से क्या संबंध हैं?
सौरभ की विदेश यात्राओं और चीन से जुड़े एक स्कूल प्रोजेक्ट के कारण उसकी वित्तीय गतिविधियों की जांच की जा रही है।
शाहपुरा में सौरभ का स्कूल प्रोजेक्ट क्या है?
सौरभ ने शाहपुरा में अपनी पत्नी दिव्या के लिए एक स्कूल बनाने का प्रोजेक्ट शुरू किया था, जिसमें उसने चीन से मटेरियल मंगवाने का आदेश दिया था।


ग में कार्यरत हैं।

farzi

letter

sankalp 2025

लुकआउट नोटिस और विदेशी संपत्तियों की जांच

सौरभ के खिलाफ जारी लुकआउट नोटिस से यह संकेत मिलता है कि वह विदेश यात्रा करता था। जांच अधिकारियों ने सौरभ से जुड़े 52 किलो सोने और 10 करोड़ रुपए नकद की बरामदगी के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है। यह सोना और पैसा सौरभ के दोस्त चेतन सिंह गौर के नाम से दर्ज एक कार से मिला था।

gold 2

सौरभ शर्मा केस में हो CBI जांच, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने CM से की मांग

शाहपुरा में स्कूल बनाने का परियोजना और चीन से जुड़े फैक्टर्स

सौरभ के शाहपुरा में स्कूल बनाने का प्रोजेक्ट भी चर्चा का विषय बन गया है। उसने अपनी पत्नी दिव्या के लिए इस स्कूल की योजना बनाई थी और इस परियोजना के लिए उसने चीन से मटेरियल मंगवाने का आदेश दिया था। हालांकि, इस स्कूल को लेकर स्थानीय हाउस ओनर्स एसोसिएशन ने आपत्ति जताई है।

school

FAQ

सौरभ शर्मा पर क्या आरोप हैं?
सौरभ पर झूठे शपथ पत्रों के आधार पर सरकारी नौकरी प्राप्त करने और विदेशों से जुड़े वित्तीय कनेक्शनों का आरोप है।
सौरभ के घर से क्या-क्या मिला?
सौरभ के घर से 10 लाख की कीमत वाली रोलेक्स घड़ियां, विदेशी मुद्रा और अन्य संपत्तियां बरामद हुई हैं।
सौरभ के खिलाफ किस एजेंसी ने कार्रवाई की?
लोकायुक्त और इनकम टैक्स विभाग ने सौरभ के खिलाफ कार्रवाई की है, और लुकआउट नोटिस जारी किया है।
सौरभ की विदेश यात्रा से क्या संबंध हैं?
सौरभ की विदेश यात्राओं और चीन से जुड़े एक स्कूल प्रोजेक्ट के कारण उसकी वित्तीय गतिविधियों की जांच की जा रही है।
शाहपुरा में सौरभ का स्कूल प्रोजेक्ट क्या है?
सौरभ ने शाहपुरा में अपनी पत्नी दिव्या के लिए एक स्कूल बनाने का प्रोजेक्ट शुरू किया था, जिसमें उसने चीन से मटेरियल मंगवाने का आदेश दिया था।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

सौरभ शर्मा सौरभ शर्मा भ्रष्टाचार मामला MP News परिवहन विभाग ईडी MP लोकायुक्त आयकर विभाग मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश समाचार