/sootr/media/media_files/bHxEk4rI2zLpkPG6LXWF.jpg)
संजय गुप्ता@ INDORE.
मप्र के इकलौते इंटरनेशनल एयरपोर्ट इंदौर से दुबई- शारजाह ( Dubai-Sharjah flight )की फ्लाइट जाती है, लेकिन अब UAE सरकार ( UAE government big decision ) ने यात्रियों के लिए नई शर्त रख दी है। शर्त ये है कि उन्हें वापस लौटने का रिटर्न टिकट भी दिखाना होगा। यह गाइड लाइन टूरिस्ट वीजा पर जाने वालों के लिए है। यानी यदि आप एयरपोर्ट पर रिटर्न का कन्फर्म टिकट नहीं दिखाते हैं तो इंदौर एयरपोर्ट से ही वापस लौटा दिया जाएगा। एयर लाइंस कंपनियों को इस बारे में सख्ती से पेश आने के लिए कहा गया है। ( Indore International Airport new condition )
यूएई सरकार की गाइडलाइन- पर्याप्त पैसा, बैलेंस भी जरूरी
- यात्री के पास रवानगी के दिन से कम से कम 6 महीने की वैधता का पासपोर्ट जरूरी
- रवाना होते समय ही एयरपोर्ट पर वापसी का कन्फर्म रिटर्न टिकट बताना भी अनिवार्य
- रुकने के लिए किसी भी होटल की बुकिंग पहले से बताना पड़ेगा
- यूएई में खर्च करने के लिए पर्याप्त पैसा या क्रेडिट कार्ड हो
अवैध आने वालों पर सख्ती कर रही यूएई
एविएशन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि शारजाह, दुबई में अवैध रूप से रहने वालों पर सरकार ने सख्ती कर दी है। अभी टूरिस्ट वीजा सिर्फ 5 से 6 हजार रुपए में बन जाता है। भारत से काम करने के लिए वहां जाने वाले अधिकतर यात्री टूरिस्ट वीजा पर ही जाते हैं। फिर वहीं अवैध रूप से रुककर काम करते रहते हैं। मध्य प्रदेश के ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि इस गाइडलाइन का असर सामान्य पर्यटकों पर नहीं पड़ेगा। सामान्य पर्यटक तय शर्तों का पहले से ही पालन करते हैं।
ये खबर भी पढ़िए...जबलपुर- कटनी में खदान कारोबारियों में गैंगवार, पुलिस की भूमिका पर सवाल
वैध वीजा मिलना यूएई में आसान नहीं
संयुक्त अरब अमीरात के शहरों दुबई- शारजाह में काम करने के लिए कोई भी जा सकता है, लेकिन इसके लिए वैध वर्क वीजा होना जरूरी है। यह तभी मिलता है, जब वहां का कोई नियोक्ता आपको नौकरी पर पहले रखे और अपॉइंटमेंट लेटर भी दे। साथ ही मेडिकल फिटनैस, अच्छे आचरण का प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, बैंक स्टेटमेंट और मार्कशीट्स जैसे कई दस्तावेज जमा करना होते हैं।