गरबा में अभी तो पार्टी शुरू ही हुई थी और मच गया बवाल, आयोजक हाथ जोड़ते फिरे
पूरे देश में नवरात्रि को लेकर उत्साह है। इस मौके पर कई जगहों पर गरबा का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन एक गरबा में एक महिला ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसके कारण आयोजकों को माफी मांगनी पड़ी।
इन दिनों पूरे देश में नवरात्रि को लेकर जबरदस्त उत्साह है। लोग मां दुर्गा की पूजा-अर्चना में लगे हैं, लेकिन कुछ जगहों से ऐसी खबरें भी आ रही हैं, जहां लोग अश्लील गानों पर डांस करते नजर आ रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है।
दरअसल, एक गरबा कार्यक्रम से 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' गाने पर डांस करती एक महिला का वीडियो सामने आया है। हिंदू जागरण मंच ने इसे अश्लील और फूहड़ बताते हुए इस पर आपत्ति जताई है। हालांकि विवाद बढ़ता देख गरबा का आयोजन करने वाले व्यक्ति ने माफी मांग ली है।
कहां का है मामला?
यह पूरा मामला उज्जैन के श्री माधव क्लब का है। क्लब के मैनेजर महेश प्रसाद तिवारी ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमे वो मांफी मांगते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं पूरे हिंदू समुदाय से माफी मांगता हूं। हमारे कार्यक्रम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। मैं पूरे हिंदू समुदाय और हिंदू संगठनों से माफी मांगता हूं।
श्री माधव क्लब हर साल नवरात्रि पर गरबा का आयोजन करता है। दो दिन पहले एक वीडियो सामने आया था। इसमें एक महिला बॉलीवुड गाने 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' पर डांस करती नजर आ रही है। इसी पर बवाल मच गया।
हिंदू जागरण मंच ने इसे अश्लील बताकर विरोध जताया था। हिंदू जागरण मंच के रीतेश माहेश्वरी, अर्जुन सिंह भदौरिया ने क्लब पहुंचकर आपत्ति जताई थी। विरोध पर पुलिस भी पहुंची थी। मंच के पदाधिकारियों ने गरबा आयोजक को नवरात्रि में इस तरह के आयोजन आगे से नहीं कराने की चेतावनी दी थी।