कुबेरेश्वर धाम में बुधवार को 3 की मौत, दो दिन में 5 की गई जान

लगातार दूसरे दिन कुबेरेश्वर धाम में भारी भीड़ के बीच 3 लोगों की मौत, 48 घंटे में यहां चार लोग जान गवां चुके है। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण चक्कर आना बताया जा रहा है।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
2 person death in Kubreshwar dham
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नफीस खान@सीहोर। सीहोर में बुधवार को पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में कांवड़ यात्रा में शामिल होने आए तीन लोगों की मौत हो गई। एक की मौत धाम में चक्कर आकर गिरने से हुई, दूसरे व्यक्ति की मौत होटल के सामने गिरने से हुई। तीसरी मौत हार्ट अटैक से हुई। एक महिला को अचेत अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया। अलग-अलग कारणों से तीन लोग घायल हो गए हैं। इससे पहले मंगलवार को भी यहां पर 2 लोगों को मौत हो गई थी। इस तरह से पिछले दो दिन में 5 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है।

मंगलवार को दो महिलाओं की हुई थी मौत 

मंगलवार को कुबेरेश्वर धाम में मची भगदड़ में दो महिलाओं की मौत हुई थी। उनकी पहचान आज हुई है। एक का नाम जसवंती बेन (उम्र 56 वर्ष) पति चंदू भाई है, वह ओम नगर राजकोट गुजरात से है, जबकि दूसरी महिला का नाम संगीता गुप्ता (उम्र 48 वर्ष) पति मनोज गुप्ता निवासी फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश है। इधर बुधवार को हरियाणा की सुनीता नाम की एक महिला कावड़ ले जाते समय भोपाल-इंदौर हाईवे पर गिरने से घायल हो गई। वहीं कुबेरेश्वर धाम में मथुरा से आई पूजा सैनी नाम की महिला भी गिरने से घायल हो गई। 

प्रशासन बोला, स्वास्थ्य कारणों से हुई मौत

बुधवार को कुबेरेश्वर धाम पर अलग-अलग समय हुई दो बुजुर्गो की मौत के मामले में सीहोर जिला प्रशासन ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि कांवड यात्रा में दो श्रद्धालुओें का अलग-अलग समय पर स्वास्थ्य खराब हुआ था, जिन्हें तत्काल एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां चिकित्सकों ने जांच के दौरान उन्हें मृत घोषित किया।

मृतकों में गुजरात के पंचावल निवासी 50 वर्षीय चतुरभाई पिता भूराभाई तथा हरियाणा के रोहतक निवासी 65 वर्षीय ईश्वर सिंह यादव पिता मवासीराम शामिल है। चतुरभाई का 06 अगस्त को लगभग दोपहर 12 बजे अस्पताल के पीछे स्थित आनंद होटल के पास अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया था तथा ईश्वर सिंह यादव का भी 06 अगस्त को ही लगभग शाम 04 बजे कुबेरेश्वर धाम में अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया था, जिन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया था। जहां जांच के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

पं. प्रदीप मिश्रा की अगुवाई में निकली कांवड़ यात्रा

बता दें कि सीहोर में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा भव्य कांवड़ यात्रा निकाल रहे हैं। ये यात्रा कुबेरेश्वर धाम पहुंच गई है। यहां हेलिकॉप्टर से कांवड़ियों पर फूल बरसाए गए। यात्रा सीवन नदी के तट से शुरू हुई थी। कांवड़ यात्रा में शामिल होने देशभर से करीब ढाई लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे। मंगलवार देर रात से ही यहां इंदौर-भोपाल हाईवे पर लंबा जाम लगा हुआ है। यात्रा शहर की सीवन नदी से कुबेरेश्वर धाम तक 11 किलोमीटर चली। बता दें, कल मंगलवार दोपहर में भीड़ में दबने से दो महिलाओं की मौत हो गई थी।

पंडित प्रदीप मिश्रा ने बुधवार को कहा, शिव पुराण के अनुसार श्रावण मास में भगवान शिव और माता पार्वती पृथ्वी पर निवास करते हैं। इस मास में पूजन, उपवास और सेवा का विशेष फल मिलता है। कलयुग में यह शिव युग की वापसी का प्रतीक है।

भीड़ इतनी की पैर रखने की भी जगह नहीं

सीहोर में कुबेरेश्वरधाम कांवड़ यात्रा में लगभग 2 लाख श्रद्धालु अपनी आस्था को प्रकट करने पहुंचे हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि भीड़ इतनी अधिक है कि पैर रखने की भी जगह नहीं मिल रही। यहां आने-जाने वाली गाड़ियों में लोग खचाखच भरे हुए हैं और सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। 

श्रद्धालु बोलीं, हम 7-8 लोग कांवड़ यात्रा में आए हैं। यहां आने-जाने वाली गाड़ियों में लोग खचाखच भरे हुए हैं। लेकिन यहां पहुंचकर कुबेरेश्वर धाम के दर्शन किए। इतना भव्य आयोजन देखकर आनंद आ रहा है। 

हेलीकाप्टर से की गई पुष्पवर्षा 

बुधवार को कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की आगवानी में सीहोर के सीवन नदी घाट से 11 किलोमीटर लंबी कावंड़ यात्रा का आयोजन किया गया। इस कावंड़ यात्रा में शामिल होने के लिए देशभर से 3 लाख के आसपास श्रृद्धालु पहुंचे है। कांवड़ यात्रा में झांकियां, देशभर से आए विशाल डीजे शामिल थे।

इस कांवड़ यात्रा पर हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा भी की गई। इस दौरान भारी भीड़ के कारण इंदौर-भोपाल राजमार्ग का कुबेरेश्वर धाम से सीहोर तक का हिस्सा यातायात के लिए पूरी तरह बंद रखा गया। 

12 से ज्यादा डीजे शामिल

कांवड़ यात्रा में देशभर से 12 से ज्यादा डीजे शामिल किए गए हैं। इनमें सीहोर के बाबा डीजे, झारखंड के सार्जन डीजे, यूपी के रावण डीजे और एमजे साउंड (मेरठ), दिल्ली का कसाना डीजे, छत्तीसगढ़ का पावर जोन, महाराष्ट्र के प्रशांत डीजे, गुजरात का त्रिनेत्र डीजे, इंदौर का श्याम बैंड और भिलाई का धुमाल शामिल हैं।

hesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें

📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

मध्यप्रदेश सीहोर प्रदीप मिश्रा कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा कुबेरेश्वरधाम कांवड़ यात्रा