बुरहानपुर में धार्मिक स्थल को लेकर भिड़े दो पक्ष, जमकर हुई पत्थरबाजी

बुरहानपुर जिले में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प की खबर है। यह विवाद चबूतरे पर दावे को लेकर हुआ। शांति बहाल करने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि फिर कोई अप्रिय घटना न हो।

Advertisment
author-image
Raj Singh
New Update
CHABUTRA.
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में दो समुदायों के बीच झड़प की खबर है। यह विवाद चबूतरे पर दावेदारी को लेकर बताया जा रहा है। दोनों समुदायों के बीच पथराव की भी खबर है। मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों पक्षों की ओर से हुए पथराव में 4 लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, यह मामला बुरहानपुर जिले के बिरोदा गांव का है। जहां चबूतरे को लेकर विवाद शुरू हुआ। एक पक्ष चबूतरे को दरगाह बता रहा है तो दूसरा पक्ष इसे नवनाथ बाबा की समाधि बता रहा है। इसी बात को लेकर दोनों समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई। प्रशासन ने इस मसले को सुलझाने के लिए पंचायत बुलाई थी लेकिन मामला सुलझने की बजाय और बिगड़ गया और दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ। इसमें दोनों पक्षों के 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है ताकि कानून व्यवस्था में कोई खलल न पड़े। इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस फ्लैग मार्च निकाल रही है।

Bhurhanpur में 1 दर्जन के करीब नकाबपोश डकैतों का आतंक | 1 लाख कैश और जेवर लेकर फरार

हिंदू पक्ष ने बताया आस्था का केंद्र

बता दें कि जिस चबूतरे को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़े हुए हैं, उसमें से एक पक्ष नवनाथ बाबा की समाधि बताकर उसे अपनी आस्था का केंद्र बता रहा है। जबकि दूसरा पक्ष इसे दरगाह बताकर कब्जा करना चाहता है। दोनों पक्षों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा है। इस मसले को सुलझाने के लिए सोमवार को पंचायत बुलाई गई थी, जिसमें इलाके के तहसीलदार और पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद थे। इस दौरान तीखी बहस के बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई।

नूंह-गुरुग्राम से हिंदू और मुसलमानों का पलायन शुरू, मध्य प्रदेश और बंगाल लौटने को मजबूर 

शांतिपूर्ण माहौल कायम करने में जुटी पुलिस

इस घटना के सामने आने के बाद आस-पास के गांवों में भी सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग दो गुटों में बंट गए हैं और पुलिस को शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

FAQ

बुरहानपुर में झड़प क्यों हुई?
यह विवाद बुरहानपुर जिले के बिरोदा गांव में एक चबूतरे को लेकर हुआ। एक पक्ष इसे नवनाथ बाबा की समाधि और दूसरा पक्ष इसे दरगाह मानता है, जिससे दोनों समुदायों के बीच हिंसा शुरू हो गई।
क्या हुआ झड़प के दौरान?
दोनों समुदायों के बीच पथराव हुआ, जिसमें चार लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
प्रशासन ने इस मामले को कैसे सुलझाने की कोशिश की?
प्रशासन ने इस विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत बुलाई थी, लेकिन पंचायत के दौरान बहस बढ़ी और पथराव की घटना हुई।
पुलिस ने कौस सा कदम उठाया है?
घटना के बाद पुलिस ने इलाके में भारी बल तैनात किया है और शांति बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाल रही है ताकि शांति बनी रहे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश MP News दो समुदाय में विवाद MP burhanpur एमपी पुलिस हिंदु पक्षकार एमपी न्यूज बुरहानपुर