/sootr/media/media_files/al78ufE5crqlz8o92iPB.jpg)
उज्जैन में होने वाले गरबा कार्यक्रम में वहां की युवतियों ने गरबा प्रांगण में प्रवेश को लेकर रैली निकाली। जिसमें वह अपने हाथो में पोस्टर लेकर चल रही थीं। पोस्टरों पर लिखा था कि पंडाल में गैर हिंदू प्रवेश न करें। यदि कोई आना चाहता है तो वह अपनी आपा या खाला के साथ आएं। आयोजन समिति भी प्रवेश को लेकर एक्टिव बनी हुई है। बिना आईडी चैक कराए प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
गरबा प्रांगण में आना है तो आपा या खाला के साथ आएं
उज्जैन में गरबा प्रांगण में गरबा करने आई युवतियों ने पंडाल में एंट्री के लिए नया तरीका अपनाया है। नानाखेड़ा क्षेत्र में स्थित सेवा ही संस्कृति है संगठन के गरबा पंडाल में युवतियां अपने हाथों में पोस्टर लेकर निकली। जिसमें लिखा है कि गैर हिन्दुओं का गरबा पंडाल में प्रवेश वर्जित। अगर कोई गैर हिंदू पंडाल में आना चाहता है तो वह अपनी आपा या खाला के साथ ही आएं।
आईडी चैक करने पर ही दिया जा रहा प्रवेश
हर वर्ष की तरह इस साल भी नानाखेड़ा क्षेत्र स्टेडियम में भगवा डांडिया का आयोजन किया जा रहा है। इस साल भी इस गरबा पंडाल में गैर हिन्दुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी है। गरबा आयोजन समिति के सदस्य आईडी चेक करके ही पंडाल में युवकों को प्रवेश दे रहे हैं। गैर हिन्दुओं का गरबा पंडाल में प्रवेश वर्जित है का पोस्टर लेकर युवतियां पहुंची थी।
गैर हिंदूओं का प्रवेश वर्जित
गरबा शुरू होने से पहले वहां की युवतियां अपने हाथों में पोस्टर लेकर निकल रही हैं। मंच से भी कहा जा रहा है कि कोई भी गैर हिन्दू गरबे में प्रवेश न करें। इधर आयोजक भी बार बार अनाउंस कर रहे है कि अगर कोई गैर हिंदू आना ही चाहता है तो अपनी आपा या खाला के साथ आएं। अकेले आने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक